gmail me signature kaise banaye, नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा में आज की ये पोस्ट ऑफिस में काम करने वाली एंप्लाइज के लिए है। इसमें हम सीखेंगे की Gmail में Signature कैसे Add करें EMail Me Signature Add /Create Kaise Kare
दोस्तों जीमेल अपनी बेहतरीन सुविधाओं के लिए जाना जाता है। आज इसका उपयोग मोबाइल यूजर ही नही करते है बल्कि ऑफिस में इसका बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है क्योंकि इसमें आपको कई जरुरी सुविधाएं दी गई है। जिसमें एक पॉपुलर फीचर है सिग्नेचर।
अगर आप Office में काम करते है तो अपने मेल जरुर भेजा होगा। इसमें आपको Regards के ठीक निचे आपके बोस या सर का नाम लिखा हुआ रहता है जो साइन या Signature होता है।
दोस्तों अगर आपको नहीं पता है की Email में Signature कैसे बनाये तो आज की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको पता चल जाएगा की Signature कैसे Create करें।
Phone में Gmail से Contact कैसे Import करें (Import Contact From Email)
Gmail में Signature क्या है ?
दोस्तों सिग्नेचर का मतलब तो आप जानते ही है। बिल्कुल सही, बचपन में टीचर हमारी कॉपी में जो साइन डालते थे। ये वही साइन है जिसमे Teacher का नाम होता था।
जिससे यह पता चलता है कि किस नाम के टीचर ने कॉपी चेक की है। ठीक उसी प्रकार से Gmail में Signature डालने से मेल प्राप्त करने वाले को पता चल जाता है कि मेल भेजने वाला व्यक्ति कौन है और उसका का नाम क्या है। साथ इसमें आप अपना पता और मोबाइल नंबर जैसी कई जानकारी जोड़ सकते है।
जीमेल में सिग्नेचर कैसे बनाएं
जब भी आप नई मेल भेजते है तो हर बार आपको सिग्नेचर डालना पड़ता है लेकिन अगर आप एक बार Gmail की Setting में सिग्नेचर add कर देते है। तो बार बार सिग्नेचर टाइप नहीं करना पड़ेगा। नई मेल में ये automatic Set किया हुआ मिलेगा।
दोस्तों अगर आपको भी साइन बनाना या क्रिएट करना नहीं आता है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको गूगल की मेल में साइन कैसे डालें की पूरी जानकारी देंगे।
इसके साथ ही आपको यह भी समझ में आ जाएगा कि आपको thanks and regards को कैसे add करना है तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं जीमेल में साइन कैसे Add करें।
Gmail mein contacts save Kaise Karen In Hindi (how to save contacts to Google)
Gmail में Signature कैसे Set करें
- दोस्तों सबसे पहले अपने इन जीमेल अकाउंट को खोलें।
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें ।
- अब See All Setting पर क्लिक करें।
- अब आपको इस पेज को Scroll करते हुए धीरे-धीरे नीचे आए।
- यहाँ सिग्नेचर का ऑप्शन मिलेगा।
- इसमें आपको + Creat New पर click करना है।
- अब एक box खुलेगा। इसमें Signature का कोई भी नाम रखे और Creat पर click करें।
- यहां आप अपना नाम और thanks and regards भी add कर सकते है।
- अब Signature defaults में आपको फोटो में दिखाए अनुसार file name को select करें।
- अब सबसे नीचे जाए और Save Changes इस पर क्लिक कर दे।
- अब Compose पर क्लिक करें। आपका Signature Automatic Add हो जाएगा।
दोस्तों जरूरी नहीं कि सिग्नेचर Text में ही डाल सकते हैं। अगर आप चाहे तो डिजिटल सिग्नेचर की Photo को भी अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए Tool में अटैचमेंट पर क्लिक करना है।
how to change signature in mail
दोस्तों अगर आप सिगनेचर Edit या अपडेट करना चाहते है। तो कुछ नहीं करना है। अपने पुराने टेक्स्ट को delete करके नया टेक्स्ट डाले Save Change इस पर क्लिक कर देना है। बस इतना ही करना है।
Conclusion
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा जीमेल आईडी मैं सिग्नेचर कैसे डालते हैं। साथ ही हमने सिग्नेचर को अपडेट एडिट करना सीखा आशा करता हूँ ये जानकारी आपको आसानी से समझ आ गयी होगी।
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट जीमेल में सिग्नेचर कैसे जोड़ें (How To Add /Creat Signature in gmail जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत
ये भी पढ़े