नमस्ते दोस्तों आज की पोस्ट आपके लिए मजेदार होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में हम Whatsapp में Font कैसे बदलें – Whatsapp Ke Text Kaise Change Kare की जानकारी लेंगे।
दोस्तों जब भी हम Typing करते है तो उसमे Default Font Style set होती है जिसे हम अक्सर टाइप करते है रहते है।
आज में आपको एक मोबाइल से word Change करने का शानदार Keybaord app बताऊंगा जिसमे बेहतरीन अलग अलग text बदल है जो की हमे computer में मिलते है।
सबसे बड़ी बात दोस्तों आप जिस style में message करेंगे, उसी style का message अगले व्यक्ति को को प्राप्त होगा तो है न मजेदार।
दोस्तों text Change करने से Chat Box में एक अलग look आता है। message प्राप्त करने वाला व्यक्ति भी impress होता है इसलिए अधिकतर लोग सोचते रहते है की Whatsapp की handwriting style कैसे बदले।
ये भी पढ़े
Voice Typing Kaise Kare In Hindi
Whatsapp के Font Style Change कैसे करें
दोस्तों मोबाइल के साथ आने वाले कीबोर्ड में टाइपिंग स्टाइल को चेंज करने का कोई फीचर नहीं दिया है इसीलिए Without App के नहीं बदल सकते हैं।
आपको Third Party App Download करना ही पड़ेगा, तभी आपके Font की Style Change कर सकते हैं तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं।
Whatsapp के Text की Style कैसे बदले
Step.#1 Install App
दोस्तों सबसे पहले Playstore पर जाए और type करें, Font Keyboard या फिर निचे दिए हुए link पर click करें App download करें।
Download:- Font Keyboard
- दोस्तों एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके App Open करें। यहाँ आपको Open पर click करना है।
- अब आपको Next पर click करना है।
- अब आपको अपनी Date of Birth select करनी है।
- अब आपको Enable Fonts Keyboard पर click कर देना है।
- अब आपको फॉण्ट के सामने के बटन पर क्लिक करके ऑन कर देना है। इसके बाद आपसे परमिशन मांगेगा आपको Ok करना है फिर Ok करना है।
- अब आपको Switch The Font क्लिक करना है यहाँ आपको Font पर क्लिक कर देना है।
- अपना Keyboard Select करने के बाद अगले पेज में आपको ऊपर राइट साइड कोने में Ok पर क्लिक कर देना है।
इन्हें भी पढ़े
Number Save किये बिना Whatsapp पर Message Send कैसे करें
- Typing Something यहां पर आप टाइपिंग करके देख सकते हैं।
- अब अपने व्हात्सप्प में किसी भी chat box में जाए और keyboard ओपन करें। टेक्स्ट स्टाइल बदलने के लिए ऊपर दिए गये option पर click करें।
- अब आपके text Change हो चुके हैं। अब आप जो भी Typing करेंगे उसमें चेंज किए हुए font Type होंगे
- इससे आप किसी भी को भी impress कर सकते है।
आशा करता हूं दोस्तों आपने फोंट वाले कीबोर्ड को सफलतापूर्वक सेटअप कर लिया होगा और आपको यह तरीका काफी पसंद आया होगा।
तो दोस्तों इस तरह से व्हाट्सएप के टाइपिंग स्टाइल चेंज की जाती है। अगर आपको इसमें किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो मुझे कमेंट करके जरुर बताएं।
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Whatsapp Font Style Change कैसे करें जरूर पसंद आई होगी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत
ये भी जाने
यह आर्टिकल सर्वोत्तम है! आपने बड़ी सरलता से समझाया है कि WhatsApp में टेक्स्ट कैसे बदला जा सकता है। इस अद्वितीय जानकारी से, लोग आसानी से अपने चैट्स को और भी रूचिकर बना सकते हैं। आपका धन्यवाद, यह नए रूप में चैट करने का एक नया तरीका है
Thans
एक आर्टिकल का टाइटल है इस आर्टिकल पर मुझे कमेंट करना है इसके लिए एक अच्छा सा कमेंट लिख कर दीजिए