Private Kiye hua Instagram Account Kaise Dekhe नमस्ते दोस्तों है स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर आज हम जानेंगे Private Instagram View Kaise Karen in hindi
Facebook के बाद इन्स्ताग्राम दूसरा Social Platform है। आज के समय में Reel और story को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इसी वजह से लोग Facebook से ज्यादा इस पर account बना रहे है।
Instgram में Reel और story को edit करने के लिए कई फीचर दिया गए है जो लोगो को अपनी और आकर्षित करता है। यही वजह की लोग इन्स्ताग्राम में ज्यादा रूचि ले रहे है।
दोस्तों अगर आप भी इंस्टाग्राम यूज करते हैं और आप बिना फ्रेंड लिस्ट में अब जुड़े किसी प्राइवेट अकाउंट को देखना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए क्योंकि हम आपको कुछ ऐसी Tricks बताएंगे जिसकी सहायता से आप किसी भी अकाउंट की प्रोफाइल फोटो या Followers का पता लगा सकते है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं इंस्टाग्राम पॉपुलर सोशल ऐप है। आज करोड़ों यूजर इसका उपयोग करते हैं इसीलिए इसे छुपा कर रखने के लिए जो सिक्योरिटी दी है वो बहुत ही मजबूत है।
कई फीमेल और मेल यूजर Profile photo, Follower, video, Reels और Story केवल अपने Friend List में जुड़े लोगो तक ही सीमित रखना चाहते है। जिसके लिए वे अपना अकाउंट प्राइवेट कर लेते है जो Add किये हुए Friend के आलावा कोई और नहीं देख सकता है।
आपको इस बारें में जानकारी नहीं तो आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको भी पता चल जायेगा कि Private Instagram dekhne ka tarika क्या हैं।
Private Instagram कैसे देखें
प्राइवेट किये हुए इंस्टाग्राम को देखने के लिए फ्रेंड लिस्ट में जुड़ना जरुरी होता है। अगर आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली जाए तो आपका काम हो सकता है लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत आती है अगर ऐसा हो ये जरुरी नहीं है तो फिर कौनसा तरीका अपनाया जाएँ।
दोस्तों अगर आपको भी ऐसी परेशानी है तो आज आपकी प्रॉब्लम कुछ हद तक मैं कम कर दूंगा क्योंकि आज मैं आपको कुछ तरीका बताने वाला हूं, जिसकी सहायता से आप हाईड किये हुए प्रोफाइल व्यू कर सकते हैं तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं निजी इंस्टाग्राम प्रोफाइल कैसे देखें।
facebook profile को Lock कैसे करें (how to lock facebook profile)
Private Instagram Profile View कैसे करें
profiles view करने के लिए निचे आपको कुछ Trick बताई जा रही है जिन्हें follow करके आप आसानी से जानकारी निकाल सकते है।
Mehod# 1.
दुसरे नाम से Account बनाये
दोस्तों अगर आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं कर रहा है या आप अपनी पर्सनल ईमेल आईडी इसलिए नहीं दिखाना चाहते है ताकि अगले व्यक्ति को पता चले की आप उसकी story, Photo और Reel देखते है।
इसके लिए आपको किसी दूसरे नाम से अकाउंट बनाये और हो सके तो अपने account को इस तरह से बनाये कि वो आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने को तैयार हो जाए
जैसे प्रोफेशनल प्रोफाइल फोटो, अच्छे स्टेटस या लड़की की आईडी भी बना सकते है जिससे रिक्वेस्ट जल्दी एक्सेप्ट होती है जो सबसे सरल तरीका है इससे आपको सभी फोटो, वीडियो, रील और और स्टोरीज को आसानी से देखने का रास्ता निकाल सकते है।
Instagram Private Account के Followers से जुड़े
पोस्ट स्टोरीज को देखने का यह सबसे बढ़िया तरीका है कि अगर आपका दोस्त या अन्य व्यक्ति उसी अकाउंट को फॉलो कर रहे है। जिसे आप देखना चाहते है तो उनसे संपर्क करें।
उन के माध्यम से प्राइवेट किये हुए अकाउंट के द्वारा अपलोड की गई Reel, Stories, Video और Follower का पता लगा सकते हैं क्योंकि रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेने के बाद उससे जुड़े हुए अन्य सभी फ्रेंड्स के नाम दिखाई देते हैं।
Direct Message कैसे करें
दोस्तों जिस अकाउंट से आप जुड़ना चाहते हैं। यदि उसने कभी आपकी फोटो पर कमेंट किया है तो उसका आप रिप्लाई कीजिए।
जब उनके पास आपकी फोटो और आपका कमेंट जाएगा तो फिर जरूर रिप्लाई करेगा। इसी तरह आप फिर से उनकी कमेंट का जवाब दीजिए। ऐसे करते करते हैं उनसे एक अच्छा रिलेशन बना लीजिए।
इसके बाद आप मौका देखकर चौका मारते हुए उन्हें डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं। जहां से उन्हें आसानी से रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के लिए मना सकते हैं।
Private Account की profile Photo देखने का तरीका
Instagram Account Ko Private Kaise Karen In Hindi
दोस्तों अभी तक हमने जाना कि छुपे हुए इन्स्टा आईडी की प्रोफाइल फोटो वीडियो कैसे देखते हैं और अब हम जानेंगे कि अपना अकाउंट प्राइवेट कैसे बनाएं।
- सबसे पहले instagram app को Install करें या browser में instagram को open करें।
- अपना username और password डालकर लॉगिन करें,जिस आप छुपाना चाहते है।
- लॉगिन करने के बाद सबसे ऊपर प्रोफाइल का icon पर क्लिक कर देना है।
- प्रोफाइल के icon पर क्लिक करने के बाद 3 line वाले icon पर क्लिक कर देना है।
- अब setting पर करना है।
- setting पर क्लिक करने के बाद Privacy पर करे।
- अब Account Privacy के विकल्प को चुने।
- यहाँ आपको private account पर क्लिक करके enable कर देना है।
- बधाई हो आपका खाता प्राइवेट हो गया है।
अगर आप भविष्य में कभी भी अपने अकाउंट को पब्लिक अकाउंट करना चाहते है फिर से वही जाना है और private account पर click करें। आपका अकाउंट पहले की भांति नार्मल हो जाएगा।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट को पढने से हमे पता चला कि Instagram account Private कैसे होता है और कैसे देखते है और क्या क्या तरीके अपना सकते है।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Private Instagram Account कैसे देखें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते है अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़े