pc में windows 10 पर apps को कैसे uninstall या delete करें ?

laptop Windows 10 Apps Uninstall कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में। आज इस पोस्ट हम आपको बताएँगे कि pc में windows 10 पर apps को कैसे uninstall या delete करें ?

दोस्तों यदि आपके कंप्यूटर में बहुत सारे Software Install किया हुए हैं, मगर अब आप उन्हें Delete करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको Window 10 apps uninstall kaise karen की पूरी जानकारी देंगे।

दोस्तों यदि आपने कंप्यूटर में बहुत सारें एप इनस्टॉल किया हुए, मगर अब उनका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं या वो आपके काम नहीं आते हैं तो आप उन्हें आसानी से हटा सकते हैं।

यदि आपका भी computer या Laptop बहुत धीरे चलता हैं तो हो सकता हैं आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में काफी सारे सॉफ्टवेर इनस्टॉल किये हुए हैं, जिस वजह से वह धीरे काम कर रहा हैं।

अगर आपका कंप्यूटर धीरे चलता हैं तो अपने कंप्यूटर से बेवजह की एप हटा करके इस प्रोबेल्म को सोल्वे कर सकते हैं। यदि आपको नहीं पता हैं कि विंडो 10 में एप्लीकेशन कैसे हटायें तो इस पोस्ट में आपको बहुत ही आसान तरीके से  Windows 10 par Apps ko Kaise Uninstall Karen बताएँगे।

Computer /Laptop में Window Install कैसे करें (how to install windows 10, 8, 7


Windows 10 पर Apps को कैसे Uninstall करें ?


दोस्तों यहां पर हम विंडो टेन में एप अनइनस्टॉल करने के तीन आसान तरीके बताएंगे, इसमें से आपको जो पसंद आए उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।


Start Menu से कैसे Uninstall करें ?


दोस्त विंडो टेन में किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने का यह सबसे आसान तरीका है। इसमें आपको केवल नीचे बताई गई स्टेप्स को को फॉलो करना है।

start button

  • अपने कंप्यूटर की लेफ्ट साइड में दिए Window iconविंडो पर क्लिक करें या अपने माउस में Ctrl और Alt के बिच में दिए हुए Window iconStart बटन को दबाएँ।
  • Start बटन को दबाने के बाद आपको सभी एप दिखाई देगी।
  • जिस भी ऐप को इंस्टॉल करना चाहते हैं, उस एप पर माउस से राईट क्लिक करें।
  • अब आपको Uninstall का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें। आपकी ऐप कंप्यूटर से अनइनस्टॉल हो जाएगी।

Laptop, Computer की Ram कितनी है कैसे Check करें (Computer Ram Check )


Settings page से Uninstall कैसे करें ?


पहला तरीका

  • सबसे पहले स्टार्ट बटन के पास बने सर्च बार search icon पर क्लिक करें।
  • अब सर्च बार में टाइप करें Apps & features
  • अब रिजल्ट में आये Apps & features पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कंप्यूटर के install App पेज में आ जायेंगे।
  • यहाँ आपको सभी एप दिखाई देगी। जिस भी ऐप को हटाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Uninstall का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, यदि दोबारा से Uninstall का विकल्प आता हैं तो उस पर क्लिक करें नहीं तो  एक बॉक्स खुलेगा Yes पर क्लिक करें।
  • आपकी एप कंप्यूटर या लैपटॉप से Remove हो जायेगी।

दूसरा तरीका

  • Select Start , then select Settings  > Apps Apps & features.
  • Select the app you want to remove, and then select Uninstall.

Control Panel से programs Uninstall कैसे करें ?


  • सबसे पहले search box में type करें Control Panel
  • इसके बाद लेफ्ट साइड में results में आये Control Panel पर क्लिक करें।
  • अब Program, Uninstall a Program पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कंप्यूटर में इनस्टॉल सभी software की list आ जायेगी।
  • अब यहाँ जिस भी software को Remove करना चाहते हैं, उस पर माउस से left क्लिक करें फिर right क्लिक करें। आपको Uninstall का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • इनस्टॉल किया हुआ एप या सॉफ्टवेर डिलीट हो जाएगा।

Phone से Laptop /Computer कैसे Conntect करें (Laptop Connect To Phone)


Desktop से Programms Apps कैसे हटायें ?


  • डेस्कटॉप में जिस एप को हटाना चाहते हैं, उस पर राईट क्लिक करें।
  • इसके बाद open file location पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको बहुत सारी फाइल दिखाई देगी। इसमें आपको uninst नाम से फाइल मिलेगी, उस पर क्लिक करें। आपकी एप लैपटॉप या pc से डिलीट हो जायेगी।

तो दोस्तों इस तरह से आप कई तरह से आसानी से किसी भी डेस्कटॉप और लैपटॉप से एप हटायें।


आज क्या सीखा


दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको 5 तरीके से Windows 10 me Apps Kaise Hatayen, WIndows से App कैसे Remove/ Delete / करें के बारें में बताया। मुझे आशा हैं कि अपने कंप्यूटर से एप अब तक हटा भी दी होगी।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट pc में windows 10 पर apps को कैसे uninstall या delete करें ? जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment