Idea Network Par dialer tone Kaise Lagayen नमस्ते दोस्तों स्वागत है। आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में। आज हम सीखेंगे की अपने Idea Sim में Caller Tune कैसे Set करें।
दोस्तों अगर आप भी एक आईडिया उपभोक्ता है तो ये पोस्ट खास आपके लिए लिखी गयी है। कॉलर ट्यून जिसे हमे हेल्लो ट्यून भी कहते है। यहाँ हमे कॉल करते वक्त गाने के रूप में सुनाई देती है।
दोस्तों अगर आप भी अपने मोबाइल पर डायलर ट्यून करना चाहते है आपको इस पोस्ट में आपको Idea Caller tune Set कैसे करें की पूरी जानकारी मिलेगी।
Idea Caller tune शुल्क कितना है
दोस्तों Idea caller tune Activate करने पर 30 रूपी प्रति महीना और गाने का चार्ज 15 रूपये महीना लगता है। आज सभी रिचार्ज मंथली हो गया है। जिसमे सब free होता है मगर कुछ company अभी भी कुछ service के शुल्क लेती है इस बारे में मेने जानकारी प्राप्त की है जिसके अनुसार आपको चार्ज देना है होगा।
आपसे निवेदन है कि एक बार आप भी idea call center में call करके जरुर पता कर ले की ये service free है या chargeble है ताकि आप भी संतुष्ट हो जाएँ क्योंकि जिओ ने सब कुछ free कर दिया इसलिए ये जरुरी नहीं की idea ने भी सभी service free कर दी है एक बार इस बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ले ताकि आपको कोई नुकसान नहीं हो।
vi में caller tune Set कैसे करें
जैसा की आप जानते है। पहले idea और vodafone दोनों company अलग-अलग थी मगर ये अब मर्ज हो चुकी है तो इसलिए इसका नाम vi हो चूका है तो चलिए बिना समय गंवाएं शुरू करते है और जानते है कि Vi /Idea Caller tune set कैसे करें।
VI App से Idea में Caller Tune कैसे लगायें
दोस्तों पर सबसे पहले आप Playstore में जाएँ और टाइप कीजिएगा VI App या फिर यहां Vi App क्लिक करके इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके ओपन करे।
एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद इस एप्लीकेशन लॉग इन करने के लिए अपनी आइडिया सिम के नंबर डालें। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जो ऑटोमेटेकली वेरीफाई हो जाएगा। इसके बाद आप VI app के Account में लॉगिन हो जायेंगे।
यहाँ सबसे उपर home, music, movie, game के option दिखाई मिलेंगे। इसमें आपको कॉलर ट्यून का option मिलेगा या फिर आप Menu पर click करें और Caller पर click करें।
caller tune पर click करने के बाद उपर राईट साइड कोने में बने सर्च बार पर क्लिक करें और अपना मनपसंद गाना सर्च करें। गाना सर्च करने के बाद आपके सामने गाने की लिस्ट आ जायेगी। किसी भी music Song पर क्लिक करें और गाने के नाम के निचे लिखे हुए Set पर क्लिक करें।
Set पर क्लिक करने के बाद आपको कॉलर ट्यून subscribe करने के लिए अलग अलग Monthly Plan मिलेंगे। यहाँ अभी 49 का monthly plan है इसमें आपको 49 रूपये हर महीना देने होंगे। अपने बजट के के हिसाब से plan को select करें और फिर Set पर क्लिक करें।
अब एक Pop Up Box खुलेगा। इसमें आपको Confirm पर क्लिक कर देना है। जल्द ही आपको Activation का message प्राप्त हो जायेगा। अब आप किसी दूसरे के मोबाइल से कॉल करके डायलर ट्यून को सुन सकते है।
तो दोस्तों अब अब आपको पता चल गया होगा की Idea Me Caller Tune Chalu Kaise karen अब हम जानेंगे की SMS के जरिये कैसे Set करें
SMS या Message से Caller Tune कैसे Activate करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल में SMS App या मैसेज बॉक्स को ओपन कर लें।
- इसके बाद मैसेज बॉक्स में Capital Letter में HB टाइप कीजिये।
- अब इस मैसेज को 56789 पर Send कर दीजिये।
- इसके बाद आपके नंबर पर एक Message आएगा, उसके Reply में आपको 1 करके send करना हैं।
- अब आपको फिर से Caller Tune Activation Confirmed का Message मिल जायेगा।
- जिसका मतलब आपकी कॉलर ट्यून सफलतापूर्वक लग चुकी हैं।
Idea की FREE Honey Bunny Hello Tune कैसे चालू करें
idea की Honey Bunny Hello Tune बिलकुल free डायलर ट्यून है। ये आपको एक महीने के लिए free मिलती है। 1 महीने तक कोई पैसा नहीं लगेगा। एक महीना पूरा होने के बाद आप इसे चालू रखते है तो आपको 30 charnge देने होंगे और गाना Add करने के 15 रूपए चार्ज किया जाएगा।
De-activate Idea Caller Tunes by My Idea App
दोस्तों जब डायलर ट्यून activate हुए 24 घंटे हो जाए तो आप इस Service को Deactivate कर सकते है। यदि 24 हो नहीं हुए है तो इंतजार करे और यदि हो गये है तो नीचे दिए स्टेप फॉलो करें।
- अपने मैसेज बॉक्स में जाएं और ‘STOP’ टाइप करें और इसे ‘155223’ पर भेजें।
- आपके मोबाइल पर एक Confirm करने के लिए आपको एक Message प्राप्त होगा।
- अपने आइडिया कॉलर ट्यून को बंद करने के लिए 1 टाइप करें 155223 पर भेजे
- आइडिया कॉलर ट्यून service stop /Deactivate कर दी गई है
दोस्तों अगर आप को message का तरीका समझ नहीं आये तो 155223 पर call करें और voice निर्देशों का अनुसरण करें। यहाँ से आप activate सभी सुविधा को Deactivate कर सकते है।
Caller Tune Change कैसे करें
दोस्तों अगर आप Tune में लगे गाने को बदलना या change करना चाहते है तो अपने मन पसंद गाने को सर्च करे गाने पर click करें फिर Set पर click करें। आपका गाना change हो जाएगा। नया गाना लगाने का चार्ज 15 रूपये लगेगा तो इसे तरह से आप song change कर सकते है।
तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपको पता चल गया होगा की idea sim पर डायलर ट्यून कैसे set करें, कैसे बंद करें, गाना कैसे बदले और फ्री हेल्लो ट्यून कैसे लगायें।
आशा करता हूँ आपको मेरी पोस्ट VI /Idea Me Caller Tune Kaise Set Karen जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर ताकि उन्हें भी इस बारे में जानकारी मिल सकें धन्यवाद।
ये भी पढ़े