नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा पर आज हम जानेंगे Private Instagram Account कैसे करें (how to)
दोस्तों इंस्टाग्राम आज सबसे बड़ा सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म बन चुका है। यहां लोग अपनी फोटो, रील, स्टोरी पोस्ट करते हैं साथ ही कई लोग अपने बिजनेस के प्रमोशन के लिए इसका इस्तेमाल के लिए करते हैं।
इंस्टाग्राम पर अधिकतर लोग पर पर्सनल चीजें शेयर करते रहते हैं जो फैमिली के लोगो के अलावा उन लोगों को भी दिखाई देती है जो हमें फॉलो कर रहे हैं।
लेकिन अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपकी फोटो, रील, स्टोरी को कोई और देख सकें तो इसके लिए आपको इंस्टाग्राम प्राइवेट करना होगा मगर कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती हैं
अगर आपके मन भी यही सवाल हैं और आप भी चाहते हैं कि आपके इंस्टाग्राम की फोटो, रील, पोस्ट को कोई नहीं देख पायें तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Instagram Account Private Kaise Karen के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
आपको Instagram पर किसने Block किया है कैसे देखें
Instagram Account को Private कैसे करें
दोस्तों अपने अपने खाते को छुपाने के लिए नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें।
सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम एप को ओपन करें।
इसके बाद अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए सबसे नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.।
अब सबसे ऊपर पर तीन लाइन पर टैप करें।
इसके बाद Setting & Privacy के विकल्प पर क्लिक करें।
अब यहाँ थोडा नीचे जाने के बाद आपको Account Privacy का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
अब आप Private Account के सामने दिए हुए बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको Switch to Private पर क्लिक कर देना हैं।
बधाई हो आपका Instagram Account private बन गया हैं।
अब आपके Account में मौजूद Follower story, Post, Image, Video Reel आदि नहीं देख पायेंगे। यदि आप दिखाना चाहते हैं तो प्राइवेट के सामने दिए हुए बटन को बंद कर दीजिये आपके अकाउंट की story, Post, Image, Video Reel फिर से देख पायेंगे।
आज क्या सीखा
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम हमने आपको बताया कि किस तरह आप बड़ी आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे बनायें या इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे छुपायें हैं। इसी के साथ ही आपने भी अपना इंस्टाग्राम प्राइवेट कर लिया होगा।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट अपने Instagram Account को Private कैसे करें ? जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें
- Instagram पर Gift Message कैसे Send करें
- Facebook, Gmail, Instagram में Date of Birth कैसे Change करें (Account Birthday Change In Hindi)
- Facebook पर Live Video Stream कैसे करें (how to live Video streaming on facebook in Hindi)
- Facebook Message Delete कैसे करें (How to Delete Facebook Message On messenger in Computer and Mobile in Hindi)