Google Drive में Whatsapp का Backup कैसे पता करें ?

Google Drive में Whatsapp का Backup कैसे पता करें (how to find whatsapp backup in google drive)

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज कि इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Google Drive में Whatsapp का Backup कैसे पता करें

अगर आप भी अपने व्हाट्सएप का बैकअप करते हैं लेकिन आपको नहीं पता हैं कि Google Drive me Whatsapp ka Backup kaise pata kare इस पोस्ट को जरुर पढ़ें।

जैसा की आप सभी जानते हैं Whatsapp में हमारे जरुरी मेसेज और डॉक्यूमेंट होते हैं, जिसे हम save करने के लिए ड्राइव में बैकअप के तौर पर ऑनलाइन save करते हैं ताकि जरूरत व्हाट्सएप delete होने पर डाटा रिकवर किया जा सकें।

गूगल ड्राइव में व्हाट्सएप का बैकअप कहाँ सेव होता हैं और इसे कैसे find करें, अगर आपको नहीं पता हैं तो इस पोस्ट को पढने के बाद पता चल जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Google Drive में Whatsapp का Backup कैसे पता करें।


Google Drive में Whatsapp का Backup कैसे पता करें ?


दोस्तों ड्राइव में व्हाट्सएप का बैकअप देखने के लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले मोबाइल के मेन मेनू में दिए Google_Drive_logo Google Drive एप को खोलें।
  • इसके बाद लेफ्ट साइड में उपर बनी तीन लाइन मेनू पर क्लिक करें।
  • अब एक साइड बार मेनू खुलेगा इसमें आपको cloud Backups पर क्लिक करना हैं।
  • अब यहाँ आपको Whatsapp Backup का फोल्डर मिल जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह से गूगल में व्हाट्सएप का बैकअप देखें चलिए। अब कंप्यूटर से में व्हात्सप्प बैकअप कैसे निकालें।


कंप्यूटर या लैपटॉप से ड्राइव में बैकअप कैसे पता करें ?


  • सबसे drive.google.com पर जाएँ।
  • इसके बाद अपना अकाउंट लॉग इन करें।
  • इसके बाद ड्राइव के डैशबोर्ड में Storage पर क्लिक करें।
  • अब उपर दिए Backups पर क्लिक करें।
  • आपको व्हात्सप्प बैकअप दिखाई देगा।

File Manager में Whatsapp backup कैसे देखें ?


  • सबसे पहले मोबाइल के फाइल मेनेजर को खोलें।
  • इसके बाद Internal Storage पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको कई फोल्डर दिखाई देंगे, जिसमें Whatsapp का फोल्डर भी होगा।

आज क्या सीखा


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा की android mobile Phone और Computer /laptop से Google Drive me Whatsapp backup kaise dekhe

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Google Drive में Whatsapp का Backup कैसे पता करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें

ये भी पढ़ें 

6 thoughts on “Google Drive में Whatsapp का Backup कैसे पता करें ?”

Leave a Comment