नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका टेक्नो लखेरा ब्लॉग पर और आज मैं आपको बताऊंगा कि Photo का Background कैसे बदलें (how to change background of photo in hindi)
दोस्त के अगर आपके पास काफी सारी ऐसे फोटो है, जिसका बैकग्राउंड अच्छा नहीं है या फिर फोटो खींचते समय पीछे कुछ फालतू की चीजें आ गई है, जिन्हें आप निकालना या बदलना चाहते हैं तो आप बिल्कुल निकाल सकते हैं अगर कोई अपनी पसंद का खूबसूरत नजारा या वॉलपेपर अपनी फोटो के पीछे लगाना चाहते है तो वो भी लगा सकते हैं।
दोस्तों इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है, जिनकी सहायता से आप Free में Photo या Picture का Background Change कर सकते हैं और उसकी जगह कोई भी White या Colour Full Simple bg बदल सकते हैं।
Picture का background कैसे Change करें
अगर आप एक Professional Photo Editor हैं या थोड़ा बहुत Photo Edit करने के साथ आप एक YouTuber / Blogger हैं तो अक्सर हमे अपनी Photo Ka Background Change करना पड़ता है।
दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो अब काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं। यहां हम Online वेबसाइट और App दोनों की सहायता से सीखेंगे।
Free में Image से Online Background कैसे Remove करें
दोस्तों वैसे तो बहुत सारी वेबसाइट है जो बैकग्राउंड को रिमूव करती है लेकिन यहां पर में जिस वेबसाइट का पर्सनल Use करता हूं, उसी के बारे में बताऊंगा क्योंकि यह Best Website है और बाकि अन्य वेबसाइट की लिस्ट भी मैं आपको नीचे दे दूंगा। जहाँ से उन वेबसाइट को भी चेक कर सकते हैं।
Step:#1. Go Chrome Browser
दोस्तों सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Chrome Browser Open करना है और गूगल में Type करें bg Remover इसके बाद सर्च करें। सबसे ऊपर जो वेबसाइट आएगी उसे आपको ओपन कर लेना है।
Image को Text में 6 तरीको से बदलें (How To Convert Image To Text)
Step:#2. Upload Image
दोस्तों जब आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो यहां पर आपको Upload का ऑप्शन मिलेगा। आपको सीधा Upload पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आप अपने मोबाइल की गैलरी में आ जाएंगे। यहां से आपको जिस भी फोटो का बैकग्राउंड Delete करना है उस पर click करें।
दोस्तों फोटो को अपलोड करने के बाद आपको कुछ समय wait करना है इसके बाद automatically Background Delete हो जाएगा निचे आप दोनों फोटो में फर्क देख सकते है।
एक खास बात जो इस वेबसाइट की है। वह यह है कि इसमें आपको कोई भी काट छांट नहीं करनी पड़ती है। फोटो के पीछे का हिस्सा बिल्कुल क्लीन हो जाता है।
दोस्तों अगर आप बिना bg लगाए Photo डाउनलोड करना चाहते हैं तो साइड में बने Download के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Background कैसे बदलें
यदि आप अपनी फोटो के पीछे कोई सुंदर सा नजारा लगाना चाहते हैं तो वो भी आप लगा सकते हैं इसके लिए आपको फोटो के ऊपर Edit पर क्लिक करना है।
दोस्तों यह फोटो में देख सकते हैं। आपको काफी सुंदर बैकग्राउंड दिखाई दे रहे है तो आपको कही और ढूढने की जरूरत नहीं है। इसमें से जो भी आपको पसंद है, उस पर आपको क्लिक कर देना है।
यदि आपके पास खुद का कोई कस्टम फोटो है तो यहां पर आपको Upload Background पर क्लिक करके उसको भी लगा सकते है।
अब इसे डाउनलोड करने के लिए फोटो के नीचे बने Download के बटन पर क्लिक कर देना है। अब इस फोटो को आप अपने किसी भी Social Account की profile पर लगा सकते है।
Best bg Remove Website
- removal.ai
- pixlr.com
- figma.com
- erase.bg/
- photoscissors.com
- photoroom.com
- retoucher.online
Photo compress कैसे करें Photo Ki Size Kam Kaise Karen (Reduce Photo Size)
Photo Ka Background hatane Wala App
आपने क्या सिखा
Bohot Achha article likha hai aapne sir thank you
Duare Sarkar (Image Background ko Remove Kaise Kare)
Bg remove website par jaaye