Whatsapp पर किसने Block किया कैसे पता करें 6 तरीके से

Whatsapp पर किसने Block किया कैसे पता करें 6 तरीके से

whatsapp par kisne block kiya kaise pata kare नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका टेक्नो लखेरा में। आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे पता लगाएं कि व्हाट्सएप पर आपको किसने ब्लॉक किया है (who blocked me on whatsapp)

दोस्तों whatsapp पोपुलर सोशल app है जिसमे चैटिंग कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं, मैसेज भेज सकते हैं, प्राप्त कर सकते हैं, आज प्रत्येक व्यक्ति के मोबाइल में व्हाट्सएप इनस्टॉल रहता है

अगर कोई हमें व्हाट्सएप पर ब्लॉक करता है तो कैसे पता करें कि किसने हमे व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है और ऐसी कौन-कौन से Tricks होती है जिससे हम ये पता लगा सकें।

दोस्तों इस आर्टिकल में, मैं आपको 6 Tricks बताऊंगा। जिससे आप यह आसानी से पता लगा सकते हैं कि  Whatsapp पर किसने Block किया है


Whatsapp पर Block किसने किया कैसे पता करें


दोस्तों व्हाट्सएप ने काफी सारी फीचर्स दिए हुए हैं। जिसे आप अपने व्हाट्सएप को प्राइवेट कर सकते हैं लेकिन आपको किसने ब्लॉक किया है। इससे संबंधी कोई फीचर अभी व्हाट्सएप में नहीं है।

यहां पर आपको तरीके बताएंगे जो आपकी मदद करेंगे। ब्लॉक किए गए व्यक्ति का पता लगाने में तो चलिए। बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं कि Whatsapp पर Block किसने किया कैसे पता लगाएं

ये भी पढ़े 

Whatsapp Par Large Video Send Kaise Karen (How to Send Long Video In Hind)


Whatsapp पर किस contact number ने Block


Profile Photo


दोस्त जब भी आपको कोई व्हाट्सएप पर ब्लॉक करता है तो आपको प्रोफाइल पिक्चर दिखाई नहीं देती है। जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि इस नंबर ने आपको ब्लाक कर दिया है।


Cheack Status


दोस्तों स्टेटस तो आप अक्सर देखते रहते है। जिस नंबर ने आपको ब्लॉक किया है, उस नंबर के स्टेटस को चेक करें। यदि स्टेटस नहीं दिखाई दे रहा है तो समझ लीजिए। उसने आपको ब्लॉक कर दिया तो ये भी एक अच्छा तरीका है। पता लगाने का।


Send Message


दोस्तों अक्सर आप चैट box में तो message करते रहते होंगे। जब कोई भी व्यक्ति आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक करता है तो उसको मैसेज सेंड करने पर error दिखाता है तो एक बार आप उस नंबर पर मैसेज सेंड करके देखें। यदि आपका मैसेज सेंड नहीं हो रहा है या error दिखा रहा है तो समझ लीजिए उस नंबर ने आपको ब्लॉक कर दिया है।


Create Group


दोस्तों के यहाँ सबसे शानदार तरीका है। इस तरीके से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपको किस व्यक्ति ने ब्लॉक किया है। इसके लिए एक ग्रुप बनाइए और ग्रुप में उस नंबर को भी ऐड करिए।

जब आप उस number को add करेंगे तो वह Add नहीं होगा या कुछ न कुछ error बताएगा। तब आप समझ लीजिये की आपको ब्लॉक कर दिया गया है।


निष्कर्ष


दोस्तों यह थे कुछ तरीके जिससे हम पता लगा सकते हैं कि व्हाट्सएप पर हमें किसने ब्लॉक किया है। उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Whatsapp पर Block किसने किया कैसे पता करें जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों परिवार के साथ जरूर शेयर करें

इन्हें भी पढ़े 

Number Save किये बिना Whatsapp पर Message Send कैसे करें

Leave a Comment