नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज कि इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अपना iphone reset कैसे करें – apple format, restore kaise kare
दोस्तों ये तो आप सभी जानते हैं कि आईफोन सबसे महंगा फ़ोन हैं। इसमें हंग होने की कोई प्रॉब्लम नहीं होती हैं। मगर फिर भी कई लोगो किसी वजह से अपने आईफोन को रिस्टोर करना चाहते हैं। मगर उन्हें इस बारें में जानकारी नहीं होती हैं की आईफोन फॉर्मेट कैसे करते हैं।
अगर आप भी अपना पुराना आईफोन या आईपैड बेचना चाहते हैं लेकिन आपको दर हैं की कही आपके फ़ोन के डाटा का गलत इस्तेमाल नहीं हो तो ऐसे में आईफोन Format करना जरुरी हैं।
आज हम आपके लिए 2 तरीके लाये हैं। जिसकी मदद से आप आईफोन को फैक्टरी रिसेट, रिबूट कर सकते सकते हैं तो चलिए स्टेप by स्टेप जानते हैं iphone Reset Kaise Karen
iphone Reset कैसे करें
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको hard reset iphone करने या Restart करने लिए सभी स्टेप बताएँगे। बस आप हमारे द्वारा बताई गई सभी स्टेप को ध्यान से फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने आईफोन की Setting में जाएं।
- इसके बाद General पर टैप करें।
- यहाँ आपको Reset iPhone का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब Reset पर क्लिक करें।
- अब एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको कई विकल्प मिलेंगे। इसमें Erase All Content and Settings पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपका फोन फॉर्मेट होना चालू हो जाएगा।
- अब आप अपने फ़ोन को नए फ़ोन की तरह फिर से सेटअप कर सकते हैं।
Apple hard Format kaise kare
अपने आईफोन को हार्ड रिसेट करने के लिए नीचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
- वॉल्यूम अप बटन दबाएं और जल्दी से छोड़े करें।
- वॉल्यूम डाउन बटन को दबाएं और जल्दी से छोड़ दें।
- साइड बटन को दबाकर रखें।
- जब Apple लोगो दिखाई दे, तो साइड बटन को छोड़ दें।
- इसके बाद आपका फ़ोन पूरी तरह से reboot या restore हो जाएगा। जिसे आपको फिर से नए फोन की तरह ही सेटअप होगा हैं।
Note: force restart का फीचर iPhone 7, 6s, or SE में उपलब्ध नहीं हैं।
आज क्या सीखा
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा की किसी भी आईफोन को iphone Restore कैसे करें, Hard Reset, Format, Restore और Restart कैसे करें।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट iphone reset कैसे करें – apple format, restore kaise kare जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें