Whatsapp पर Lock कैसे लगायें – Whatsapp Par Password Kaise Lagaye

Whatsapp par Lock kaise lagayen - How to Lock Whatsapp With Password)

नमस्ते दोस्तों कैसे हैं आप सब लोग उम्मीद करता हूं आप सभी लोग अच्छे होंगे। दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि Whatsapp पर Lock कैसे लगाएं (How To password Protect Whatsapp In Mobile In Hindi)

दोस्त व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बेहतरीन सोशल मीडिया ऐप है। जिस की सहायता से चैट और वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ अन्य कई सुविधाएँ आपको मिलती है।

व्हाट्सएप पर ज्यादातर लोग अपनी निजी बातें करते हैं, जिसे वह सब से छुपा कर रखना चाहते हैं। ऐसे में कुछ लोग जो अपने मोबाइल पर लॉक लगाकर नहीं लगते है, उन्हें यह डर रहता है कि कोई उनके चैट नहीं देख ले।

तब आपके मन में ख्याल आता है कि Whatsapp Lock Kaise Karen जिससे आप चैट देखने से बचा सकते हैं, अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आप सही जगह पर आये है।

PDF File का Password Remove कैसे करें 


Whatsapp पर Lock set कैसे करें ?


व्हाट्सएप ने केवल फिंगरप्रिंट का फीचर दिया है। इसमें पैटर्न, या पिन लगाने का फीचर मौजूद नहीं है। अगर आप Password लगाना चाहते है तो इसके लिए मोबाइल में दिये App security feature का इस्तेमाल कर सकते हैं  वो भी हम इसी पोस्ट में जानेंगे।

वैसे तो पूरे फोन पर पासवर्ड लगाकर हम व्हात्सप्प ओपन होने से रोक सकते हैं लेकिन हमे केवल व्हात्सप्प पर लगाना हैं हांलाकि इसमें आपको fingerprint का आप्शन मिल जाता हैं मगर जिन लोगो के पास सेंसर वाला मोबाइल नहीं हैं वे केवल पासवर्ड लगा सकते हैं।

दोस्तों अगर आप पासवर्ड लगाने के लिए इस पोस्ट को पढने आये है तो आपकी प्रॉब्लम बड़ी आसानी से सोल्व हो जायेगी तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक  कैसे लगाएं

Whatsapp Par Large Video Send Kaise Karen (How to Send Long Video In Hind)


Whatsapp में fingerprint Lock कैसे लगायें ?


व्हात्सप्प प्रोटेक्ट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में fingerprint फीचर को चालू करना है। इसके बाद नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें।
  • सबसे पहले अपने Whatsapp Application को Open करें।
  • राईट साइड में 3 बिंदु पर क्लिक करें।
  • अब Setting पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको Account पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद privacy पर क्लिक करें।
  • अब सबसे आखरी में Pingerprint पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ Unlock With Fingerprint बटन को Enable करें।
  • अब अपनी फिंगर को Sensor पर लगा कर Unlock करें।
  • यहाँ आपको तीन आप्शन मिलेंगे Immediately, After 1 minute, After 30 Miniture
  • इसका मतलब है कि आप Whatsapp को बंद करने के कितनी देर बाद लॉक लगाना चाहते है। तुरंत, 1 मिनट बाद या 30 मिनट में।
  • जितने देर के लिए रखना चाहते है उतनी मिनट पर क्लिक कर दीजिये।
  • बधाई हो आपके व्हात्सप्प पर लॉक लग गया है।

Whatsapp पर Password Lock कैसे लगायें 


दोस्तों अगर आप फिंगरप्रिंट की जगह पासवर्ड लगाना चाहते हैं तो इसके लिए android में यहाँ default दिया जाता हैं जो सभी फोन में होता हैं बस आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएँ।
  • इसके बाद एप के सेक्शन में जाएँ।
  • यहाँ आपको App lock का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अगर एप लॉक का आप्शन नहीं मिले तो मेन सेटिंग में जाएँ और उपर दिए सर्च बॉक्स में apps lock टाइप करें। इसके बाद सर्च रिजल्ट में एप लॉक के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नया पासवर्ड बनाये।
  • अब लॉक बटन को चालू करें।
  • इसके बाद एप में जाएँ जहाँ सभी एप दिखाई देगी इसमें व्हात्सप्प पर जाए और उसके सामने बने बटन को चालु करें।
  • आपका व्हात्सप्प प्रोटेक्ट हो जाएगा।

Third Party App से व्हात्सप्प सुरक्षित कैसे करें

इस पर click करें App Lock & Guard  Install करने के बाद निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले App install करके Open करें।
  • अब अपने Password बनाये।
  • यहाँ आपसे 3 permission मांगेगा।
  • इन सभी में आपको Applock पर click करके permission के बटन को  Enable करना है।
  • अब okay पर click कर देना है।

process step

  • यहाँ आपको फोन में इनस्टॉल सभी एप  मिलेंगे।
  • अब पर आप एप को लॉक लगा और हटा सकते है।

locker app

दोस्तों यह एप्लीकेशन भी काफी अच्छी है। अगर इसकी सेटिंग समझने में आपको कोई दिक्कत आती है तो इसका वीडियो में आपको जल्दी उपलब्ध करवा दूंगा।

जिसे देखकर आप आसानी से इस एप्लीकेशन को सेटअप कर सकते हैं और इसमें लॉक कैसे लगाते और हटाते हैं ये भी आपको पता चल जाएगा।


Lock Lagane Wala App


दोस्तों इसके लिए आपको Playstore से एक app इनस्टॉल करना होगा, जिसका नाम है Applock इसकी मदद से आप किसी भी App को प्रोटेक्ट कर सकते है।

इस apk से आप Gallary या किसी भी folder पर लॉक लगा सकते है। साथ ही App hide भी कर सकते है। ये आपके लिए Best लॉक लगाने वाला App साबित हो सकता है। इसे इनस्टॉल करने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको निम्न स्टेप फॉलो करनी होगी।

  • सबसे पहले आपको pattern Lock करना है।
  • AGREE TO START पर क्लिक करें।
  • इसके बाद permission मांगेगा। इसमें आपको Applock के सामने के बटन पर क्लिक करके Enable कर देना है।
  • अब आपको ऐप की लिस्ट दिखाई देगी। इसमें आपको whatsapp पर जाना है।
  • अब Whatsapp के सामने बने ताले पर क्लिक करें।
  • अब एक box खुलेगा। जिसमे आपको Lock पर क्लिक कर देना है।,आपका Whatsapp लॉक हो जाएगा।

इससे आप सभी App को लॉक कर सकते है। जैसे: Setting, Gmail, Map और Mobile के internal Stroage से लेकर Memory में Photo Gallary, Video Gallary पर भी Password लगा सकते है।

हांलाकि अगर इसे unistall कर दिया जाए तो सभी App से प्रोटेक्शन हट जाएगा इसलिए Playstore से एक hide करने वाले app को इनस्टॉल करें और लॉक लगाने वाले app को हाईड कर दे ताकि कोई इसे unistall नहीं कर पायें।


Conclusion


दोस्तों इस पोस्ट में हमने Whatsapp पर Fingerprint और Password लगाना सीखा और आपको भी इससे पता चल गया होगा की Password कैसे लगते है।
अगर आपको इस प्रक्रिया को करने में किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो हमे कमेंट करके जरुर बताएं। आपकी प्रोबेल्म को सोल्व करने में हम आपका पूरा सहयोग करेंगे।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट  Whatsapp पर Lock कैसे लगायें, Whatsapp पर Password कैसे लगायें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें ताकि सभी को इसकी जानकारी मिल सकें तो मिलते है अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत।

Leave a Comment