नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे एक Phone से दूसरे Phone में Contact कैसे Transfer करें
दोस्तों यदि आप भी अपने पुराने एंड्रॉयड मोबाइल के नंबर दूसरे एंड्रॉयड फोन में भेजना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट में एंड्राइड से एंड्रॉयड नंबर ट्रांसफर करने के बेस्ट तरीके बताएंगे।
दोस्तों हम सभी लोग कुछ समय के अंतराल के बाद एक नया मोबाइल खरीदते है। मोबाइल लेने के बाद हम डाटा केबल से फाइल मैनेजर का डाटा तो आसानी से ट्रांसफर कर लेते हैं लेकिन नंबर कैसे भेजें इसकी हमें जानकारी नहीं होती है क्योंकि यह फाइल मैनेजर में से नहीं होता है।
अगर आपने नया फोन लिया है या किसी भी कारण से अपने कांटेक्ट किसी दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको एक से बढ़कर एक आसान तरीके बताएंगे, जिससे आप कुछ ही समय में अपने कांटेक्ट नंबर को डिवाइस में सेंड कर सकते हैं।
इस पोस्ट में आपको अलग अलग तरीके से नंबर ट्रांसफर करने का तरीका बताएँगे। इसमें आपको जो पसंद आए आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि आपको हम सभी स्टेप को विस्तार से बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं ek Phone se dusre Phone me Contact kaise Transfer kare
एक Phone से दूसरे Phone में Contact कैसे Transfer करें
दोस्तों यहाँ तरीके बहुत ही ज्यादा आसान हैं क्योंकि इसमें जीमेल आईडी लॉग इन करने से ही सभी नंबर एक मोबाइल से दूसरे फोन में चले जायेंगे लेकिन अगर आप इसके लिए तैयार नहीं है तो अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Setting में जाएँ और पेज को स्क्रॉल करें।
2. नीचे आने पर आपको Account & Sync का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
3. अब यहाँ यदि Auto sync का विकल्प मिलता हैं तो उसे चालू करें फिर Google पर टैप करें।
4. Google पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में लॉग इन की हुई जीमेल आईडी दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
5. अब यहाँ आपको Calendar, Contacts, docs, Drive, Gmail जैसे विकल्प दिखाई देंगे।
6. इसमें आपको Contacts के सामने चेक मार्क कर देना हैं। अगर पहले से हैं तो कुछ नहीं करें।
7. यहाँ आपको More या Advance नाम से जो आप्शन मिले, उस पर क्लिक करें फिर Scync Now पर टैप करें।
अब थोडा सा इंतजार करें, इसके बाद इसी जीमेल आईडी को दूसरे एंड्राइड डिवाइस में लॉग इन करें। आपके सभी नंबर अन्य फ़ोन में सेंड हो जायेंगे।
iPhone के Duplicate number Delete कैसे करें (How to Delete /Remove Duplicate Number In iphone)
एक Mobile से दूसरे Mobile पर Contacts कैसे Share करें
दोस्तों अब यहाँ आपको दूसरा आसान तरीका बता रहे हैं, जिसके माध्यम phoon book share कर सकते हैं। बस आप नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।
1. सबसे पहले मोबाइल के Google Contacts App को खोलें, अगर ये आपके पास नहीं तो Play Store ओपन करें और Google Contact टाइप करें और सर्च करें।
2.. इसके बाद search रिजल्ट में Google Contacts पर क्लिक करें, अगर ये पहले से आपके फ़ोन में होगा तो open लिखा आएगा नहीं आये तो install पर क्लिक करें और setup करें।
3. इसके बाद गूगल कांटेक्ट एप को खोलें और सेटअप करें। इसके बाद तीन बिंदु पर क्लिक करें और Select All पर टैप करें।
4. Select All करने पर आपके सभी कांटेक्ट एक्सपोर्ट होना शुरू हो जायेंगे।
5. एक्सपोर्ट होने के बाद एक फाइल vcf कि CREATE होगी, इसे सेव करने के लिए के लिए आपको उपर शेयर के आइकॉन पर क्लिक करना हैं।
6. अब इन Contacts को भेजने के लिए यहाँ आपको बहुत सारे आप्शन मिल जायेंगे, जिससे आप इस कांटेक्ट फाइल को दूसरे फ़ोन में भेज सकते हैं।
7. contacts vcf फाइल पर बस आपको एक बार क्लिक कर देना हैं इसके बाद सभी कांटेक्ट आपके फ़ोन में आ जायेंगे।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको ता चल गया होगा कि transfer Number from Android to Android, एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में नंबर शेयर कैसे करें।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट एक Phone से दूसरे Phone में Contact कैसे Transfer करें एकदम आसान तरीका जानिए जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें