Facebook Page में Admin कैसे Add करें

Facebook Page में Admin कैसे कैसे बनायें (how to add admin to facebook page)

फेसबुक पेज में एडमिन कैसे जोड़े नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि Facebook Page में Admin कैसे Add करें 

दोस्तों अगर आपने भी अपना फेसबुक पेज बनाया जिससे काफी लोग जुड़े हुए हैं। मगर आप अकेले उसे संभाल नहीं पा रहें तो आप अपने Employes , Friends , Family Member को अपने Facebook Page को Mange करने के लिए Access दे सकते है।

पेज का एडमिन बनाने पर अगले व्यक्ति को कई अधिकार मिल जाते जिससे वो पेज में कुछ भी बदलाव कर सकता हैं, जिसके बारें में हम बाद में चर्चा करेंगे।

सबसे पहले ये जरुरी हैं कि जिसे भी आप एडमिन बना रहे हैं वो पूरा भरोसेमंद व्यक्ति होना चाहिए। तभी उसे एडमिन बनाने का कदम उठायें अन्यथा हो सकता हैं आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ें।

अगर आपको नहीं पता हैं कि fb page में किसी को admin कैसे बनायें तो बिलकुल भी चिंता नहीं करें। इस पोस्ट में आपको Facebook में Admin कैसे जोड़े के बारें में स्टेप by स्टेप बताएँगे।

Facebook Page का नाम कैसे बदलें (how to change facebook page name)


पेज का Admin क्या क्या कर सकता हैं (rule)


कोई भी व्यक्ति जिसको अपने  एडमिन बनाया हैं वो आपकी तरह अन्य व्यक्ति को भी दूसरों को पेज से एक्सेस दे या हटा सकता हैं। फेसबुक पेज की एक्सेस के साथ, वे लोग पेज के टूल्स और इनसाइट्स का उपयोग कर सकते हैं।

आपके द्वारा एडमिन बनाने पर क्या क्या नियंत्रण व्यक्ति के हाथ में आ जाते हैं। उन सभी को हमने उदहारण के द्वारा आपको बताया हैं।

  • Content: पेज पर मौजूद पोस्ट, स्टोरीज़ और चीजे हटा सकता हैं।
  • Message: के माध्इयम से जवाब दे सकता हैं।
  • Comment: पेज में की हुई कमेंट का जवाब भी दे सकता हैं।
  • Link and Account: लिंक किए गए खातों को ऐड या रिमूव कर सकता हैं, जैसे कि Instagram
  • Ads: विज्ञापन को रोक सकता हैं या हटा सकता हैं।
  • Sites: पेज के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए पेज, पोस्ट और विज्ञापन इनसाइट्स का उपयोग करें।
  • Events: पेज में ईवेंट भेज सकता हैं या हटा सकता हैं।
  • Removal & bans: पेज से लोगों को हटा सकता हैं।

Facebook Page में Admin कैसे Add करें Mobile में


दोस्तों नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करके आसानी से किसी को भी पेज का एडमिन बनाकर पेज को  मैनेज कर सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं।

  • सबसे पहले अपने फेसबुक एप को ओपन करें।
  • इसके बाद अपनी Profile photo पर क्लिक करें और अपने Fb professional Page को Switch करें।
  • इसके बाद आप फेसबुक पेज में लॉग इन हो जायेंगे।
  • अब अपने फेसबुक पेज की प्रोफाइल फोटो क्लिक करें।
  • अब यहाँ कुछ आप्शन आयेंगे, इसमें आपको सबसे नीचे जाना हैं और Setting & Privacy पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपको फिर से Setting के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
  • अगली विंडो में आपको Page Setting पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद New Page Experience के सेक्शन में जाएय जाएँ और Page Access पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको एडमिन दिखाई देंगे अगर आप और एडमिन जोड़ना चाहते हैं तो People with facebook Access के सामने Add New पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको उपर Search box दिखाई देगा, जिसमें आपको उस व्यक्ति का नाम या ईमेल डालना हैं, जिससे आप fb के page का Admin बनाना चाहते हैं।
  • सर्च में डालने के बाद उस व्यक्ति का नाम सर्च रिजल्ट में दिखाई देगा आपको बस उस पर क्लिक करना हैं।
  • अब यदि आप पेज का पूरा एक्सेस देना चाहते हैं तो Allow this person to also have full control के सामने दिए हुए बटन toggle off पर क्लिक करें और फिर Give Access पर क्लिक करें।
  • यदि आप पूरा नियंत्रण नहीं देना चाहते हैं तो कुछ नहीं करें बस Give Access पर क्लिक करें।
  • अब कन्फर्म करने के लिए अगली विंडो में फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड डालेंऔर Confirm पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जिस व्यक्ति को अपने एडमिन बनाया हैं, उसको FB पर एक notification मिलेगा, जिसे उसे ओपन करना हैं।
  • notification ओपन करने पर और Review Invite पर क्लिक करें। इसके बाद Next और फिर Accept करें।
  • इसके बाद वो व्यक्ति उस पेज का एडमिन बन जाएगा।

तो दोस्तों उपर बताई गई स्टेप के माध्यम से आपको पता चल गया होगा कि Facebook Page me kisi ko bhi Admin Kaise Banaye

Facebook Friend List कैसे Hide करें (how to facebook friend list hide)


आज क्या सीखा


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा की Facebook Business Page Account पर Admin कैसे बनाये, फेसबुक पेज में किसी को भी एडमिन कैसे बनाते हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Facebook Page में Admin कैसे Add करें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment