Hamraaz App में Pay slip कैसे Open करें ?

Hamraaz App में Pay slip कैसे Open करें (how to open pay slip in hamraaz app)

इंडियन आर्मी पे स्लिप डाउनलोड नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में और आज कि इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Hamraaz App में Pay slip कैसे Open करें (how to open pay slip in hamraaz app)

अगर आप भी भारतीय सेना में कार्यरत हैं और जानना चाहते हैं अपनी Indian Army Payslip कैसे देखे तो इस पोस्ट हम आपको बहुत ही सरल तरीके से बताएँगे की अपनी Hamraaz App Me Payslip Kaise Dekhe

Hamraaz App विशेष रूप से सेना के जवानों को बेहतरीन सुविधाएँ देने के लिए बनाया गया हैं और इसको बनाने वाली कोई कम्पनी नहीं है बल्कि भारतीय सेना द्वारा तैयार किया गया हैं।

भारतीय सेना के जवान Hamraaz App के माध्यम से payslip, नियुक्ति, उन्नति, अपने खाते से सम्बंधित सभी लेन देन, टैक्स या ऋण कटौती या अन्य प्रकार के विवरण देख सकते हैं।

अगर आप भी हमराज एप में पे स्लिप देखना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता हैं कि इंडियन आर्मी पे स्लिप कैसे खोले तो इस लेख में आपको Hamraaz App में Payslip कैसे Open करें की पूरी जानकारी देंगे।


Indian Army Pay Slip 2023 Details


article name Indian Army Pay Slip Download
Category Pay Slip
pay slip download process online
Indian Army Official Website indianarmy.nic.in
Indian Army Hamraaz App Pay Slip Download Hamraaz App

Hamraaz App में Pay slip कैसे Download करें


Note :– हमराज एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं। यह भारतीय सेना द्वारा लंच की गयी वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता हैं।

  • सबसे पहले आप Google Search में  टाइप करें hamraazmp8.gov.in और सर्च करें।
  • इसके बाद ये वेबसाइट पहले नंबर पर आ जायेगी, उस पर क्लिक करें और ओपन करें नहीं तो इस वेबसाइट के लिंक hamraazmp8.gov.in क्लिक करें।

hamraaz app

  • हमराज वेबसाइट का पेज ओपन होने के बाद आपको तीन लाइन मेनू पर जाना हैं और Download APP from Sewa Store पर क्लिक करना हैं।
  • अब आप हमराज के एप स्टोर में आ जायेंगे यहाँ आप थोडा ध्यान से देखेंगे तो humaraaz app दिखाई देगा नहीं तो आप मेनू पर क्लिक करके एप सर्च कर सकते हैं।
  • एप मिल जाने पर उस पर क्लिक करें।

download hamraaz app

  • अब कैप्त्चा कोड डालें और डाउनलोड पर क्लिक करें। हमराज़ एप डाउनलोड होना चालू हो जाएगा। अगर कोई दिक्कत आये तो QR Code से एप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • ऐप डाउनलोड होने के बाद इंस्टाल करें और और ओपन करें। यदि पहली बार इस एप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो signup करें और अपना अकाउंट बनायें।

Hamraaz Army App Customer Care Number


हमराज एप्लीकेशन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सहायता लेने के लिए आप हमराज़ ऐप से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए कस्टमर केयर नंबर 9560641424 पर कॉल कर सकते हैं या आप  Humraazmp8@Gmail.Com पर ईमेल कर सकते हैं।


Hamraaz App में Payslip कैसे Open करें


अगर आप जानना चाहते हैं हमराज एप से Payslip कैसे ओपन या डाउनलोड करें तो नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले  हमराज एप या वेबसाइट को ओपन करें।
  • इसके बाद पर्सनल लॉग इन को चुने
  • अब  Username, password और कैप्चा कोड डालकर Submit पर क्लिक करें।
  • आपका हमराज अकाउंट वेबसाइट या एप में लॉग इन हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको Click Here Menu के Section पर क्लिक करना हैं, यहाँ आपको Payslip/Form 16 का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब जिस Month पर क्लिक करें और उस महीने को चुने जिस महीने की Payslip डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • महीना चुनने के बाद आपको कुछ नहीं करना हैं। बस पास दिए Download  Payslip पर क्लिक कर देना हैं।
  • आपकी पे स्लिप डाउनलोड होना चालू हो जाएगी। पे स्लिप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करके आप अपनी जरुरी जानकारी देख सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरह हमराज एप्लीकेशन या वेबसाइट में अपनी पे स्लिप देखे।


आज क्या सीखा


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से बहुत ही आसान तरीके से सीखा कि Hamraaz App Download kaise kare और अपनी pay slip kaise dekhe

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Hamraaz App में Payslip कैसे Open करें (how to open payslip in hamraaz app) जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद ये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

 

Leave a Comment