Mobile को TV से कैसे Connect करें – phone ko led se kaise jode

Mobile को TV से Connect कैसे  करें -  phone ko led se kaise jode

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक पर आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे Mobile को TV से कैसे Connect करें – phone ko led se kaise jode

दोस्तों अगर आपके पास भी स्मार्ट एलईडी टीवी या नॉर्मल वाला एलईडी टीवी है और उसमें आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को चलाना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे एंड्रॉयड फोन को एलईडी टीवी से कैसे जोड़े।

हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके द्वारा आप मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करके एलईडी में एंड्राइड फोन की स्क्रीन को चला सकते हैं। क्योंकि आज  लगभग सभी लोगो के घर टेलीविजन मिल जाते हैं। मगर ये बात बहुत कम लोग जानते है की Mobile को TV से कैसे Connect करें।


 Mobile को TV से कैसे Connect करे


 Telivision Me Mobile Screen Dekhne के लिए बहुत सारे तरीके हैं लेकिन Market में दो प्रकार के टेलीविजन आते हैं – एक जिसमे Android  होता हैं और दूसरा Non-Smart जिसमे Android नहीं होता हैं।

Smart led में Android ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, जिसमे मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने वाला ऐप होता हैं।  जिससे मोबाइल को बिना केबल wirelessly के द्वारा जोड़ सकते हैं। मगर जिन लोगो के पास स्मार्ट टीवी नहीं वे भी Mobile से कनेक्ट कर सकते हैं। बस उसमे USB केबल की लगानी पड़ती हैं।

अगर आपके पास Non-Smart या Smart tv तो है मगर उसमे Bluetooth या wireless फंक्शन काम नहीं कर रहा है तो चिंता करने की जरूरत नहीं हैं ऐसी स्थिति Smart telivision को भी Usb cable लगाकर connect करके अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं और जानते हैं। How to connect Mobile to TV in Hindi

Pen drive को Phone से कैसे Connect करें (how to connect pendrive to phone)


USB की मदद से Phone को TV से कैसे Connect करें


दोस्तों अपने एंड्रॉयड फोन को एलईडी टेलीविजन से जोड़ने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

USB Cable से Normal Led से कैसे कनेक्ट करें 

अगर Non-Smart टीवी है। लेकिन जिन लोगों के पास Smart TV होता है मगर Wireless Connect नहीं हो पाता है तो वह भी अपने Mobile को TV से USB के द्वारा Connect कर सकते हैं

  • सबसे पहले Mobile की Settings में जाएँ और USB Debugging को Enable करें
  • इसके बाद TV को ऑन कर के USB की चार्जिंग पिन अपने Mobile में और दुसरे पोर्ट को LED TV में लगाएं
  • कई बार Mobile में USB Debugging ऑन कर देने के बावजूद Connect नहीं हो पाता है तो इसके लिए File Transfer के विकल्प को सेलेक्ट कर के उसे भी ऑन कर देना हैं
  • इसके बाद TV में Exit बटन को दबाना है और Menu में जाकर USB Cable को सेलेक्ट करना हैं
  • कुछ सेकंड लोडिंग लेने के बाद Mobile में चल रही चीजें/फंक्शन telivision में दिखने लगेंगी

WiFi Se Mobile Screen Kaise Dekhe

Smart telivision में Wifi फीचर होता है ताकि USB केबल लगाने की जरूरत पड़ें इसमें सबसे बड़ा फायदा ये है की फ़ोन का इस्तेमाल कही पर भी बैठ कर सकतें हैं क्योंकि USB के कारण हम कही जा नहीं सकते हैं फ़ोन को टीवी के वाईफाई से कनेक्ट करने के नीचे बताये स्टेप्स फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको अपना TV ऑन कर लेना हैं, इसके बाद Remote के Exit बटन को दबाना है इसके बाद एक Tip आएगी उसको OK कर देना है
  • इसके बाद TV के Android सिस्टम में आ जायेंगे, यहाँ आपको Right बटन पर क्लिक करके Settings में जाना है
  • Settings में आने के बाद आपको Wireless Display का एक आप्शन दिखेगा, उसे on कर देना है
  • Wireless Display आपको Setting में More या Connection & Sharing  में मिल जाएगा अगर नहीं मिलता है तो Setting में दिए हुए सर्च बार में Wireless Display टाइप करने पर आपको मिल जाएगा
  • Smart LED TV बहुत सारी कंपनिया बनाती है इसीलिए अलग अलग कंपनी Mobile से Connect करने के की सेटिंग भी अलग होती हो सकती है अगर आपके Mobile में Wireless Display का आप्शन नहीं दिया गया है तो Wifi में जा कर Wifi Direct से Connect करके देखे ये सभी में दिया हुआ रहता है
  • अगर टीवी Wifi Direct से Connect नहीं हो पाता है तो Mobile के Hotspot को ऑन करके भी Connect कर सकते हैं
  • फोन को टीवी से Connect होने में कुछ समय लेगा इसके बाद आपके Mobiles की डिस्प्ले टीवी में दिखाई देगी

Phone से Laptop /Computer कैसे Conntect करें (Laptop Connect To Phone)


HDMI Cable के द्वारा

LED telivision Smart हो या Normal, इन सभी में HDMI केबल के लिए पोर्ट जरुर मिलता है इसकी मदद से भी अपने Mobile को led से Connect कर सकते हैं

अगर आपके पास HDMI केबल नहीं है तो कंप्यूटर की दुकान पर आसानी से मिल जाएगा यह ज्यादा महंगा नहीं होता हैं  चलिए जानते हैं कि HDMI Cable के द्वारा Mobile को TV से कैसे Connect करते हैं

  • HDMI Cable का एक सिरा TV में और Mini HDMI सिरे को Mobile की चार्जर पिन में लगाना हैं
  • इसके बाद आपको TV में Remote की सहायता से HDMI मोड को सेलेक्ट करें
  • HDMI मोड को चुनने के कुछ ही समय बाद Mobile की स्क्रीन आपके Televison में दिखने लगेंगी

Bluetooth से कनेक्ट करें

ब्लूटूथ भी वायरलेस फीचर है वर्तमान में  ब्लूटूथ के जरिये भी फ़ोन से इन्टनेट चलाया जा सकता हैं ये फीचर आपको स्मार्ट Led में भी मिलता है। पहले फाइल गाने ट्रान्सफर करने का एक मात्र रास्ता ब्लूटूथ होता था लेकिन अब यह फीचर टीवी में होने से इसका अच्छा इस्तेमाल किया किया जा सकता हैं इसकी मदद से आप अपने मोबाइल और टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले एंड्राइड मोबाइल के Bluetooth को ऑन करे।
  • अब टीवी के मेनू में जाए और वहां ब्लूटूथ को ऑन करके अपने फ़ोन के ब्लूटूथ को स्कैन करे और कनेक्ट करे।
  • ब्लूटूथ से कनेक्ट होने के बाद आपके मोबाइल की फाइल led tv में दिखने लग जाएँगी जहाँ से आप कोई भी मूवी या वीडियो प्ले करके देख सकते हैं।

5. Chromecast से फोन की स्क्रीन कैसे देखें

क्रोमकास्ट गूगल का डिवाइस है। जिससे आप  माध्यम से मोबाइल को कंप्यूटर या LED TV से connect कर सकते हैं इसकी बनावट पेनड्राइव जैसी होती हैं। इसे amazon या filpkart से भी खरीद सकते हैं

कंप्यूटर को मोबाइल से कनेक्ट करके लिए क्रोमकास्ट अपने कंप्यूटर या  LED TV USB Port में लगायें। इसकी मदद से आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप की डिस्प्ले को LED TV में देख सकते हैं। अपने मोबाइल के Wifi को चालू करना ना भूलें ।

  • Chromecast डिवाइस को अपने टीवी के USB पोर्ट में लगाये।
  • अब टीवी की सेटिंग में Chromecast सेलेक्ट करे।
  • टीवी connect करने के लिए chromecast की एप्लीकेशन करनी होती हैं इसके लिए एंड्राइड वाला स्मार्ट टीवी होना जरुरी हैं।
  • इसके बाद आपको मोबाइल का Wifi ऑन करें और क्रोमकास्ट को wifi से कनेक्ट करें।
  • कनेक्ट होने के बाद आपके मोबाइल की डिस्प्ले Led TV में दिखने लग जाएगी।

आज क्या  सीखा


आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा कि Mobile Ko LED TV Se Kaise Connect Kare, Android phone ki Screen tv me kaise chalayen इसके साथ ही आपका जो सवाल था कि Televison में mobile की screen कैसे देखें का हल भी आपको मिल गया होगा
दोस्तों अगर आप Mobile के JioTV App को Televison में चलाने की सोच रहे है तो आप ऐसा नहीं कर पायेंगे यदि करते भी है तो स्क्रीन काले रंग की नजर आएगी बाकि अधिकतर चीजे आप टीवी में देख पायेंगे
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Mobile को led TV से कैसे Connect करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें 

मेरा नाम अंकित लखेरा है। मैं जोबनेर में रहता हूं। मैंने ग्रेजुएशन की हैं और मुझे digital marketing में 4 साल का experience है। मुझे टेक्नोलॉजी में भी बहुत इंटरेस्ट है। मुझे सीखना और सिखाना बहुत ज्यादा पसंद है। इस ब्लॉग में आपको हिंदी में आर्टिकल मिलेगें ताकि सभी को पोस्ट पढ़ने में आसानी हो। यहां में टेक्नोलॉजी और डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड पोस्ट करता हूँ इस आर्टिकल पर आने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment