iphone से Android पर Photo कैसे Share करें – image send

iphone से Android पर Photo Share कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि iphone से Android पर Photo कैसे Share करें – image send

एप्पल दुनिया की नंबर वन कम्पनी हैं।  एप्पल का फ़ोन सबसे महंगा होने के साथ इसकी सुरक्षा सबसे बेहतर हैं। इसी वजह से इस में किसी भी थर्ड पार्टी एप को मन मर्ज़ी के मुताबिक इनस्टॉल नहीं किया जा सकता हैं।

यदि आप अपने एप्पल फोन की picture को एंड्राइड में भेजना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको एप्पल से स्मार्ट पर फोटो कैसे शेयर करें के चार बेहद आसान तरीके बताएँगे।  जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी pic को transfer कर सकते हैं।  

जैसा की हम सभी जानते हैं आईफोन से किसी भी डाटा को सीधे स्मार्ट फोन पर नहीं भेज सकते हैं क्योंकि दोनों अलग प्लाफोर्म हैं साथ ही सुरक्षा के कारणों से भी आनुमति नहीं हैं इसी वजह से एप्पल का फोन का डाटा आसानी से transfer नहीं किया जा सकता हैं।  

हमारे ब्लॉग पर आपको एंड्राइड से एप्पल में कांटेक्ट पिक्चर, व्हात्सप्प और डाटा ट्रान्सफर करनी जैसी कई महत्वपूर्ण पोस्ट मिल जायेगी। उन्हें भी आप जरुर पढ़ें ।

अगर आपके आईफोन में काफी सारी pic हैं।, जिसे एंड्राइड में सेंड करना चाहते है तो इस पोस्ट में बताई Tips और Tricks को इस्तेमाल करके आप picture आसानी से एंड्राइड मोबाइल में भेज पायेंगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं  iphone se Android Par Photo kaise Share karen

iphone Reset कैसे करें  (How To Reset apple  in Hindi)


iphone से Android पर Photo कैसे Share करें


यहाँ पर आपको बेहद आसान तरीका बताएँगे जो आपको जरुर पसंद इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने कि जरूरत नहीं हैं तो चलिए जानते हैं।

Google से Photo कैसे भेजें


पहला चरण

  • सबसे पहले फोन की गैलरी में जाएँ।
  • इसके बाद सभी फोटो को सेलेक्ट करें और शेयर करें।
  • अब गूगल फोटो एप पर क्लिक करें साथ ही इन्टरनेट डाटा चालू रखें।
  • आपकी सभी पिक्चर गूगल में अपलोड हो जायेगी।

दूसरा चरण 

  • सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन में गूगल फोटो एप को ओपन करें।
  • अगर आपके मोबाइल में ये एप नहीं हैं तो प्ले स्टोर से इनस्टॉल करें और सेटअप करें।
  • इसके बाद एंड्राइड डिवाइस में उसी जीमेल आईडी को लॉग इन करें, जिस आईडी में अपने इमेज को अपलोड किया हैं।
  • google photo app को ओपन करने के बाद उपर राईट साइड में प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और ड्राप डाउन पर क्लिक करें और Add account करके जीमेल आईडी को login करें।
  • अगर पहले से लॉग इन की हुई हैं तो उस जीमेल आईडी को सेलेक्ट करें, जिसमे अपने picture को अपलोड किया हैं।
  • आईडी सेलेक्ट करने के बाद आपको सभी इमेज दिखाई देगी। अब इमेज पर क्लिक करके और डाउनलोड पर क्लिक करें आपकी पिक्चर डिवाइस में सेव हो जायेगी।

Android से iPhone में contacts कैसे Transfer करें


Google Drive में picture Send कैसे करें


पहला चरण 

  • सबसे पहले अपने एप्पल फोन के फाइल मेनेजर को खोलें।
  • इसके बाद उस फोल्डर में जाएँ, जिसमे आपकी पिक्चर हैं।
  • अब सभी पिक्चर को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद More या दिए गई आप्शन पर क्लिक करें आपको Compress या zip file का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें और Zip फाइल बनायें।
  • Zip फाइल को कोई भी नाम दें ताकि ढूढने में आसानी रहें।
  • इसके बाद फोन में गूगल ड्राइव को खोलें।
  • अब नीचे दिए + पर क्लिक करें और Upload पर जाएँ।
  • इसके बाद 3 लाइन पर क्लिक करें और Device के Storage में जाकर photo की zip फाइल को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Zip file पर क्लिक करके Attached करें।  आपकी zip फाइल अपलोड होना चालू हो जायेगी।

नोट : दोस्तों zip file अपलोड होने आप तीन लाइन पर क्लिक करके copy Link पर क्लिक करें और इस लिंक  whatsapp पर शेयर भी कर सकते हैं।  इस लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट zip file डाउनलोड कर पायेंगे।  इसके बाद आपको gmail आईडी को फ़ोन में login करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।  

दूसरा चरण

  • सबसे पहले अपना एंड्राइड फ़ोन हाथ में ले।
  • इसके बाद गूगल ड्राइव को खोलें।
  • अब यहाँ आपको अपलोड की हुई ज़िप फाइल मिलेगी, इस डाउनलोड करने के लिए तीन बिंदु पर क्लिक करें।
  • अब एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको Download पर क्लिक करना हैं।  zip फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  • अब इस zip file को extract कर लें।  अगर extract करना नहीं आता हैं नीचे बताई पोस्ट को पढ़ें।

android में zip file कैसे open करें (how to open zip file in android in hindi)

zip file extract कैसे करें (how to extract zip file)

  • फाइल extract करने के बाद एक फोल्डर बनेगा, जिसमें आपको सभी तस्वीर दिखाई देगी।

iphone me Whatsapp se android par photo kaise bheje


  • सबसे पहले अपने आईफोन में व्हात्सप्प एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • इसके बाद अपने नंबर के चैट बॉक्स में जाएँ।
  • अब मेसेज टाइप करने के पास बने attachment अटैचमेंट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फोटो पर क्लिक करें या डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें।
  • अब अपनी सभी फोटो को select करें और send कर दें।
  • इसके बाद आपके एंड्राइड के व्हात्सप्प पर सभी फोटो आ जाएगी जो गैलरी में सेव हो जायेगी।

तो दोस्तों इस तरह से आप एप्पल से एंड्राइड में सभी पिक्चर शेयर कर सकते हैं। ये सबसे आसान तरीका हैं।  आप without third part app को install किये कर सकते हैं।

Android से iphone में Data कैसे Transfer करें 


conclusion


दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि एप्पल से एंड्राइड पर पिक्चर कैसे डालें, iphone से Android पर Photo कैसे Share करें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट iphone से Android पर Photo कैसे Share करें ( how to share photo from iphone to android) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment