Instagram पर Post करें – Instagram Me Post Kaise kare

Instagram पर कैसे Post करें (How to Post on Instagram)

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि Instagram पर Post करें – Instagram Me Post Kaise kare

यदि आपने भी इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट मगर आपको नहीं पता हैं कि Post में Music कैसे Add करें तो ये इसके लिए नीचे दी हुई पोस्ट को जरुर पढ़ें

Instagram Post /Story में Music Song /Link कैसे जोड़ें 

इंस्टाग्राम सबसे पोपुलर प्लेटफार्म बन चूका हैं। यहाँ आप Reel, Story और photo में म्यूजिक लगाकर Post कर सकते हैं। जिन्हें अन्य यूजर देख सकते हैं अगर Reel, Story और photo उन्हें पसंद आती हैं तो वे आपको follow करते हैं।

आप अपनी पोस्ट से सभी को इम्प्रेस करने में सफल होते हैं तो अधिक follower जोड़कर आप इंस्टाग्राम को मोनेटाइज करके अच्छा खासा पैसे भी कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना बेहद आसान हैं मगर इस प्लेटफार्म पर नये होने के कारण लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती हैं। मगर आज इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आसानी से पता चल जायेगा कि कैसे Post करें। 


how to post on instagram


दोस्तों इंस्टाग्राम पर पोस्ट photo, story और Reel के माध्यम से की जाती हैं। जहाँ आपको ऑनलाइन एडिटर मिलता हैं। इसकी मदद से आप फोटो, स्टोरी, रील में म्यूजिक लगाने के आलावा कई तरह के इफ़ेक्ट डाल सकते हैं जो आपकी पोस्ट को बेहद लाजवाब बना देती हैं तो चलिए बिना समय गंवाएं जानते Post kaise bheje


इंस्टाग्राम पर फोटो और विडियो कैसे पोस्ट करें


दोस्तों एक या Multiple फोटो को पोस्ट करने के लिए नीचे दिये स्टेप को फॉलो करें।

click upload icon

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम एप को ओपन करें।
  • इसके बाद नीचे दिए upload icon प्लस के आइकॉन पर क्लिक करें।

add photo and video in post

  • अब Post के सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब यदि आपको केवल एक फोटो या विडियो को पोस्ट करना हैं तो किसी भी फोटो या विडियो पर एक बार क्लिक करें और -> उपर दिए तीर के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • यदि एक से ज्यादा फोटो या विडियो को पोस्ट करना हैं तो किसी भी फोटो या विडियो पर अपनी ऊँगली को दबाएँ रखें।
  • इसके बाद बाकि फोटो या विडियो पर क्लिक करने का आप्शन आ जाएगा। जिसकी मदद से आप अन्य फोटो और विडियो को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद तीर के आइकॉन पर क्लिक करें।

fill detail in post

  • तीर के निशान पर क्लिक करने के बाद अगली विंडो में फोटो और विडियो में इफ़ेक्ट डालें। इसके बाद तीर के निशान पर क्लिक करें।
  • अगली विंडो में Caption में पोस्ट का नाम डालें फिर Tag People में आप लोगों को टैग करें।
  • आप अगर चाहते हैं कि आपकी पोस्ट को like, comment और Share नहीं करें तो Advanced Setting में  जाकर इसकी सेटिंग करें।

post publish

  • ये सभी करने के बाद उपर दिए तीर के आइकॉन पर क्लिक करें। आपकी पोस्टUpload होकर publish जायेगी।

तो दोस्तों इस तरह से आप इन्स्ताग्राम पर फोटो और विडियो की पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं। ये पोस्ट आपके follower के होम पेज और फीड में भी दिखाई देगी। चलिए अब जानते हैं Reel और Story Post कैसे करें।

Private Instagram Account कैसे करें (how to private account)


Instagram par story kaise dale


इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

click upload icon

  • सबसे पहले App open करें।
  • इसके बाद नीचे + button पर क्लिक करे।

select story

  • अब एक new window open हो जायगी , यहाँ आपको bottom में story पर टैप करना हैं।
  • अब आपके सामने left side में Aa, Layout और boomerang का option नज़र आ रहा होगा।
  • layout के माध्यम से आप अपनी story का layout decide कर सकते हो और boomerang की मदद आप effects डाल सकते हो।

edit story

  • सबसे पहले Aa पर करें और अपनी story को type करने के बाद Next करें।
  • यहाँ आप अपनी स्टोरी के टेक्स्ट को बदलना चाहते हैं या स्टोरी में अलग अलग इफ़ेक्ट जैसे: स्टीकर और कलर डालना चाहते हैं तो उपर आप्शन से कर सकते हैं।
  • आप अपनी story को close friends को या किसी विशेष व्यक्ति को भी शेयर कर सकते है।
  • Finally आपकी स्टोरी बनकर तैयार हैं। इसे भेजने के लिए बस left side के bottom में your stories पर क्लिक करे।
  • बधाई हो आपकी story  इंस्टाग्राम और Facebook दोनों पर एक साथ शेयर हो चुकी है।

 Reel post कैसे करें


 रील पोस्ट करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम एप को ओपन करें ।
  • इसके बाद नीचे दिए upload icon अपलोड के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब Reel के विकल्प पर टैप करें।
  • अब लेफ्ट साइड में आपको कुछ आप्शन दिखाई दे रहें होंगे, इनसे अपनी रील को एडिट करें।
  • अगर आप फोटो या पहले से बने विडियो की रील create करना चाहते हैं तो नीचे लेफ्ट साइड कोने में बने + के आइकॉन पर क्लिक करें और फोटो या विडियो को सेलेक्ट करें।
  • सब कुछ करने के बाद Next पर क्लिक करें।
  • अगली विंडो में आपको उपर Aa, स्टीकर और effect के आइकॉन दिखाई दे रहे होंगे। इन पर क्लिक करके आप text  एडिट कर सकते हैं, स्टीकर लगा सकते हैं और अलग अलग इफ़ेक्ट लगा सकते हैं।
  • सब कुछ सेटअप करने के बाद Next पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Tag डालें और Share करें आपकी रील पब्लिश हो चुकी हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप खुबसूरत एडिटिंग करके रील पोस्ट कर सकते हैं और अपने follower को इम्प्रेस कर सकते हैं, जो आपके ज्यादा से ज्यादा follower बढ़ाने में मदद करेंगे।


आज क्या सीखा


आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा कि इंस्टाग्राम पर रील, स्टोरी, फोटो कैसे पोस्ट करें इसके साथ ही हमने ये भी सीखा की किसी भी पोस्ट में इफ़ेक्ट डालने के लिए क्या क्या विकल्प मिलते हैं

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Instagram पर कैसे Post करें (How to Post on Instagram) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment