नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे टेक्नो लखेरा ब्लॉग पर और आज हम जानेंगे आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें। दोस्तों आज हम दस्तावेज से सम्बंधित कोई भी कार्य करवाने के लिए जाते है तो पहचान पत्र जरूर मांगा जाता है क्योंकि इससे हमें कागजी कार्रवाई अधिक करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
आज आधार हमारे बैंक, राशन कार्ड, मतदाता सूची और अन्य सभी सरकारी सुविधाओं से लिंक हो चुका है इसीलिए हमें अलग-अलग identity ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
पहले जब भी हम सिम खरीदते थे। तब उसके हमे आईडी कार्ड और एक फोटो मांगा जाता था लेकिन आज यह काम एक एक आईडी कार्ड से ही हो जाता है।
दोस्तों कई बार हमारा कार्ड कहीं गुम (lost) हो जाता है या गिर जाता है। तब हमारे लिए यह बहुत बड़ी प्रॉब्लम होती है क्योंकि इसकी जरूरत हमें कहीं भी और कभी भी पड़ सकती है।
Aadhaar Card Download कैसे करें
अगर आप का भी आधार कार्ड गुम हो गया है या घर पर रह गया है और आपको नहीं पता है की ऑनलाइन कैसे निकाला जाता है तो ये पोस्ट खास आपके लिए लिखी गयी है।
आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने मोबाइल से आधार कार्ड कही भी कभी भी आसानी से देख सकते हैं या Check कर सकते हैं क्योंकि हम आपको कंप्यूटर और मोबाइल से ऑनलाइन New आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें की जानकारी देंगे।
हम आपको बिना ओटीपी के आधार नंबर कैसे निकाले जैसी सभी प्रकार की जानकारी देने वाले हैं। मेरा निवेदन है कि आप इस पोस्ट को आराम से पढ़े ताकि आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आए तो चले बिना समय शुरू करते हैं।
Online कैसे Download करें
दोस्तों सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल से गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करना है और उसमें टाइप करना है uidai या फिर आप इस लिंक पर https://uidai.gov.in/ क्लिक कीजिए। आप सीधे यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल से इस वेबसाइट को खोल रहे है तो आपको डेक्सटॉप मोड पर ओपन करना होगा तभी आपको आधार डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।
अब यहां पर आपको कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे इसमें सबसे पहले नंबर के ऑप्शन My Aadhaar पर क्लिक करिए। अब एक मेनू ओपन होगा यहां पर आपको Download Aadhaar पर क्लिक करना है।
दोस्तों अब एक नया पेज खुलेगा। यहां पर आपको लॉगिन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको कुछ जरूरी जानकारी भरनी है जो इस प्रकार है।
- सबसे पहले आपको आधार नंबर डालना है।
- इसके बाद नीचे दिए हुए काले रंग की कैप्चा कोड को भरना है जैसा कि मैंने बना हुआ है।
- इसके बाद आपको Send OTP पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जो हमको नीचे एंटर कर देना है और फिर नीचे दिए हुए Login बटन पर क्लिक कर देना है।
दोस्तों अब आपका अकाउंट लॉगिन हो जाएगा। यहां पर आपको काफी सारे ऑप्शंस मिलेंगे। इसमें आपको पहले नंबर के ऑप्शन Download Aadhaar पर क्लिक कर देना है।
अब अगले पेज में आपको फोटो और आपका नाम दिखाई देगा। नीचे आपको Download का ऑप्शन मिलेगा। आपको Download पर क्लिक कर देना है।
डाउनलोड के बटन पर क्लिक करते ही कुछ समय आपको वेट करना है। इसके बाद आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल से कंप्यूटर में PDF फाइल के फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
अब आपको इस पीडीएफ फाइल को आप को ओपन करना है। यहां पर आपसे पासवर्ड मांगे जाएंगे। इसमें आपको अपना नाम के पहले के चार शब्द डालने हैं।
आपको सभी इंग्लिश word कैपिटल लेटर में ही डालना है। इसके बाद आपको अपनी जन्म दिनांक डालनी है। उदाहरण RAJU1995 इस तरह से। इसके बाद आप की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने कंप्यूटर लिए मोबाइल से इंटरनेट पर आधार कार्ड निकाल सकते हैं। अब हम जानेंगे कि एंड्राइड मोबाइल में Bina Number or Without OTP ke Mobile Se Aadhaar Card Kaise Nikale
बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले ? (Without Number And otp)
- अगर आप बिना मोबाइल नंबर के आधार डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ यहां से आप uidai के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
- होम पेज में आपको मेनू में My Aadhaar का विकल्प दिखाई देगा, जिसमे आपको Order Aadhaar PVC Card के विकल्प को सिलेक्ट करना है।
- अब आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर या 28 नंबर का एनरोलमेंट आईडी डालनी और फिर कैप्चा कोड डालना है।
- उसके बाद My Mobile Number Is Not Registered पर Click करें और अपना कोई भी मोबाइल नंबर डालकर Send OTP पर click करें।
- अब आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे भरकर Submit बटन को सिलेक्ट करना है।
- इसके बाद पेमेंट का माध्यम करना होगा जैसे: phone pay, Google Pay आदि इसमें से जो भी आपके पास है उसे select करे और payment करें।
- इसके बाद अपने पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए आपको अपना डिजिटल हस्ताक्षर जमा करना है।
- Aadhaar PVC Card के लिए ऐप्लिकेशन मिलने के 5 दिनों के भीतर UIDAI डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट को प्रिंटेडCopy आपके घर भेज देगी।
- आपको अतिरिक्त जानकारी एसएमएस के जरिये मिल जायेगी इस प्रकार इसके डाउनलोड की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
दोस्तों यह जानकारी तो आपको समझ आ गई होगी चलिए अब जानते हैं एंड्राइड ऐप के जरिए आईडी कार्ड कैसे निकाले
mAadhaar App
दोस्तों इसके लिए आपको प्ले स्टोर से mAadhaar Application को डाउनलोड करना होगा इसका लिंक मैंने निचे दिया है जहाँ से आप इस इंस्टॉल कर सकते है। इसके बाद निचे दिए Step को follow करें।
Download mAadhaar App
- App ओपन करने पर आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी, जिसे Allowe कर देना है।
- सबसे पहले Register मोबाइल नंबर Add करना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको एंटर करना है।
- इसमें आपको Download Aadhaar पर क्लिक कर देना है।
- यहाँ आपको दो आप्शन मिलेंगे Regular और Masked इसमें में से किसी पर भी क्लिक करें।
- इसके बाद सामने 3 आप्शन आयेंगे Aadhaar Number Virtual id (VID) Number और Enrolment Id Number
- अगर आपके आपके पास आधार नंबर डालना है तो Aadhaar Number पर क्लिक करें है अगर आधार नंबर नहीं है तो VID नंबर या एनरोलमेंट नंबर डाल भी सकते हैं।
- इसके बाद नीचे दिए हुए कैप्चा को डालना है और फिर रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके मोबाइल पर एक otp आएगा जिसे आपको enter करना है।
- इसके बाद आपको ओपन पर क्लिक करना है।
- file Open करने के लिए पासवर्ड मांगेगा। आपके नाम के आगे के चार कैपिटल वर्ड और उसके बाद जन्कुम दिनांक डालनी है। उदहारण RAJU1993 ये डालते है आपका original आधार कार्ड ओपन हो जाएगा।
दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा how to download Aadhaar card अगर आपको इसमें किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो कमेंट करके जरूर पता है हम आपकी कोई सहायता करने की कोशिश करेंगे।
आशा करता आपको मेरी पोस्ट Aadhaar Card Kaise Download Karen जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें तो मिलते हैं, अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत