नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Truecaller Account Delete कैसे करें – Truecaller Id Remove Kaise Kare
फ्रेंड्स अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी जानकारी कोई ट्रूकॉलर पर सर्च नहीं कर पाए तो इस पोस्ट में हम आपको ट्रूकॉलर से अपना नाम और आईडी रिमूव करने का तरीका बताएँगे।
जैसा कि हम सभी जानते हैं ट्रूकॉलर की मदद से हम किसी भी व्यक्ति की लोकेशन, नाम और जीमेल आईडी पता लगा सकते हैं हालाँकि सभी जानकारी गलत नहीं होती है। कुछ सही भी बताता हैं। मगर जो भी हो हमारा नाम या लोकेशन बता कर कई प्रॉब्लम खड़ा कर सकता है।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी जानकारी नाम, एड्रेस, लोकेशन, ईमेल आईडी मोबाइल नंबर के माध्यम से टू कलर पर सर्च नहीं कर पाए तो इसके लिए आपको डीएक्टिवेट करना होगा।
यदि आपको नहीं पता है कि ट्रूकॉलर अकाउंट डिसएबल या रिमूव कैसे करें तो इस पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप Truecaller id kaise deactivate kare की पूरी जानकारी देंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
How To Block a number On Phone -किसी फोन नंबर को कैसे ब्लॉक करें
Truecaller Account Delete कैसे करें
Truecaller Account permanently Delete/ Close Remove /Deactivate करने के लिए आपको नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करना हैं।
- सबसे पहले अपनी ट्रू कॉलर एप्लीकेशन को ओपन करें।
- इसके बाद अपनी जीमेल आईडी की प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
- प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद राईट साइड में सेटिंग की चकरी पर क्लिक करें।
- सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको Privacy Center पर क्लिक करना हैं।
- अब यहाँ आपको सबसे नीचे आना हैं और Deactivate पर क्लिक कर देना हैं।
- अब एक पॉप बॉक्स खुलेगा, इसमें आपको yes पर क्लिक कर देना हैं।
- ऐसा करने के बाद आपका Truecaller Account delete हो जाएगा।
Website से Truecaller id Deactivate कैसे करें
वेबसाइट के माध्यम से ट्रू कॉलर अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गये चरणों का पालन करें।
- सबसे पहले truecaller.com वेबसाइट पर विजिट करें।
- इसके बाद अपने ट्रू कॉलर अकाउंट को लॉग इन करें।
- यहाँ अपने नाम पर क्लिक करें जहाँ से आईडी लॉगआउट करते हैं।
- अब इसमें आपको Account & Privacy पर क्लिक करना हैं।
- अब नीचे Deactivate का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद एक बॉक्स खुलेगा जिसमे आपको yes कर देना हैं।
- इसके बाद वेबसाइट से आपका ट्रू कॉलर अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप ट्रू कॉलर अकाउंट बंद, डीएक्टिवेट, डिलीट या रिमूव कर सकते हैं। इसके बाद ट्रू कॉलर पर आपको कोई search नहीं कर पायेगा। आपका नाम एड्रेस और लोकेशन भी शो नहीं होगा।
आज क्या सीखा
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही सरल भाषा में जाना कि Android mobile में true caller App से account band कैसे करें।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Truecaller Account कैसे Delete करें In Hindi) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें