Mobile से Video Edit कैसे करें ? – Android Se Video Edit Karne Ka best Tarika

mobile se video editing kaise karen how to edit video

नमस्ते दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे टेक्नो लखेरा ब्लॉक पर तो आज की पोस्ट आपके लिए बहुत मजेदार होने वाली क्योंकि आज हम आपको बताएंगे Mobile से Video Edit कैसे करें ? – Android Se Video Edit करने का best तरीका

 दोस्तों आप स्कूल के फंक्शन, शादी, birthday या अपने लिए कुछ वीडियो एडिट करना चाहते हैं लेकिन समस्या यह है कि आपको वीडियो एडिट करना नहीं आता है तो आज के बाद आपकी यह समस्या समाप्त हो जाएगी।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Video एडिट करने का बेसिक और सरल तरीका बताएंगे जिससे आप किसी भी वीडियो को एडिट कर सकते हैं।

वीडियो को एडिट करने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करना है और उसे कैसे यूज़ करना है यह भी हम आज की पोस्ट में जानेंगे। वीडियो एडिट कैसे करें जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।


वीडियो को एडिट करने के लिए क्या-क्या चाहिए


  • एंड्राइड स्मार्टफोन
  • वीडियो एडिटर एप्लीकेशन
  • बेसिक नॉलेज

Android Mobile से Video Edit करना सीखें


दोस्तों यदि आप एक Youtuber है तो आपको सबसे पहले वीडियो एडिटिंग आना ही चाहिए। क्योंकि editing से ही आप अपने यूजर को आकर्षित कर सकते हैं। यूट्यूब की दुनिया में सफल होने के लिए वीडियो एडिट करने का काम सबसे पहले होता है बाकी के कम बाद में होते हैं।

आजकल एंड्राइड मोबाइल में हमें सभी सुविधाएं मिल जाती है। इसीलिए हमें किसी कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं है। ना ही किसी बड़े और महंगे सॉफ्टवेयर की आवश्यकता है। आप अपने मोबाइल से एक प्रोफेशनल वीडियो तैयार कर सकते हैं।

एडिटिंग सीखने के लिए आपको थोड़ा सा टेक्निकल होने की जरूरत है। तभी आप किसी भी वीडियो को एडिट कर पाएंगे तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं Mobile से Video Edit कैसे करें


Video Edit Kaise karen In Hindi


Video Edit करने के लिए कुछ चीजों ऐसी होती जिसका इस्तेमाल हर video में होता है क्योंकि इसके बिना आप वीडियो को प्रोफेशनल नहीं बना सकते हैं। वीडियो को अच्छे से एडिट करने के लिए हमें किन बातों का ध्चयान रखना चाहिये। चलिए लिए जानते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के कैमरे से एक वीडियो तैयार कीजिए।
  • वीडियो में म्यूजिक लगाना चाहते हैं तो इंटरनेट से अपनी पसंद का एक म्यूजिक डाउनलोड करें।
  • अगर आपके पास अलग-अलग छोटी छोटी क्लिप के वीडियो है तो उसे सेट करके रखें।
  • वीडियो शुरू होने और समाप्त होने पर कौन सी क्लिप आनी चाहिए, उसे set करें।
  • वीडियो में जो भाग आपके काम का नहीं है या कुछ मिस्टेक है तो उसे Trim यानि काट कर ले।
  • वीडियो में इफेक्ट डालना, म्यूजिक लगाना, टेक्स्ट को जोड़ना, एनीमेशन डालना और वीडियो की स्पीड कितनी रखनी है इन सभी चीजों का ध्यान रखे।
  • Video को play करके देखे जो एडिटिंग की थी वह सही तरीके से हुई है या नहीं हुई है अगर कोई मिस्टेक रह गई है इसे ठीक करें।
  • जब आप का वीडियो पूरी तरह से एडिट हो जाए तो उसे एक बार शुरू से लेकर अंत तक जरुर देखें।
  • जब आप संतुष्ट हो जाएगी सब कुछ ठीक है तो आप अपनी वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
  • अगर आपने दिमाग में पहले से ही सेट किया हुआ है कि आपको किस तरह का वीडियो बनाना है तो आप वीडियो को एडिट करने के लिए android.app का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो दोस्तों यहां पर तो मैंने आपको बता दिया है कि वीडियो एडिटिंग करने के लिए हमें क्या-क्या करना होता है और कैसे करते हैं। अब जान लेते हैं Android Phone से Video Editing कैसे करें।

Mobile से Youtube Video की Editing कैसे करे


दोस्तों वीडियो एडिट करने के लिए आपको एक अच्छे वीडियो एडिटर एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा नहीं पता है तो आपको बता दू kinemaster बहुत अच्छा video Editor है

अगर आपके मन में सवाल है कि Kinemaster Application को Download कैसे करें तो इसके लिए आपको अपना समय गवाने की जरूरत नहीं है।

यहां पर नीचे मैंने लिंक दिया है। उस पर क्लिक करके आप काइन मास्टर एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं। इसे चलाना बेहद आसान है। ये आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Download: KineMaster – Video Editor


Kinemaster App Use कैसे करें


दोस्तों मैंने आपको नीचे काइन मास्टर यूज करने की फुल गाइड दे रखी है जिसे पढ़ने के बाद आपके लिए काइन मास्टर से वीडियो एडिट करना बहुत ही आसान हो जाएगा अगर आपको फीचर समझ में ना आए काइन मास्टर गाइड के हिसाब से अपनी वीडियो को एडिट करें


Kinemaster App मे Video Edit कैसे करें 


काइन मास्टर को इंस्टॉल करने के ओपन करें और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Kinemaster App Open करने पर आपको Media + Plus पर क्लिक करें। 
  • अब ratio का चुनाव करना है। आपका video full size का है या mobile type का है।
  • यहाँ आपको Background पर क्लिक करना है और अच्छा सा Background लेना है फिर ✔ right पर क्लिक करना है।
  • अब आप kinemaster के editing dashboard में आ जायेंगे।
  • अब जो background अपने select किया था। उस पर क्लिक करें और उसे खींच कर बड़ा करे
  • video add करने के लिए Layer पर click करें और फिर Media पर click करें।
  • अब आपको कई folder दिखाई देंगे। यहाँ से अपना video select करें।
  • video के बेकार हिस्से को (Trim) काटने के लिए video पर क्लिक करें। आपके सामने कैची ✂ का आप्शन आ जायेंगा। इस पर क्लिक करके video cut करे।
  • video में text , painting Overlay, Effect का इस्तेमाल करने के लिए Layer पर जाएँ।
  • video में Music या Mp3 add करने के लिए  Audio पर क्लिक करें।
  • video में Voice डालने के लिए Rec पर क्लिक करें।
  • video में animation डालने, Crop करने, Reverse करने, color Effect डालने के लिए बस video पर क्लिक करें। सभी option आपको दिखाई देंगे।
  • पूरी एडिटिंग कर लेने के बाद Export करने के लिए ऊपर कोने में बने तीर के निशान पर क्लिक कर देना है।
  • यहां आपको अपनी पिक्चर की क्वालिटी का चुनाव करना है और फिर Export पर क्लिक कर देना है।
  • कुछ ही देर में आपका Export हो जाएगा।

तो दोस्तों इस तरीके से आप काइन मास्टर में बड़े आसान तरीके से वीडियो को एडिट कर सकते हैं। हालांकि आपको पढ़ने में बहुत हार्ड लग रहा होगा और बहुत माथापच्ची वाला काम लग रहा होगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि आप पहली बार ऐसा कर रहे हैं इसलिए ऐसा लग रहा है।

यह वाली दिक्कत मेरे साथ भी हुई थी लेकिन जैसे-जैसे मैंने सीखा का मेरे लिए आसान हो गया और मुझे सारी चीज समझ में आ गई तो आपको थोड़ी सी दिक्कत हो सकती है। इसे समझने में नीचे मैंने काइन मास्टर वीडियो एडिट करने की गाइड दी है उसे आप एक बार जरूर देखे।

PDF File को Edit कैसे करें mobile से (how to edit Text For pdf file Online)


Kinemaster Tool Function Feature Guide In Hindi


दोस्तों यहां पर मैंने काइन मास्टर में एडिटिंग के लिए यूज होने वाले सभी tool के बारे में विस्तार से बताया है। इसे पढ़ने के बाद आपके लिए वीडियो एडिट करना आसान हो जाएगा तो चलिए जानते हैं।

kinemaster tool

1. इस पर क्लिक करने से आप वीडियो या किसी भी ऑप्शन से बाहर आ सकते हैं।
2. Undo अगर कोई गलती हो जाती है तो इस पर क्लिक करें पहले जैसा हो जाएगा।
3. Capture and Save इससे screenshot ले सकते है, Capture and add clip इस पर click करने से screen clip में add हो जाती है लेने पर भेज सकते हैं, कैप्चर स्क्रीन Layer में Add हो जाती Capture and add layer इस पर क्लिक करने से screen layer में add होती है।
4. Setting इसमें आपको कुछ नहीं करना है।
5. इससे सभी layer एक साथ देख सकते है और set कर सकते।
6. इससे आप video के अंत में जा सकते है।

kinemaster video edit setting

 

Layer

Media – इसमें आप वीडियो और फोटो ऐड कर सकते हैं।
Effect – यहां से आप वीडियो में अलग-अलग इफेक्ट डाल सकते हैं इफेक्ट डाउनलोड करने के लिए आपको काइन मास्टर स्टोर में जाना होगा।
Overlay – इसमें आप स्टीकर लगा सकते हैं, अलग-अलग आइकन लगा सकते हैं। जैसे फिंगर, सब्सक्राइब बटन, फ्रेम आदि।
Text – इस वीडियो में Text लगा सकते हैं।
Handwriting – इससे आप स्क्रीन पर पेंटिंग कर सकते हैं, बॉर्डर बना सकते हैं और लिख सकते हैं।
Media यहाँ से आप Photo, Video और Background Image की Clip जोड़ सकते है।
Audio यहां से MP3 म्यूजिक जोड़ सकते हैं साथ ही यहाँ से काइन मास्टर गैलरी से डाउनलोड ऑडियो भी जोड़ सकते हैं।
Rec यहाँ से आप Voice Over कर सकते है।
इससे आप video /photo को cut और split कर सकते है।
Split Screen  इससे आप screen को Crop कर सकते है और split कर सकते है।
File:Speaker Icon.svg - Wikipedia इससे आप अपने video की आवाज और ज्यादा तेज यानि boost कर सकते है।
Animation इससे आप Photo, Video और Text में अलग अलग प्रकार के Animation डाल सकते है।
Overall Animation  इसमें आपको अलग अलग एनीमेशन मिलते है।
Out Animation  ये फोटो, विडियो और text के अंत में End animation देता है।
Chroma Key इससे आप Green screen को हटाकर Background change कर सकते है।
Cropping इससे आप Photo और Video को Crop कर सकते है।
Alpha इससे आप किसी भी चीज को हल्का दिखा सकते है। जैसे वाटर मार्क
Color Filter इससे आप अलग अलग color effect डाल सकते है।
Rotate/Mirroring इससे आप photo और video का डायरेक्शन बदल सकते है, घुमा सकते है।
EQ इससे आप sound की quality बदल सकते है।
Adjustment इससे आप color को set कर सकते है।
Blending  इससे आप image या video को screen के अनुसार set कर सकते है।
Resolution इसमें video की quality का चुनाव कर सकते है। जितनी बड़ी गिनती होगी उतनी video अच्छी होगी। 1080 video अच्छी होती है जबकि 560 की बहुत कम quality की होती है।
Frame Rate इसमें आप video की frame चुन सकते है।
Bitrate इसमें आप video की bitrate चुनते है यानि बड़ी screen पर video ना फाटे इसके लिए इसे ज्यादा लेना होता है। जैसे सिनेमा घर
Export  इससे आप video Export या तैयार कर सकते है।

conclusion


दोस्तों यह था काइन मास्टर Tool के फीचर जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि इन tool कस use करके वीडियो एडिट कैसे करना है।

आशा करता हूं आपको यह सभी फीचर समझ में आ गए होंगे। अगर इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो इसका वीडियो मैं आपके लिए जल्दी ही तैयार कर दूंगा। जिससे आप को चुटकियों में समझ आ जाएगा कि काइन मास्टर के tool का उपयोग कैसे करते हैं।

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की Android Mobile Phone Se Professonal Video Edit Kaise Karte Hain या Youtube के Video Edit कैसे करें।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Video Edit कैसे करें (How to Edit Video From Mobile In Hindi) जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें तो मिलते हैं अगले पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़ें

 

Leave a Comment