Video को Mp3 में Convret कैसे करें हेलो नमस्ते दोस्तों आज मैं आपको जानकारी देने वाला हूं कि Video को audio कैसे बनाये। how to convert video to mp3 in hindi
दोस्तो कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास Movie का गाना होता है मगर उसका Audio Song हमारे पास उपलब्ध नहीं होता है। इसलिए हम इन्टरनेट से सोंग डाउनलोड कर लेते है लेकिन आप सोच रहे होंगे की क्या कोई ऐसा तरीका है कि किसी भी वीडियो क्लिप को MP4 Audio में बदल सकते है तो दोस्तों बिल्कुल सही सोच रहे हैं ऐसा करना बिल्कुल संभव है।
दोस्तों इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट है, जिसमें आप वीडियो को ऑडियो में बदल सकते हैं। दोस्तों मैं आपको ऐसा Song Gana banane wala app के बारे में बताऊंगा जिसकी सहायता से आप कुछ ही देर में किसी भी वीडियो फाइल को ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं।
Video File को MP3 Format कैसे बनाएं
दोस्तों वीडियो फाइल की साइज काफी बड़ी होती है। जिससे मोबाइल का स्टोरेज कम हो जाता है लेकिन उसी वीडियो फाइल को हम ऑडियो में बदल देते हैं तो वह केवल 3 से 4 एमबी तक कम हो जाता है जबकि एक वीडियो की फाइल 40 से 50 एमबी तक होती है।
दोस्तों इंटरनेट पर आपको बहुत सारी वीडियो टू ऑडियो कनवर्टर मिल जाएंगे लेकिन यहाँ पर मैं आपको Best Audio Converter बताऊंगा जो कुछ ही सेकंड में आपकी वीडियो को ऑडियो में बदल देगा और वो भी अच्छी quality के साथ।
मेरा निवेदन है कि इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़े ताकि आपको किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं वीडियो को ऑडियो MP3 कैसे बनाएं।
Phone से Video को Audio में Change करने का तरीका
दोस्तों अगर आपके पास काफी विडियो फाइल्स है और उन्हें आप Audio में बदलना चाहते है तो ये तरीका आपके लिए सबसे Best रहेगा। इसके लिए आपको निचे दिए हूँ लिंक पर क्लिक करके Apk Download कर लेना है। ये आपको Playstore पर मिल जाएगा इसका नाम है MP3 Video Converter
Download Video to Mp3 Converter
इस सॉफ्टवेर को अपने एंड्राइड में इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करना है। यहाँ आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको allow कर देना है। इसमें आपको कुछ option दिखाई देंगे। यहाँ आपको Select पर click करना है। अब आप सीधे Video gallery में पहुँच जायेगें यहाँ जिस विडियो को ऑडियो में बदलना चाहते है उसे सेलेक्ट करें।
Video सेलेक्ट करने के बाद आपको AAC पर Click करना है और Mp3 को choose करना है। इसके बाद Convert पर click कर देना है। आपका Video कुछ ही सेकंड में Audio में बदल जायेगा।
जब आपका Video Song Mp3 में चेंज हो जाए तो आप इसे Play करके भी देख सकते है। Play करने के लिए play पर क्लिक करके इसे सुन सकते है तो दोस्तों इस तरह से आप Audio file को Video बना सकते है
आपके द्वारा बदले गये Mp3 म्यूजिक फाइल को निकालने के लिए अपने Mobile के स्टोरेज में जाए, फिर Music के folder में जाए यहाँ आपको अपनी चेंज की हुई फाइल मिल जायेगी तो ये था बहुत ही आसान तरीका है।
दोस्तों इससे आपको कई फायदे है। जैसे इन्टरनेट पर जाकर mp3 डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। आपका काम बिना Internet हो जायेगा। सबसे बड़ी बात storage कम होगा, डाटा पैक बचेगा और समय की बचत भी होगी।
दोस्तों अगर उम्मीद करता हूँ आपको मेरी जानकारी Video को MP3 कैसे बनाएं, पसंद आई है। ऐसी ही जानकारी में आपके लिए लाता रहता हूँ आप मुझे कमेंट करके भी अपना सुझाव बता सकते है। मेरा निवेदन है कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग को शेयर करें ताकि वे भी इस तरीके को सीख सकें धन्यवाद
ये भी पढ़े