किसी भी Android Phone की Ram कैसे Check करें ?

Phone Ram Check कैसे करें android

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे टेक्नॉलो खेड़ा ब्लॉक पर और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे किसी भी Android Phone की Ram कैसे Check करें ?

दोस्तों जब भी हम मोबाइल खरीदते हैं तो उसमें रैम जरूर चेक करते हैं लेकिन अगर आपने कोई सेकंड हैंड मोबाइल लिया है और उसमे रैम कितनी ये कैसे देखें तो ये आर्टिकल आपके लिए लिखा गया हैं।

मोबाइल में रैम का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता हैं जिस फ़ोन में ये जितनी ज्यादा होती हैं वो उतना ही अच्छा चलेगा इसलिए मोबाइल खरीदते समय इसके बारें में जरूर पूछते हैं।

अगर अपने भी किसी से सेकंड हैण्ड मोबाइल खरीदा तो इस आर्टिकल को पढने के बाद आसानी से किसी भी Android की Ram Check कर सकते हैं।

Laptop, Computer की Ram कितनी है कैसे Check करें 


Phone की Ram कैसे Check करें


दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको Samsung, Redmi, Oppo, Vivo, Lg, Motorola, Jio इन सभी की रैम पता करने के तरीका बताएँगे हालाँकि सभी मोबाइल में देखने का विकल्प अलग हो  सकता हैं।

अगर आप ये सब नहीं करना चाहते है तो आखरी में एक रैम चेक करने का तरीका बताया जो बहुत ही आसान है, उसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं जो सभी मोबाइल में काम करेगा तो चलिए जानते हैं Mobile ki Ram Kaise Pata karen

Android से Delete Photo /Video को कैसे Recover करें – File और Document Restore करने के तरीके


दो तरीके से Android Mobile की Ram पता करें


यहाँ हम सेटिंग के जरिये  चेक करना सीखेंगे। इसके बाद एप्लीकेशन के माध्यम से पता करेंगे। सबसे पहले ओप्पो मोबाइल से शुरू करते हैं।

Oppo 

  • सबसे पहले अपने ओप्पो मोबाइल की setting में जाएँ।
  • इसके बाद यहाँ आपको About Phone पर क्लिक करना हैं।
  • अब यहाँ आप देख सकते हैं कि आपके मोबाइल की रैम कितनी हैं।

Vivo 

  • इसमें भी आपको वही करना हैं। विवो मोबाइल की सेटिंग में जाना हैं।
  • यहाँ आपको More Setting पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद About Phone या Ram and Storage Space पर करें।
  • यहाँ आपको पता चल जाएगा की आपके मोबाइल में कितनी रैम हैं।

Samsung 

  • सबसे पहले सैमसंग मोबाइल की Setting  में जाएँ।
  • अब यहाँ आपको About Phone, Device Care, Device maintenance नाम से विकल्प विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल में कितनी रैम है पता चल जाएगा।

Realme Mobile

  • सबसे पहले अपने रियल मी  मोबाइल की setting में जाएँ।
  • इसमें आपको About Phone सेक्शन पर क्लिक करना हैं।
  • अब यहाँ आप देख पायेंगे कि आपके मोबाइल की  रैम कितनी हैं।

Redmi Mobile

  • अपने रेड्मी मोबाइल की सेटिंग में जाएँ।
  • सबसे उपर about phone पर टैप करें।
  • अब Storage या All specs पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल में कितनी रैम है आपको पता चल जाएगा।

Ram Check करने वाला App


दोस्तों कई फ़ोन में रैम चेक करने के आप्शन अलग अलग होते हैं। ऐसे में अगर आप पता नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए एक CPU-Z नाम का एप जो बहुत ही पोपुलर हैं। इसे 50 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

इसका लिंक नीचे दिया है, जिसे आप play store से इनस्टॉल कर सकते हैं। इसमें आप ram usage भी देख सकते हैं। साथ ही मोबाइल के सिस्टम की जानकारी आपको मिल जायेगी।

ram checker app

Download Ram Checker App


conclusion


दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान और सरल भाषा में जाना कि किसी भी mobile ki Ram kaise dekhe, मोबाइल में रैम कितनी हैं कैसे पता करते हैं जो आप भी जान गये होंगे।

अगर आपको इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत आती हैं तो इसका विडियो आपको जल्दी ही उपलब्ध करवा देंगे ताकि आपको रैम का पता करने में आसानी हो।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट  किसी भी Android Phone की Ram कैसे Check करें ? जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना नहीं भूलें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment