नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग में और आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि मेरा Email id क्या है – mera gmail address kya hain (what is my email account)
आज के समय में ईमेल अकाउंट होना बहुत जरुरी हो गया हैं क्योंकि इसकी जरूरत हमे सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन होने वाले कामों में पड़ती रहती हैं।
शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसके पास खुद की कोई मेल नहीं हो क्योंकि एंड्राइड फोन के सभी फीचर का इस्तेमाल करने के लिए गूगल अकाउंट का होना जरुरी हैं इसलिए आज ये हमारे जीवन का हिस्सा बन चूका हैं।
फोन में एक बार अकाउंट लॉग इन होने के बाद हम उसे दोबारा नहीं देखते हैं, जिससे उसे कुछ समय बाद भूल जाते हैं, ऐसे में हमे जब ईमेल एड्रेस की जरूरत पड़ती हैं तो हमे याद आता हैं कि आईडी भूल गये हैं। अब सबसे बड़ा सवाल कि phone me meri email kahan per hain
मेरी Email id क्या है
कई लोग जीमेल आईडी भूल जाते हैं तो meri google id batao सर्च करते हैं लेकिन आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं हैं। आपको यहाँ एक से ज्यादा तरीके बताएँगे की खुद की ईमेल आईडी कैसे निकालें तो चलिए शुरू करते हैं।
पहला तरीका
- सबसे पहले अपने मोबाइल की स्क्रीन में App को ओपन करें।
- अब राईट साइड में उपर कोने में बनी गोलकार प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब यहाँ आप अपने नाम के नीचे ईमेल आईडी देख सकते हैं।
दूसरा तरीका
- सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएँ।
- इसके बाद पेज स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएँ, यहाँ आपको Google पर क्लिक करना हैं।
- अगली स्क्रीन में आपको google account यानि gmail id दिखाई देगी।
तीसरा तरीका
- क्रोम ब्राउज़र खोलें और कोने में बनी तीन बिंदु पर क्लिक करें।
- इसके बाद Setting पर क्लिक करें।
- अब आपको यहाँ ईमेल आईडी मिल जाएगी।
चौथा तरीका
अगर आपकी gmail id kho gyi या आप bhul gye हैं तो आप mobile phone number से भी इसका पता लगा सकते हैं इसके लिए Phone Number से Gmail id का Address कैसे पता करें ? को पढ़ें। इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी साथ ही आपको ये भी पता चल जाएगा की आपके एक फोन नंबर से कितनी आईडी बनी हुई हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसन तरीके से जाना की अपनी गूगल की ईमेल आईडी कैसे देखें, मेरा गूगल अकाउंट कहाँ हैं, जीमेल आईडी कैसे जाने।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट मेरी Email id क्या है – mera gmail address kya hain जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें