नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक पर आज ही पोस्ट में हम जानेंगे Mobile पर Facebook Messenger से Message Delete कैसे करें हिंदी में
दोस्तों हम रोजाना किसी ना किसी दोस्त से Chatting करते रहते हैं, जिसमें हम इधर उधर की बाते करते हैं लेकिन कुछ ऐसे बाते या चैट होती है जो हम किसी को दिखा नहीं सकते हैं ऐसे में उस हटाने के सोचते हैं।
इसलिए हम उन्हें डिलीट या रिमूव करने की सोचते रहते है। मगर जानकारी नहीं होने से ऐसा कर नहीं पाते है। आज इस पोस्ट को पढने के बाद आपके मन में ये सवाल समाप्त हो जाएगा। क्योंकि आपको पता चल जायेंगा की Facebook se Message Kaise hatayen
दोस्तों अगर आपके भी FB में ऐसे मैसेज है जो किसी को दिखाना नहीं चाहते है या उन्हें Remove में करना चाहते हैं तो इसे पोस्ट में आपको All Facebook Message Delete Kaise Karen के बारें में बताएँगे।
Facebook History Delete कैसे करें
Laptop से Facebook Messenger पर Messages कैसे Delete करें
दोस्तों अगर आप Computer से Message कैसे हटायें जानना चाहते है तो निचे दिए चरणों का पालन करें।
- सबसे पहले अपने Facebook account को लॉग इन करें।
- इसके बाद जिस Inbox की Chat डिलीट करना उसे Chat box को ओपन करें।
- अब chat box में अपने दोस्तों के नाम के पास बने इस आइकॉन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प आयेंगे, इसमें आपको Open In Messenger पर क्लिक करना है।
- अब साइड में fb Messager ओपन होगा, जिसमे सभी chat box दिखाई देंगे।
- अब जिस भी friend की chat हटाना चाहते है, उसके Chat box पर इस Mouse cursor आइकॉन को ले जाएँ।
- अब आपको inbox पर . . . तिन बिंदु दिखाई देंगे, उस पर क्लिक करें।
- अब एक बॉक्स ओपन होगा। इसमें आपको Delete Chat पर क्लिक करना है।
- अब एक pop box आएगा। इसमें फिर से आपको Delete Chat पर क्लिक करना है।
- इसके बाद inbox की all chat conversation रिमूव हो जायेगी।
Android Phone से remove Photo /Video को कैसे Recover करें File और Document Restore करने के तरीके
Android Phone में Fb से Messages कैसे Remove करें
दोस्ती यदि आप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में Facebook App से सभी चैट डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे दिए चरणों का पालन करें।
- सबसे पहले Android Facebook App ओपन करें।
- अब टॉप पर बने Messenger आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने सभी चैट इनबॉक्स आ जाएंगे।
- जिस भी Inbox की Chat डिलीट करना चाहते है, बिना अंदर जाए Chat inbox पर अपनी ऊँगली को दबाएँ रखें।
- अब आपके सामने कुछ विकल्प आयेंगे। इसमें आपको Delete पर क्लिक करना है और फिर एक बॉक्स खुलेगा, इसमें दूबारा से Delete पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपकी All Chat Remove हो जायेगी।
तो इस तरह से आप फेसबुक के मैसेंजर से ऑल चैट को Permanetly Clear कर सकते हैं। चलिए जानते हैं Browser और fb Lite से Chat कैसे हटाये।
Browser में Facebook Chat Clear करें ?
दोस्तों यदि आप क्रोम ब्राउज़र में फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें आप आसानी से किसी भी चैट को डिलीट कर सकते हैं। बस आप नीचे दिए चरणों का पालन करें।
- सबसे पहले ब्राउज़र में facebook.com पर जाकर अपना अकाउंट लॉगिन करें।
- अब टॉप पर बने मैसेंजर के आइकन पर क्लिक करें।
- अब जिस इनबॉक्स की चैट डिलीट करना चाहते हैं। उस इनबॉक्स को ओपन करें।
- अब ऊपर कोने में बनी सेटिंग की चकरी पर क्लिक करें।
- अब यहां पर आपको Delete Conversation दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब एक बॉक्स ओपन होगा। उसमें Delete पर क्लिक करें।
- आपकी चैट के सभी मैसेज Clear हो चुके हैं।
दोस्तों इस तरह से आप ब्राउज़र से फेसबुक की सभी Chat Messages Remove कर सकते हैं। एक आखरी काम बच गया है। अब हम जानेंगे फेसबुक लाइट से चैट कैसे हटाते हैं।
Mobile Se Ads Kaise Hatayen (How To Remove Ads From Phone On Screen)
Facebook lite से Chat Remove कैसे करें
फेसबुक लाइट से चैट रिमूव करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
- सबसे पहले अपनी फेसबुक लाइट ऐप को ओपन करें।
- ऊपर बने मैसेंजर आईकन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने सभी चैट की लिस्ट आ जाएगी।
- अब जिस इनबॉक्स की चैट हटाना चाहते हैं। उस इनबॉक्स के ऊपर अपनी फिंगर को लोंग प्रेस करें।
- अब आप को Delete के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक पॉपअप ओपन होगा। इसमें आपको फिर से Delete पर क्लिक करना है।
- अब आपके इनबॉक्स की ऑल चैट Clear हो चुकी है।
conclusion
तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम की जाना सभी प्रकार के फेसबुक एप्लीकेशन से किसी भी मैसेज या चैट को कैसे हटाते हैं। उम्मीद करता हूं इस जानकारी को समझने में आपको किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा होगा।
अगर चैट को हटाने में किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमें आपकी सहायता करने में बेहद खुशी होगी।
दोस्तों छोटी से छोटी स्टेप बताकर आपकी मदद करने की हमारी कोशिश पूरी रहती है ताकि आपको हर जानकारी आसानी से समझ आयें। हमें विश्वास है कि आपको हमारी सभी पोस्ट जरूर पसंद आ रही होगी। आप अपना प्यार हमें इसी तरह देते रहे ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहायता कर सकें।
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Computer और Mobile पर Facebook Messenger से Message Delete कैसे करें कैसे करें जरूर पसंद आई होगी। पसंद आए तो हमें कमेंट जरूर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत
ये भी पढ़े