दोस्तों हमे हम सीखेंगे Image Ko Text me Convert kaise karen, की Scanned PDF file ko Text me kaise badle, Photo Se Hindi handwriting Kaise Copy kare अगर आपके भी यही सवाल तो आज आपकी इस Problem में बहुत ही आसान तरीके से हल कर दूंगा।
आज के इस आर्टिकल में आपको Hindi, English और handwriting से लिखे हुए Photo, Se Text Kaise Nikale के बारे में जानकारी दूंगा जिसे हम दो तरीके से सीखेंगे।
दोस्तों सरकारी office में ज्यादतर काम कागजो का होता है। इस कारण सभी को हमे टाइप करना पड़ता है जिसमे समय भी लगता है और माथापची ज्यादा होती है इस। जबकि इस काम को आप बहुत आसानी से कर सकते है।
दोस्तों मैं खुद ये काम करता हूँ और लगभग किसी भी में भी टाइपिंग नहीं करता हूँ। बल्कि सभी image to Text extract करके पेस्ट कर देता हूँ। अगर आपकी टाइपिंग अच्छी है तो आप इस से ही काम चलाये।
अगर टाइपिंग अच्छी नहीं है तो इसे कम ही काम में लीजिये क्यूंकि फिर आपकी टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ेगी इसलिए जरूरत पड़ने पर ही इसका उपयोग करें। यहाँ पर में आपको Google से और Website से Jpg Picture से टेक्स्ट को Convert करना बताऊंगा।
Image से Text कैसे निकालें
दोस्तों यहाँ में आपको ६० तरीके बताऊंगा एक Google और Website से Google की सर्विस कितनी बेहतर है ये तो आप जानते ही है। इसकी खास बात ये है की इसमें आप hindi और english दोनों भाषा में कर सकते है। Google आपको image से 100 सटीक हिंदी और english शब्द निकाल कर देता है।
अगर photo थोड़ी कम quality की हो तो भी चलेगा मगर जहाँ तक हो सकें अच्छी Quality की image, picture, jpg photo upload करें।
वैसे Google कम quality में अच्छे से word को Convert कर देता है मगर हमारी तरफ से कोई कमी नहीं रहनी चाहिए तो चलिए बिना समय शुरू करते है हमारा आज का आर्टिकल Picture Se Text Convert kaise Karen
ये भी पढ़े
PPT को Video में Convert कैसे करें (make a ppt into a video)
Picture को Word में Convert करने के 4 तरीके
दोस्तों इस आर्टिकल में Software और Without Software यानि बिना किसी App और software के फोटो को टेक्स्ट में कैसे बदलें के बारे में बताऊंगा और सबसे बड़ी बात इसकी गुणवत्ता लगभग 100 प्रतिशत अच्छी रहेगी इन्हें download करने का लिंक भी आपको मिल जायेगा।
- Microsoft office Android App :- English
- Google Drive :- Hindi And English
- Website:- Only English
- Google Translate App
- JPG to Word
- Extract Word Without Software On PC
Micrsoft office से Scan किये हुए Image को Word में कैसे बदले
दोस्तों इसके लिए आपको Playstore से Microsoft office download करना होगा। यहाँ से आप केवल photo से english language को ही निकाल सकते है क्योंकि ms office ने हिंदी के शब्दों को Convert करने की कोई सुविधा नहीं दी है मगर इसके मैं गारंटी लेता हूँ की इसमें 100 प्रतिशत correct word Extract होंगे। गलती होने के चांस बहुत ही कम होंगे। बस एक बार आप नजर जरुर Check जरुर कर लें तो चलिए शुरू करते है।
Step:1 Insatall Microsoft office Apk
तो दोस्तों सबसे पहले Microsoft office को मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करें। इनस्टॉल करने के बाद इसका पूरा सेटअप कर ले इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा। यहाँ आपको निचे + प्लस के icon पर क्लिक कर देना है।
प्लस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ option खुलेंगे यहाँ आपको Creat के निचे Word पर क्लिक कर देना है। अब एक बॉक्स खुलेगा यहाँ आपको सबसे पहले Scan Text पर क्लिक कर देना है।
Scan Text करते ही आपका कैमरा खुल जायेगा अगर आप किसी paper, book या किसी कागज के text extract करना चाहते है तो camera से document को स्कैन करें। अगर image, photo, wallpaper मोबाइल में save है तो निचे photo गैलरी से select करें और next के arrow पर क्लिक करें।
अगले पेज में आपको कुछ नहीं करना है यहाँ आपके द्वारा select की गयी image ओपन होगी। आपको simply Done पर क्लिक कर देना है।
Done पर click करने के बाद Processing start हो जाएगी। इसके बाद Ms Word Document file ओपन होगी इसमें आपकी image के सभी Text आपको word में convert किये हुए मिल जायेगे। यहाँ से आप इसे edit या copy करके past कर सकते है।
Microsoft office:- Download
तो दोस्तों इस तरह से आप document को text में convert कर सकते है। अब आपको ये तरीका तो पता चल गया। अब अगला तरीका जानते कि किसी भी photo, picture से हिंदी भाषा के शब्द कैसे निकाले।
Google Drive पर Image से Hindi handwriting को Online Copy कैसे करें
दोस्तों ये तरीका computer और मोबाइल में भी काम करेगा मगर मोबाइल में करने के लिए आपको chrome को Desktop version में करना होगा इसके लिए chrome के right साइड में 3 बिंदु पर क्लिक करे और निचे डेस्कटॉप version पर क्लिक करे।
दोस्तों सबसे पहला काम आपको ये करना है की अपनी gmail id को login कर लेना है फिर Google में search करना है Google Drive या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करे https://drive.google.com/ आप Google drive के account में login हो जायेंगे।
अब यहाँ आपके सामने इस तरह का पेज open होगा यहाँ पर आपको लेफ्ट साइड उपर कोने में प्लस + के icon पर क्लिक करना है। अब याह कुछ option आयेंगे इसमें आपको File Upload पर click करना है।
यहाँ पर आपको hindi या english जिस image को text में बदलना चाहते है तो उस इमेज को select करें। फ़िलहाल में यहाँ हिंदी text वाली image को select करने के बाद ओपन पर क्लिक करें।
जब आपकी image अपलोड हो जाएगी इसके बाद आपको Recent पर क्लिक करना है। यहाँ आपके द्वारा upload की गयी photo दिखाई देगी।
अब इसे photo पर आपको अपने mouse से right करना है। mouse से right करने के बाद कुछ option खुलेगे इसमें आपको सबसे उपर Open with पर click करना है
अब एक बॉक्स खुलेगा यहाँ आपको Google Doc पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको कुछ देर इंतजार करना है।जैसे ही Google Doc की file खुलेगी आपकी image के सभी text word convert हो जायेगे। इसके बाद आप Image से text copy कर सकते है और इसे किसी भी नोटपैड या MS office की word file में past कर सकते है।
दोस्तों ये तो थी जानकारी Online image से text copy करने की मगर एक जानकारी आपको बता दूँ आप केवल Google drive से ही image से hindi और english text निकाल सकते है।
अगर आप अन्य website से image से हिंदी के शब्द extract करने की कोशिश करेंगे तो नहीं होगा क्योंकि अधिकतर वेबसाइट हिंदी शब्दों को सपोर्ट नहीं करती है और जो करती है वो भी शतप्रतिशत ठीक से हिंदी टेक्स्ट को कन्वर्ट नहीं करती है इसलिए गूगल ड्राइव से बेहतर और कोई नहीं है।
अब हम जानेगे की किसी website से image से text convert कैसे करें। यहाँ आप केवल image से english text को ही convert कर सकते है ये हिंदी को सपोर्ट नहीं करता है लेकिन english की accuracy बहुत शानदार है तो चलिए इसे भी सीख लेते है।
Website से Word Extract कैसे करें
दोस्तों अब OCR karne wali website का उपयोग करेंगे। english को photo से export कर के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करें।
- Go To onlineocr.net
- Click Select File
- Click Convert
- Download Doc File
तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी photo से word को निकाल सकते है। हिंदी के लिए आप गूगल का प्रयोग करे और इंग्लिश के लिए वेबसाइट का बाकि आप अपनी इच्छा अनुसार कर सकते है।
PC से बिना Software के Image से Text कैसे निकाले
दोस्तों photo के शब्दों को कॉपी करने के लिए आपको computer में किसी थर्ड पार्टी software Install की जरूरत नहीं है। आपके Ms office से आप text extract कर सकते है।
दोस्तोंcomputer में जो भी window हो चाहे window 7, window 8, window 10 इन सब में search बार जरुर होता है। आपको अपने pc का सर्चबार खोलना है उसमे सर्च करना है। OneNote इस app को ओपन करने के बाद निचे दी गये स्टेप फॉलो करना है जो इस प्रकार है।
- Window key + R Search Type OneNotes
- OPEN OneNote APPLICATION
- Click Insert
- Click Screen Clipping
- Select Boder area
- Right click your mouse
- Copy Text
Jpg to Text Convertor
दोस्तों ये भी बहुत शानदार software है और ये बिलकुल free है। इसे आप offline use कर सकते है। यह trial version है। इसे डाउनलोड करने के लिए गूगल में सर्च करें jpg to word converter software free download किसी भी वेबसाइट को ओपन करके इसे Download कर सकते है। इसे ओपन करने पर इन स्टेप को फॉलो करें।
- Click Open
- Select english word image
- Select output file
- check mark Word (Doc)
- Click save file
- Click i don’t want to register Take me back to the software
Google Translate से Jpg photo को Word में कैसे करें
दोस्तों सबसे पहले playstore से Google translate इनस्टॉल कर लेना है। अब इसे आपको ओपन करना है। ओपन करने के बाद निचे दिए step को फॉलो करना है जो इस प्रकार है।
- Open Google Translate
- Click Cemera
- Click Scan and Import
- Select All
- Click Arrow
- Export your Hindi and English Language
Google Translate Download
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको मेरा आर्टिकल Image Se Text Convert kaise karen आपको जरुर पसंद आया होगा। अगर पसंद आये तो हमे कमेंट करके जरुर बताये और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे दो मिलते है अगले आर्टिकल में धन्यवाद
इन्हें भी पढ़े