नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आपको Whatsapp पर किसने हमें Block किया इसका कैसे पता करें (how to)
दोस्तों व्हात्सप्प पर हम किसी ना किसी व्यक्ति को ब्लॉक करते रहते हैं, इसमें अधिकतर UNKONW नंबर होते हैं जो नौकरी या किसी और कार्य के लिए मेसेज करते हैं। ऐसे में हम उन contact को ब्लॉक कर देते हैं ताकि वे दोबारा मेसेज नहीं कर पायें।
जिस भी कांटेक्ट को हम स्पैम करते है उन्हें setting में जाकर black list में देख सकते हैं कि हमने किन किन नंबर को ब्लैक लिस्ट किया हैं। मगर यदि कोई हमे ब्लॉक कर देता हैं तो फिर इसका पता कैसे लगायें ये सभी के लिए परेशानी बन जाती हैं।
अगर आपके पास काफी सारे कांटेक्ट हैं मगर उनमे से किसने आपको ब्लॉक किया है या नहीं पता लगा पा रहे हैं तो इसे पोस्ट में हम आपको बताएँगे की apko whatsapp par kisne block kiya kaise pata kare
Whatsapp पर किसने Block किया कैसे पता करें ?
दोस्तों सभी सोशल मीडिया नेटवर्क में ब्लॉकिंग का फीचर होता हैं मगर इनमे से किसी में भी हम ये पता नहीं लगा सकते हैं कि किसने हमे ब्लॉक किया हैं मगर कुछ आईडिया लगाकर हम इसे कन्फर्म कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं क्या वो तरीके हैं।
अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो इसका पता ऐसे लगाएँ
- आपको जिसने भी ब्लॉक किया हैं वो आपको online नहीं दिखाई देगा साथ ही आपको उसका लास्ट सीन भी नहीं दिखाई देगा।
- आप उस कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल फोटो नहीं देख पायेंग साथ ही चेंज की हुई पिक्चर भी नहीं देख पायेंगे।
- जिस कॉन्टैक्ट ने आपको ब्लॉक किया है उसे मैसेज करने पर एक चेकमार्क आएगा लेकिन दूसरा चेकमार्क कभी नहीं दिखाई देगा।
- आपको सिर्फ़ वाही मैसेजेस दिखेंगे जो आपको ब्लॉक किए जाने से पहले चैट में भेजे गए थे, लेकिन आप नए मैसेजेस सेंड नहीं कर पाएंगे।
- आप उसे विडियो कॉल और वौइस् कॉल भी नहीं कर पायेंगे।
अगर आपको किसी कॉन्टैक्ट के लिए ऊपर बताए गए सभी इंडिकेटर दिखते हैं, तो हो सकता है कि उस यूज़र ने आपको ब्लॉक कर दिया हो, व्हात्सप्प कुछ कारण की वजह से ऐसा रखा हैं ताकि ताकि जब आप किसी को ब्लॉक करें, तो उन्हें पता न चल सके. यही कारण है कि ब्लॉक करने पर पता नहीं चलता हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने बहुत ही आसान तरीके से जाना कि आपको Whatsapp पर किसने Block किया इसका कैसे पता करें।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट आपको Whatsapp पर किसने Block किया इसका कैसे पता करें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें
- Linkedin पर किसी को कैसे Block करते हैं आसानी से
- Whatsapp पर आने वाली voice Calls को Block या बंद कैसे करें
- Reliance Jio, Airtel, BSNL, Idea, Vodafone (Vi), Sim को Block कैसे करे