Paise Transfer Karne Wala Apps. नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज कि इस पोस्ट में हम जानेंगे की Money Transfer App से Money Transfer कैसे करें ( Money Transfer App – Money Send)
दोस्तों अगर आप भी बैंक में जाकर पैसे भेजते हैं तो आज इस पोस्ट को पढने के आपका बैंक जाना लगभग बंद हो जाएगा। क्योंकि इसके बाद आप एंड्राइड मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन किसी भी बैंक में पैसे भेजना शुरू कर देंगे।
आज के टेक्नोलॉजी के ज़माने में अब Android Mobile Phone से Online पैसे ट्रांसफर करना आसान हो गया है। अब आप बिना समय गंवाएं मोबाइल फोन से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
पहले आपको बैंक में जाना पड़ता था और पैसे ट्रान्सफर करने के लिए चेक देना पड़ता था। जिसमे 2-3 दिन का समय लेने के बाद पैसे ट्रांसफर होते थे। लेकिन अब आपको बैंक जाने की जरूरत है और नहीं ही लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।
आज आप कही भी किसी भी समय एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करने में चाहे कोई भी बैंक हो जैसे SBI (State Bank of India), HDFC, ICICI, Bank Of Maharastra, Airtel Payment Bank, Allahbad Bank, Axis Bank, Bank Of Baroda, Canara Bank, Citi Bank, Corporation Bank, Dena Bank, Dhanlaxmi Bank, indian Bank, Paytm Payment Bank, Punjab National Bank तथा अन्य बैंक.
Best Money Transfer App
दोस्तों G-pay को छोड़कर यहाँ पर बताये जाने वाले सभी एप्लीकेशन इंडियन हैं। इन एप के माध्यम से आप Paise Transfer किसी भी बैंक में भेज सकते हैं।
- PhonePe App से
- Google Pay App से
- Paytm App से
- BHIM App से
money Transfer करने वाले App के फायदे
- घर बैठे कभी भी किसी समय पर बैंक में पैसे भेज सकते हैं।
- इन एप में पैसे ट्रांसफर करने के साथ-साथ Mobile recharge, DTH, Bill Payment, Shopping, Train Ticket, Bus Ticket, Movie, Hotel, Flight, Order Food सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस का App Use करने के बाद बैंक से छुटकारा मिल जाएगा। जिससे समय की बचत होती है।
- पैसे भेजने वाली सभी एप फ्री में रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए कोई कागजी कार्यवाही करने की जरूरत नहीं हैं। बस आपके पास एक फ़ोन नंबर और बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- ये सभी payment Apps Android और iOS दोनो प्लेटफार्म को सपोर्ट करते है।
- इन एप से पैसे ट्रांसफर करने पर आपको कई बार कैशबैक ऑफर का फायदा मिलता हैं।
- इसमें अकाउंट बैलेंस चेक करने के साथ Bank Statement और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री भी चेक कर सकते है।
- पैसे ट्रांसफर करने वाले सभी एप में आपको पिन पासवर्ड दिए जाता हैं, जिससे आपका अकाउंट सुरक्षित रहता हैं।
- ये सभी सेकंड में आपके पैसे को दूसरे अकाउंट ट्रान्सफर कर देते हैं।
इनमे दी गई सभी सुविधाओं से आप अपना account आसानी से manage कर सकते है तो बिना समय गंवाएं शरू करते है और जानते है एक बैंक से दूसरे बैंक में Balance Transfer या Send कैसे करते हैं?
Money Send Kaise Karen ?
PhonePe से पैसे भेजें
PhonePe App काफी प्रचलन में इसका इस्तेमाल हर दुकान, मोल और छोटी मोटे रेहड़ी पर हो रहा हैं। Phonepe से पैसे ट्रांसफर करना बहुत आसान है।
इसमें आप मोबाइल रिचार्ज, DTH, Bill Payment, Ticket Book भी कर सकते हैं। सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से फोन पे एप को इनस्टॉल करना है। इसे ओपन करें इसके बाद नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- फ़ोन में PhonePe App इनस्टॉल होने के बाद ओपन करें।
- अब यहाँ बैंक में रजिस्टर नंबर डालें।
- अब बैंक में रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो आटोमेटिक वैरीफाई हो जाएगा।
- इसके बाद आप फोन पे के डैशबोर्ड में आ पहुँच जायेंगे।
- अब अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और Add Bank पर क्लिक करें।
- आपके सामने सभी बैंक की लिस्ट आ जायेगी। इसमें अपना बैंक चुनें।
- आपके द्वारा फोन पे में डाला गया नंबर बैंक से लिंक होगा तो आटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगा और आपका फोन पे बैंक से कनेक्ट हो जाएगा।
- अब आपका फोन पे अकाउंट रिचार्ज करने और पैसे ट्रान्सफर करने के लिए तैयार हैं।
बैंक में पैसे कैसे भेजें
पैसे भेजने के लिए आपको चार विकल्प दिए जाते हैं।
- To Mobile Number :- इसमें आपको केवल मोबाइल नंबर डालना है। नंबर डालते ही अगले व्यक्ति का नाम और फोटो आ जायेगी। बस amount डालें और सेंड पर क्लिक करें। इसके बाद UPI Pin डालें। आपका पैसे ट्रान्सफर हो जायेंगे।
- To Bank /UPI id :- इसमें आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे डाल सकते हैं। यहाँ आपको UPI id या Bank Account, Name की Detail डालकर Save करना है। इसके बाद amount डालें और send करें।
- To Self Account :- इमसे आप अपने अकाउंट के पैसे को अपने दूसरे अकाउंट में डाल सकते हैं।
- Qr Code : ये सबसे आसन तरीका पैसे भेजने का। बस उपर बने Qr Code पर क्लिक करें और scan करें।
तो दोस्तों इस तरह से आप फ़ोन पे ऐप से पैसे भेजे सकते हैं।
Google से Bank में Payment कैसे भेजें
- सबसे पहले Google Pay App को Play Store से इनस्टॉल करें।
- अब Bank में Register Mobile Number डालें और Continue पर क्लिक करें।
- अपनी Gmail Id को चुनें और Accept and Continue पर क्लिक करें।
- मोबाइल पर आये OTP Verify को करें।
- आपका Account Successful Create हो गया हैं।
Add Enter Bank Detail
- अब Add bank Account पर क्लिक करें।
- अपना Bank Select करें।
- कुछ समय इंतजार करें।
- आपका बैंक गूगल पे से लिंक हो गया हैं।
- अब आप पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं।
पैसे ट्रान्सफर कैसे करें
Google pay में आप 5 तरीकों से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
- Scan any QR code : क्यूआर कोड में आपको किसी प्रकार की डिटेल नहीं डालनी होती हैं। बस आपको काले रंग के QR code कोड को स्कैन करना होता है। जिसमें ऑटोमेटेकली व्यक्ति का नाम और फोटो आ जाता है जो सुरक्षित रूप से पैसा भेजने का आसान तरीका है। क्यूआर कोड को किसी भी फोटो या इमेज से भी Scan किया जा सकता है। जिसके बाद किसी भी बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
- Pay Contact : इसमें आप मोबाइल के कांटेक्ट नंबर डालकर भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। जो नंबर Google pay से जुड़ा हुआ होगा वह नंबर आपको इस लिस्ट में दिखाई देगा।
- Pay Phone Number : यह भी कांटेक्ट नंबर की तरह है। बस इसमें आप मैनुअली नंबर डालकर पैसे भेज सकते हैं।
- Bank Transfer Pay Upi id or Number : यहां पर आप गूगल पे की यूपीआई आईडी और फोन नंबर डालकर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यूपीआई आईडी देखने के लिए प्रोफाइल पर क्लिक करें, इसके बाद आपके नाम और नंबर के नीचे आपको अपनी यूपीआई आईडी दिखाई देगी।
- Bank Transfer : इसमें आप नेट बैंकिंग की तरह पैसे भेज सकते हैं। इसके लिए अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड और नाम डालकर पैसे भेज सकते हैं जो सीधा बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर होता है।
- Self Transfer : इसमें आप अपने बैंक के पैसे को अपने ही किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Paytm Se Paise Kaise Bheje
- सबसे पहले प्ले स्टोर से पेटीएम एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें और ओपन करें।
- अगली विंडो में अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करें और Submit पर क्लिक करें।
- अब अगली विंडो में आपको Continue पर क्लिक कर देना हैं। इसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसमें आपको Allow क्लिक कर देना हैं।
- अगर आप पेटीएम स्क्रीन पर Lock लगाना चाहते हैं तो Enable करें करिए। अन्यथा Skip करें।
- आपका पेटीएम खाता बन गया हैं।
Paytm से Bank Link कैसे करें
- Account लिंक करने के लिए अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
- अब UPI & Payment Setting पर क्लिक करें।
- Add Another Bank Account पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने सभी बैंक के लिस्ट आ जाएगी। जिस भी बैंक में आपका खाता है. उस बैंक को सेलेक्ट करें।
- बैंक सेलेक्ट करने के बाद मोबाइल नंबर को बैंक से वेरीफाई किया जाएगा। वेरीफाई होने के बाद आपका बैंक पेटीएम से कनेक्ट हो जाएगा।
पैसे ट्रान्सफर कैसे करें
अब आप UPI Money Transfer सेक्शन के नीचे दिए विकल्प Scan & Pay, To Mobile, TO UPI Apps, To Bank A/C से किसी भी बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं।
Bhim UPI से Money Send कैसे करें
- सबसे पहले भीम यूपीआई को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करें और ओपन करें।
- इसके बाद अपनी भाषा हिंदी या अंग्रेजी को सेलेक्ट करें।
- एप्लीकेशन की अगली विंडो में Proceed पर क्लिक करें।
- पहली बार Install करने पर कुछ परमिशन मांगेगा, जिसे आपको Allow कर देना हैं।
- इसके बाद अपने सिम कार्ड पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपको पासवर्ड क्रिएट करना हैं।
- इसके बाद आपके सामने सभी बैंक की लिस्ट आ जाएगी। इनमें अपना बैंक चुने।
- इसके बाद अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करें।
- भीम यूपीआई अकाउंट बनकर तैयार हो चुका है।
भीम एप से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें
- भीम यूपीआई के डैशबोर्ड में आपको Send पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको यहाँ पैसे भेजने के कई विकल्प दिखाई देंगे। जैसे Contact और Account/IFSC आदि।
- मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने के लिए Contact पर क्लिक करें।
- अब भीम यूपीआई से जुड़े मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद पैसे डालें Confirm पर क्लिक करें।
- इसके बाद UPI पिन इंटर करें।
- आपके पैसे ट्रान्सफर हो जायेंगे।
- भीम यूपीआई में स्कैन करके भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप भीम एप से किसी भी बैंक में पैसे भेज या ट्रान्सफर कर सकते हैं।
conclusion
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से जाना कि मनी ट्रांसफर करने वाले ऐप में account कैसे बनायें और पैसे ट्रांसफर कैसे करें।
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Money Transfer App से Money Transfer कैसे करें ( Money Transfer App – Money Send) जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें तो मिलते हैं अगले पोस्ट में जय हिंद जय भारत