Online Website और App से Mobile में Free में Live IPL Match कैसे देखें

Mobile में Free में IPL Match कैसे देखें (How To Watch IPL Live In Mobile Free in Hindi)

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा पर और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Online Website और App से Mobile में Free में Live IPL Match कैसे देखें

दोस्तों अगर आप भी Mobile Se Free Me Live IPL Dekhne Ka Tarika जानना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट को पूरा पढ़े। इसमें आपको कई तरीके बताएंगे, जिससे आप फ्री आईपीएल लाइव मैच प्ले कर सकते हैं।

दोस्तों अगर पूरी दुनिया में क्रिकेट देखने का जुनून देखा जाए तो वो भारत में देखने को मिलता है। यहां पर करोड़ों लोग हैं जो मैच देखने के लिए दुनिया के किसी भी कोने में जाने को तैयार हो जाते हैं।

जब हम घर पर होते हैं तो TV से क्रिकेट देख लेते हैं लेकिन कई बार हम घर से बाहर होते हैं तो ऐसे में हमारे मन में सवाल आता है कि आईपीएल मैच मोबाइल से कैसे देखें or online ipl match live app से कैसे देखें।


2022 में मोबाइल पर live IPL Match कैसे चलायें 


मैच देखने के लिए अधिकतर प्लेटफार्म से Premium Subscriptions लेना पड़ता है। जिसके बाद हम इसे देख सकते हैं मगर सभी लोगो के पास पैसे नहीं होते है इसलिए वे मोबाइल से इंटरनेट पर आप Free Live IPL Match And Live IPL Score नहीं देख पाते है। बस यही सोचते है कि फ्री में क्रिकेट कैसे देखे।

इन सभी प्रोबेल्म्स को देखते हुए हम आपको कई तरीके बताएँगे। जिसकी सहायता से आप मोबाइल पर फ्री में गेम ही नहीं बल्कि कमेंट्री लाइव और स्कोर बोर्ड भी देख सकते हैं तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं Android Phone Se Live Match Kaise Chalayen 


Live IPL Cricket को Free में कैसे Watch करें


दोस्तों कई लोग लाइव विडियो में क्रिकेट देखना पसंद करते है तो कुछ socre board से Match Score देखना चाहते है। अगर आप भी ऑनलाइन लाइव कमेंटरी (Online Live IPL Commentary) सुनना भी पसंद करते है तो नीचे  दिए चरणों का पालन करे इसके बाद आप आसानी से बिना किसी वेब पेज को खोले सीधे Live Score देख सकते है।

दोस्तों आपको उपर  Score board दिखाई दे रहा। इसे आप अपने mobile पर save कर सकते है। इसके बाद आप mobile scree से एक क्लिक में लाइव स्कोर देख सकते है चलिए जानते है स्कोर board को mobile पर कैसे add करें।

  • दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी मोबाइल की स्क्रीन पर हमारे इस Blog के पेज को Add करना होगा।
  • इसके लिए क्रोम ब्राउजर के राइट साइड में ऊपर कोने पर तीन बिंदुओं पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें आपको Add To Home Screen पर क्लिक करना है।
  • अब Screen पर Popup box आएगा। जिसमे हमारे blog से Live IPL  Match देखने का लिंक होगा। इसे screen पर Add  करने के लिए Add पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी screen पर Icon आ जयेगा। जिस पर आप क्लिक करके लाइव देख सकते है।

Best Free Live Stream Cricket Match App


अगर आपको लाइव वीडियो स्ट्रीम करना पसंद है तो यहां पर हमने आपको अलग-अलग ऐप बताएं। इनमे से जो आपको पसंद आये उसे आप इनस्टॉल कर सकते है।

दोस्तों यहां पर आपको Best Free IPL Live Stream Match Application के बारे बताएँगे । जिसमे से कुछ paid और ज्यादतर फ्री है इनमे किसी तरह का कोई पैसे खर्चा नहीं करना पड़ेगा।

Note:- दोस्तों आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहाँ पर हमने केवल लीगल तरीके से मैच दिखने वाली एप्लीकेशन के बारें में यहाँ बताया है और  एप्लीकेशन इन्टरनेट से डाउनलोड होती है या प्ले स्टोर ने हटा दी है वे अवैध है इसलिए उनकी जानकारी आपको यहाँ नहीं मिलगी इसके लिए दूसरे ब्लॉग को सर्च करें  


Disney+ Hotstar – App से Live IPL कैसे देखे?


Disney+ Hotstar एक पोपुलर App है। इसके बारें में लगभग सभी जानते है लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते है की Jio के साथ Hostar फ्री आता है। अगर आप Jio User है तो फ्री में आईपीएल देखने का सबसे ये Best App है। Jio सिम से Live IPL देखने के लिए किसी तरह के पैसा नहीं लगता है क्योंकि जिस रिचार्ज से आप कॉल करते है और इन्टरनेट चलते है। उसी रिचार्ज से आप Hostar फ्री में देख सकते हैं।


 Reliance Jio (Jio Tv)


दोस्तों अगर आपके पास जिओ का सिम है तो आप Jio App से Live Match Stream कर सकतें हैं। इसमें आपको अलग से रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है। अपने जो monthly jio का रिचार्ज करवाया है। उसमे आपको सब फ्री मिलता है। खेल काफी लम्बा चलता है इसलिए आपको ज्यादा डाटा की जरूरत पड़ेगी। बाकी आप इस App को Playstore से Install कर सकते है। इनस्टॉल करने के बाद नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करे। इसके बाद Free में Live Cricket Match देख सकते है।

  • सबसे पहले Jio TV App Playstore से Install करें और Open करें।
  • इसके बाद अपने जिओ नंबर से लॉग इन करें।
  • Homepage पर आपको “Sports” का विकल्प मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल फोन में Jio TV App की मदद से IPL 2022 Live प्ले हो जाएगा।

Install: Jio TV App


Airtel XStream app से Free Live Cricket Match कैसे देखें


एयरटेल के नाम से तो हर कोई वाकिफ है। कोई संदेह की बात नहीं है की एयरटेल अपने बेजोड़ नेटवर्क के लिए जाना जाता है। इसमें आप विडियो बिना रुके देख सकते है क्योंकि एयरटेल की इन्टरनेट स्पीड बहुत अच्छी है इसलिए airtel tv से App live IPL Match Stream कर सकते है। इस app का लिंक निचे दिया है। जिस क्लिक करके आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Airtel XStream app में भी आप बड़ी आसानी से IPL Live Match Watch कर सकते हैं। अपने एयरटेल में आप रिचार्ज  करवाने की जरूरत हैं। इसके बाद आप free में Live IPL देख सकते है।

Airtel Users फ्री में क्रिकेट कैसे देखे फ्री में?


यदि आप Airtel का सिम का इस्तेमाल करते है तो आपको फ्री में आईपीएल देख सकते है क्योंकि Airtel अपने ग्राहकों को फ्री Plan दे रहा है।  जिसमे आपको Hotstar का VIP plan का free subscription मिलता है,  जिससे आप फ्री क्रिकेट देख सकते है।

Vodafone & Idea (Vi) Users मैच कैसे देखे फ्री में?


Vodafone और Idea ने 3 अलग अलग प्लान लांच किया है। जिसमे आपको Disney+ Hotstar का VIP plan का free subscription मिलता है। यदि आप VI का सिम इस्तेमाल करते है तो नीचे दिए गए रिचार्ज से आप फ्री में आईपीएल मैच फ्री में देख सकते है।
601 Rs VALIDITY 28 days DATA 3 GB/day 1 Year Disney+ Hotstar Subscription
901 Rs VALIDITY 70 days DATA 3 GB/day 1 Year Disney+ Hotstar Subscription
3099 Rs VALIDITY 365 days DATA 1.5 GB/day 1 Year Disney+ Hotstar Subscription

इनमे से आप कोई भी रिचार्ज करवा कर, फ्री मैच का आनंद ले सकते है। बस आपको vi app इनस्टॉल करें। अपने vi नंबर से app लॉग इन और फ्री में लाइव मैच देखने का आनंद उठायें।


TV पर लाइव क्रिकेट कैसे देखे?


आज के समय फ्री डिश टीवी सभी के घर में लगे है। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है। बस आपको मालूम होना चाहिए की टीवी में कौनसे चैनल पर लाइव क्रिकेट आता है। अगर आपको नहीं पता है तो आपको बता दें Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 3, Star Sports में आप लाइव क्रिकेट विडियो मैच देख सकते है।

भारत से बहार रहने वाले भारतीय जिस country में रह रहे है। वो आप इंडिया का लाइव मैच नीचे दिए चैनल्स पर देख सकते है।
Country Channel Name
United States Willow TV
UK Star Sport Cricket
UAE BeIN Sport
Sri Lanka Star Cricket
South Africa Super Sports
Singapore Star Hub, Disney+ Hotstar
Papua New Guinea EMTV
New Zealand Sky Sports
Malaysia Measat
Hong Kong Now TV
Caribbean Flow TV
Bangladesh Channel 9
Australia Fox sports
Afghanistan Lemar tv

Youtube से Live क्रिकेट कैसे करें ?


youtube के बारें में तो आज बच्चा बच्चा जानत है और इसे चलाना भी आसान है। अगर आपको थोड़ी से जानकारी हो तो आप youtube से भी फ्री लाइव मैच देख सकते है।

मगर इसमें आपको विडियो नहीं दिखाया जाता है। आप बस Live Scores and Commentary देख सकते है। इसके अलावा और भी कई चैनल है। जिनसे आप लाइव क्रिकेट की अपडेट ले सकते है।

आपको बस youtube में सर्च करना है live ipl इसके बाद आपके सामने कई चैनल की लिस्ट आ जाएगी। जहाँ से आप मैच के update free में ले सकते है। नीचे यौतुबे का लिंक दिया है। इस पर क्लिक करने पर आपको youtube में डायरेक्ट live match के विडियो मिल जायेंगे।

Yotube Live


Facebook पर फ्री में लाइव कैसे देखे?


ये बात सुन के थोडा अजीब सा लगता है की क्या फेसबुक में भी लाइव मैच देख सकते है। ये बात सच है कि आप फेसबुक पर भी लाइव मैच streaming कर सकते है। बस इसके लिए हमारे पास उन पेजों की जानकारी होनी चाहिए जिन पर लाइव मैच चलाया जाता है।

मगर आपको इतना करने की कोई जरूरत नहीं है। आपको facebook के सर्च में टाइप करना है Live IPL इसके बाद आपके सामने  Live लिखा हुआ दिखाई देगा। जिन पर क्लिक करके फेसबुक से आप आईपीएल देख सकते है।

Facebook.com


CricBuzz पर Live Score कैसे देखे ?


 CricBuzz एक अच्छी वेबसाइट है। जहाँ से आप फ्री में लाइव आईपीएल की अपडेट ले सकते है। इसमें आपको live streaming की सुविधा तो नहीं मिलेगी। मगर क्रिकेट सभी अपडेट आपको मिलती रहती है।
आप Google में CricBuzz टाइप करें और CricBuzz की वेबसाइट को ओपन करके लाइव मैच की अपडेट ले सकते है। अगर एप्लीकेशन से आईपीएल मैच की अपडेट लेना चाहते है तो playstore में टाइप करे CricBuzz या नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इस app को इनस्टॉल कर सकते है।
Install :  CricBuzz App

Google से Live Score कैसे देखें


गूगल से आईपीएल का स्कोर देखना सबसे आसान है। बस आपको Google ओपन करना है और टाइप करें IPL Live, IPL Today या Live Match ये टाइप करते ही सर्च बार के नीचे आप क्रिकेट का लाइव score देख सकते है जो मैच का अपडेट लेने का सबसे आसान तरीका है।

Telegram पर फ्री में Live कैसे करें ?


टेलीग्राम पोपुलर एप्लीकेशन है। इसके जरिये भी लाइव मैच देख सकते है। बस आपको टेलीग्राम app ओपन करना है और सर्च बार में टाइप करें IPL Live Match इसके बाद कई लाइव आईपीएल दिखने वाले चैनल की लिस्ट आपके सामने आ जायेगी। इसमें जो आपको पसंद आये उससे आप फ्री में लाइव मैच देख सकते है।

Jio Keypad Phone से क्रिकेटकैसे देखे?


जी हा आप इस कीपैड फ़ोन से भी मैच देख सकते है। बस आपको jio App store ओपन करना है। इसके बाद आपको Sports पर जाना है। इसमें आपको Jio Cricket और CricketNext के नाम से दो App मिलेंगे। इनमे से किसी एक को इनस्टॉल करके आप लाइव का मज़ा ले सकते है।

क्रिकेट खेलने वाली Teams के नाम क्या है?


आईपीएल में पहले 8 टीम के नाम होते होते थे मगर अब ये बढ़कर 10 हो गये है उन सभी के नाम नीचे दिए गए है

  1. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
  2. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
  3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)
  4. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
  5. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
  6. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
  7. पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
  8. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
  9. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)
  10. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

conclusion


तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Live Match Wale App, Live IPL Match कैसे देखें, लाइव मैच देखने का तरीका क्या है जो आपको जरुर पसंद आया होगा।  

अगर आपको ये जानकारी थोड़ी से भी पसंद आये तो हमे कमेंट जरुर करें और यदि इसमें आपको कोई परेशानी आती है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। आपकी सहायता करने में हमे ख़ुशी होगी।

उम्मीद करता हूँ। आपको मेरी पोस्ट Mobile Me Free IPL Match Kaise Dekhe (How To Watch IPL Live In Mobile Free in Hindi) जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मिडिया पर भी शेयर करे तो मिलते है। अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

Leave a Comment