नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे whatsapp status को mobile की gallery में कैसे Save करें ?
दोस्तों अगर आप भी व्हाट्सएप पर लगाए जाने वाले स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर आप अपने मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज या मेमोरी कार्ड में सेव करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
दोस्तों जब से व्हाट्सएप में स्टेटस लगाने का नया फीचर ऐड हुआ है तब से लोग हर रोज अपने व्हात्सप्प पर अपने पसंदीदा फोटो और विडियो लगाते रहते हैं। जिन्हें वे सभी लोग देख सकते हैं जो आपके व्हाट्सएप से जुड़े होते हैं।
इसी के साथ ही जितने लोगो ने आपके लगाये विडियो और फोटो को देखा हैं उतने व्यू बताता हैं साथ ही आप ये भी पता लगा सकते हैं की किन किन लोगो ने आपकी फोटो या विडियो देखें हैं।
व्हाट्सएप में लोगो शायरी, लव, मोटिवेशन, जोक वाले वीडियो या फोटो तो लगाते ही हैं साथ ही अपने बिजनेस को स्टेटस के माध्यम से प्रमोशन भी करते हैं। कई बार व्हात्सप्प में कुछ विडियो और फोटो होते हैं जो हमें पसंद आते हैं। ऐसे में हम उन्हें डाउनलोड या सेव करने की सोचते हैं।
मगर व्हाट्सएप में स्टेटस डाउनलोड या सेव करने का कोई फीचर अवेलेबल नहीं है। ऐसे में हम केवल अगले व्यक्ति को बोलकर सेंड करने के लिए बोल सकते हैं।
लेकिन दोस्तों आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आपको यहां पर ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से व्हाट्सएप के स्टेटस में लगे फोटो या विडियो को डाउनलोड या सेव कर सकते हैं। बस आप इस पोस्ट के आखिरी तक हमारे साथ बने रहिये तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Whatsapp Status Save Kaise Karen ?
Number Save किये बिना Whatsapp पर Message Send कैसे करें
Whatsapp Status कैसे Save करें ?
व्हात्सप्प में किसी भी स्टेटस को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता हैं बस इसकी जानकारी होनी कि वजह से हमे पता नहीं होता हैं। मगर आज आपको ये पोस्ट पढने के पता चलेगा कि आपके दिमाग में ये आईडिया क्यों नहीं आया अब आप नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करें।
- इसके बाद स्टेटस के सेक्शन पर क्लिक करें और उस स्टैट्स को पूरा देखे जिसे डाउनलोड या सेव करना चाहते हैं।
- इसके बाद व्हाट्सएप से बहार आयें और मोबाइल की मेन स्क्रीन में दिए File Manager को ओपन करें।
- अब यहाँ थोडा नीचे की तरफ पेज स्क्रॉल करें आपको Whatsapp फोल्डर दिखाई देगा, उस ओपन करें।
- फोल्डर को खोलने पर यहाँ आपको कई फोल्डर दिखाई देंगे, इसमें आपको Media फोल्डर पर क्लिक करना हैं।
- Media फोल्डर को खोलने के बाद यहाँ आपको Statuses का फोल्डर दिखाई देगा, उसे ओपन करें।
- अब यहाँ आपके द्वारा देखे गये Status के Photos और Video मिल जायेंगे, जिसे आप Download करना चाहते थे।
अगर आप इन्हें मोबाइल कि Gallery या Memory Card में सेव करना चाहते हैं तो बस इन्हें Copy करें और मेमोरी कार्ड में पेस्ट कर दीजिये इसके बाद आप इनका इस्तेमाल कही भी कर सकते हैं।
Ek Mobile Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा की status se video kaise nikale Whatsapp Story save Karne ka Best Tarika Without Third Party App tips and tricks
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Whatsapp Status कैसे Save करें ? (how to save status) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें