नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज इस पोस्ट में आपको बताएँगे Google Chrome में आने वाले Notifications को कैसे Block करें
अगर आप भी गूगल क्रोम पर आने वाले नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको कुछ आसान सी सिंपल टिप्स बताएंगे, जिसके माध्यम से आप इन्हें ब्लॉक कर सकते हैं।
अगर आप गूगल क्रोम की यूजर है और अपना अधिकतम काम इंटरनेट पर गूगल क्रोम के माध्यम से करते हैं लेकिन साइड में आने वाले बार-बार पॉप्स आने से हमारे काम के बीच डिस्टर्प करते है।
यह एक बार नहीं बल्कि एक-एक करके लगातार आते हैं और एक के बाद एक आते जाते हैं जिस वजह से स्क्रीन की साइड का हिस्सा छुप जाता है। ऐसे में इस जगह पर काम करने में दिक्कत आती है।
सबसे ज्यादा दिक्कत तब आती है जब हम गूगल क्रोम का इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं और जैसे ही इंटरनेट ऑन करते हैं तो एक साथ सारे मेसेज आने लगते हैं, जिन्हें बंद करते-करते परेशान हो जाते हैं।
अगर आपके साथ भी यह प्रॉब्लम हो रही है तो यहां हम आपको एक छोटी सी स्टेप बता रहे हैं, जिसके माध्यम से आपको पता चल जाएगा chrome me notifications kaise block karen
गूगल क्या नोटिफिकेशन क्या है
गूगल क्रोम यूजेस को डिवाइस में पॉप के जरिए अलग-अलग वेबसाइट के आर्टिकल और उनकी अपडेट भेजता है। जब यूजर किसी वेबसाइट पर पहली बार जाता है तो वहां पर आपसे पूछा जाता है कि इस वेबसाइट की अधिसूचना प्राप्त करने की अनुमति मांगी जाती हैं।
अगर आप उससे Yes या Agree कर देते हैं तो यह फीचर गूगल क्रोम में अनेबल हो जाता है, जिसके बाद जब भी कोई नई जानकारी वेबसाइट पर आती है तो गूगल क्रोम उसे पॉपअप नोटिफिकेशन के माध्यम से भेजता है।
chrome में notifications कैसे block करें
computer/laptop और Android दोनों में यहाँ फीचर होता हैं। अगर आपके यहाँ इनेबल हैं तो इसे disable या बंद करने के लिए आप नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।
Android Me Chrome Se Notification Band kaise karen
- सबसे पहले एंड्राइड मोबाइल से क्रोम खोलें।
- इसके बाद तीन बिन्दू पर क्लिक करें और Setting पर क्लिक करें।
- अब सेटिंग के सेक्शन में Notification पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको ये बटन चालू मिलेगा, इसे बंद कर दें।
- ऐसा करते ही आपके मोबाइल पर आने वाले पॉपअप ब्लॉक हो जायेंगे।
Computer/Desktop पर कैसे Disable/Close करें
- क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें और उपर कोने मेंतीन बिन्दू पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक मेनू बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको Setting पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद Privacy and security सेक्शन पर जाएँ और Site Setting पर क्लिक करें।
- Site Setting में आने के थोडा नीचे आये, यहाँ आपको Notification पर टैप करना हैं।
- अब यहाँ आपको Default behavior के नीचे तीन आप्शन मिलेंगे।
Sites can ask to send notifications
Use quieter messaging
Don’t allow sites to send notifications
- इसमें आपको तीसरे आप्शन पर क्लिक कर देना हैं। सभी साईट के नोटिफिकेशन डीएक्टिवेट हो जायेंगे।
Customized behaviors
अगर आपके लिए कुछ वेबसाइट काम की हैं तो इस सेक्शन में आप अपने हिसाब से अपनी इच्छा से जिस साईट पर इसे चालू रखना चाहते हैं उसे रख सकते और जिस पर बंद करना चाहते हैं उस पर बंद कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताई स्टेप को फोलो करें।
Not allowed to send
यहाँ उस साईट को ऐड करें, जिस के नोटिफिकेशन को बंद या disable करना चाहते हैं।
- साईट पर आने वाली अपडेट को बंद करने के लिए बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद बॉक्स में साईट का लिंक डालें और Add पर क्लिक करें।
- बधाई हो site के नोटिफिकेशन बंद हो चुके हैं।
Allowed to send
यहाँ आप जिस साईट का अपडेट चालू रखना चाहते हैं, उस Add करके जोड़े सकते हैं। अगर ब्लॉक करना चाहते है तो साईट के सामने बने पर क्लिक करें और Block पर क्लिक करें।
Chrome पर Websites को कैसे deactivate करें how to Close websites on In Mobile
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा की Google Chrome ke Popup band kaise kare, Chrome से Update Disable, Deactivte karne ka Tarika
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी Google Chrome में आने वाले Notifications को कैसे Block करें पोस्ट जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों से जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें