नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर और आज की इस पोस्ट हम जानेंगे कि अपने Phone से Laptop में File कैसे Transfer करें ? File Kaise Bheje (how to)
हम सभी अपना डाटा मोबाइल में सेव रखते हैं ताकि कभी भी जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकें। मगर जब ज्यादा डाटा हो जाता हैं तो फिर मोबाइल का स्टोरेज full हो जाता हैं, ऐसे हमे और ज्यादा स्पेस की जरूरत पड़ती हैं।
फ़ोन में सबसे ज्यादा स्पेस सोंग, विडियो, सॉफ्टवेर लेते हैं जिस वजह से एंड्राइड मोबाइल के मेमोरी कार्ड और इंटरनल स्टोरेज भर जाता हैं। जिसे हमे दूसरे डिवाइस में खाली करने की जरूत होती हैं और इसके लिए लैपटॉप और कंप्यूटर सबसे बेस्ट होता हैं, जिसमे हम अपना डाटा स्टोर करके सुरक्षित रख सकते हैं।
अगर आपको Computer, pc या में Data, File या folder को Send करने का नहीं पता हैं तो इस पोस्ट में आपको Phone se Laptop me File kaise Transfer kare के कई तरीके बताएँगे।
Laptop में File कैसे Transfer करें ?
मोबाइल से लैपटॉप पर डाटा Share करने के दो तरीके होते हैं। एक USB Cable के माध्यम से और Wireless के माध्यम से किया जाता हैं।
मेरी नजर में सबसे आसान तरीका usb cable होता हैं क्योंकि इसमें आपको कुछ सेटिंग करने की जरूरत नहीं होती हैं, जबकि ब्लूटूथ के लिए laptop या wireless device होना चाहिए।
आपको जो सुविधा ज्यादा आसान लगे उसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यहाँ पर हम आपको कई तरीका बताएँगे तो चलिए शरू करते हैं और जानते हैं android mobile phone se laptop computer me data kaise bheje
android Mobile से laptop में File कैसे transfer करें ?
अपने किसी भी फ़ोन के डाटा को pc में move करना बेहद आसान बस जानकारी के आभाव में कुछ लोगो इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। चलिए बिना किसी देरी के नीचे बताई गई छोटी सि स्टेप को फॉलो करें।
अपने Laptop की साइड में और Computer के आगे और पीछे ऐसे Usb Port दिखाई देंगे।
अब अपने हाथ में Data Cable लीजिये और इसका एक सिरा mobile की चार्जिंग करने वाली पिन में लगायें और दूसरा usb port में लगायें।
mobile में चर्गिन पिन लगाने के बाद आपके mobile पर एक बॉक्स खुलेगा इसमें आपको तीन आप्शन मिलेंगे, आपको इसमें File Transfer पर क्लिक कर देना हैं।
इसके बाद My Computer में This Pc में आपको Disk Patriation के नीचे आपको आपके mobile नाम दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको computer में mobile का Internal और Memory Card का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करके स्टोरेज में जाए और सभी फोल्डर को copy करें।
इसे अपने laptop, pc या desktop में past कर दें आपका Data laptop में transfer होना शुरू हो जाएगा। अगर डाटा ज्यादा हैं तो कुछ समय लग सकता हैं।
Wirelessly से Phone का Data Laptop में Folder Transfer करें ?
laptop से without data Cable के डाटा भेजने का सबसे अच्छा तरीका क्योंकि Bluetooth आपको wireless तरीके से डाटा सेंड करने की सुविधा देता हैं। Bluetooth से data भेजने के लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के Bluetooth को चालु करें।
- इसके बाद मोबाइल को डेस्कटॉप से Pair कर लेना है।
- अगले स्टेप में आपको अपने कंप्यूटर में ब्लूटूथ में जाकर Receive a File ऑप्शन को on कर देना है।
- इसके बाद अपने मोबाइल की जिस फाइल को send करना है, उस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने शेयर का ऑप्शन आ जाएगा, यहाँ पर आपको ब्लूटूथ को select करके अपने कंप्यूटर को Choose कर लेना है।
- आपकी फाइल कंप्यूटर या लैपटॉप में ट्रान्सफर हो जायेगी।
Computer की Ram कितनी है कैसे Check करें (Computer Ram Check )
Pen drive से Computer में फोल्डर डालें
मोबाइल में पेन ड्राइव लगाकर डाटा को आसानी से लैपटॉप या कंप्यूटर में सेंड कर सकते हैं। बस इसके लिए एक छोटा डिवाइस OTG खरीदना होता हैं जो बहुत सस्ता मिलता हैं, जिससे आप डाटा भेज सकते हैं।
- सबसे पहले OTG के एक भाग को मोबाइल में और दूसरे भाग में पेन ड्राइव डालें।
- अब file manager में जाएँ, यहाँ आपको पेन ड्राइव का आप्शन दिखाई देने लगेगा।
- अब अपने फोन या मेमोरी के स्टोरेज में जाए और वहां से file कॉपी करें और पेन ड्राइव पर क्लिक करें और फिर Past करें।
- पेन ड्राइव में डाटा आने के बाद इसे लैपटॉप या कंप्यूटर में लगायें और फिर पेन ड्राइव से डाटा कॉपी करें और कंप्यूटर में पेस्ट करें।
- आपके मोबाइल का डाटा कंप्यूटर सेंड हो जायेगा।
Laptop में Apps कैसे Download करें ? (how to download apps in Computer)
फाइल ट्रांसफर करते समय किन बातों का ध्यान रखे
- Internet Connection चालू होना चाहिए।
- Large File भेजने के लिए Data Cable और Share me method का उपयोग करे।
- फाइल और डिवाइस में वायरस की जाँच करने के बाद ही फाइल भेजे।
- Fast Transfer के लिए डाटा केबल Method का use करे।
Google Drive से File कैसे भेजे
दोस्तों गूगल ड्राइव के मध्यम से आप आसानी से file ट्रान्सफर कर सकते हैं हालाँकि ड्राइव पर file अपलोड और डाउनलोड करना पड़ता हैं, जिसमे डाटा खर्च होता हैं लेकिन अगर डाटा size कम हो तो यहाँ तरीका भी आपके लिए बेस्ट हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Drive App खोलें नहीं हैं तो playstore से Install करें अन्यथा इस link https://drive.google.com/drive/ पर जाएँ।
- इसके बाद डैशबोर्ड में + पर क्लिक करें और फिर Upload/File Upload पर क्लिक करें।
- इसके बाद फाइल सेलेक्ट करें और अपलोड होने तक इंतजार करें।
- अब अपने कंप्यूटर से गूगल ड्राइव पर जाएँ। वहां आपको अपलोड की हुई फाइल मिल जायेगी।
- अब उस पर राईट क्लिक करें और download पर क्लिक करें।
- आपकी फाइल कंप्यूटर में डाउनलोड हो जायेगी।
Google Drive से File कैसे Download करें (how to download folder from google drive)
conclusion
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा कि OTG, Bluetooth, Data Cable से video, software या gana कैसे ट्रान्सफर करते हैं
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Phone से Laptop में File कैसे Transfer करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें