नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा पर आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Background Transparent कैसे बनाएं यानी पारदर्शी
दोस्तों background के कारण photo किसी भी प्रोफाइल या किसी frame में फिट नहीं हो पाती है क्योंकि उसके पीछे अलग अलग रंग के बड़े background होते है।
लेकिन जब फोटो पारदर्शी हो जाती है तो उसमे कोई Background नहीं होता है। उसमे केवल पिक्चर का logo रह जाता है।
ट्रांसपेरेंट पिक्चर का उपयोग Youtuber और Blogger thumbnail बनाने के लिए करते हैं। जिससे photo प्रोफेशनल लगती है। अगर आप चाहे तो खुद ट्रांसपेरेंट फोटो बना सकते हैं।
वेबसाइट और Android app दोनों का उपयोग करके हम फोटो को ट्रांसपेरेंट कर सकते है। इसके लिए हमे क्या स्टेप फॉलो करनी वो हम इस पोस्ट में जानेंगे।
picture का Background Remove कैसे करें
दोस्तों आपने यूट्यूब में ऐसी वीडियो देखे होंगे, जिसमें एक मोबाइल के frame के अंदर स्क्रीन रिकॉर्डिंग चलती रहती है। उसका कारण भी यही है कि मोबाइल के साइड का बैकग्राउंड और बीच की स्क्रीन को ट्रांसपेरेंट कर दिया जाता है।
अगर आपको नहीं पता है तो इस पोस्ट को पढने के आपको पता चल जाएगा तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं Image transparent Kaise Kare
Picture का Background कैसे हटाएं (how to change background of Image )
Image Background transparent कैसे करें
- सबसे Google Open करें और Type करें। remove bg और search करें।
- अब सबसे पहले नंबर कि वेबसाइट www.remove.bg पर क्लिक करें।
- Upload Image पर क्लिक करें।
- जिस फोटो बैकग्राउंड निकलना चाहते है उस Picture को Select करें।
- फोटो अपलोड करने तक थोडा इंतजार करें।
- आपकी image transparent हो गयी है। download करने के लिए साइड में दिए हुए Download button पर click करें।
How to Use Photo transparent Maker App In Android
- सबसे पहले mobile Phone में Playstore से Background Eraser डाउनलोड करें या इस यहाँ क्लिक करें Background Eraser
- Background Eraser को इनस्टॉल करने के बाद open करें।
- Load a Photo पर क्लिक करें।
- फोटो सेलेक्ट करें।
- उपर कोने में दिए हुए option Done पर क्लिक करें।
- Auto Color पर क्लिक करें।
- अब लाल रंग का पॉइंटर दिखाई देगा इसे उस जगह ले जाकर छोड़े जिस जगह को आप ट्रांसपेरेंट करना चाहते है।
- अब done पर क्लिक करें।
- save पर क्लिक करें।
- आपकी transparent की हुई इमेज gallary में तैयार है।
दोस्तों इस तरह से किसी इमेज को पारदर्शी बना सकते है। वैसे इन्टरनेट पर भी आपको ऐसी फोटो मिल जायेगी मगर यहाँ आप अपने हिसाब से picture तैयार कर सकते है।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Photo, Image, Picture ka Background transparent कैसे करें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते है, अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत ।
ये भी पढ़े