Youtube App कैसे Delete करें ? Youtube App uninstall kaise kare

Youtube App को कैसे Delete करें (how to delete youtube app)

नमस्ते  दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में और आज की इस पोस्ट हम आपको बताने वाले हैं कि अपने एंड्राइड फ़ोन में Youtube App कैसे Delete करें ? Youtube App uninstall kaise kare

आज शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो यूट्यूब ऐप पर विडियो नहीं देखता होगा। बच्चों से लेकर बड़े भी इससे अछूते नहीं हैं। सबसे ज्यादा चिंता का विषय बच्चें हैं क्योंकि बच्चें दिनभर यूट्यूब विडियो देखने में लगे रहते हैं। चाहे खाना खाते समय की बात हो या रात को सोने का समय हो ये बच्चों की आँखों के साथ साथ शरीर और पढाई दोनों के लिए नुकसानदायक होता हैं।

अधिकतर माता पिता यही सोचते हैं कि फोन से यूट्यूब एप कैसे हटायें ताकि बच्चे को जब मोबाइल में यूट्यूब एप नहीं मिलेगा तो वह विडियो नहीं चला पायेगा या देखने की जिद छोड़ देंगा

आपको यहाँ हम किसी धोके में नहीं रखना चाहते हैं इसलिए आपको बता दें कि  यूट्यूब एप्लीकेशन मोबाइल में डिफ़ॉल्ट रूप से सेट होती हैं इसलिए Youtube App को Delete /Remove /Uninstall नहीं किया जा सकता हैं।

MAC पर Apps को कैसे uninstall करें (how to uninstall apps on mac)


Youtube App को कैसे Uninstall /Delete करें ?


यूट्यूब में काफी विडियो इस App Delete करने का दावा करते हैं मगर ऐसा किसी भी हालत में नहीं हो सकता हैं। हाँ यदि फोन को रूट कर दिया जाएँ तो ऐसा हो सकता हैं।

मगर एक यूट्यूब के लिए कोई अपने फ़ोन का कबाड़ा नहीं करना चाहेगा। यदि फिर भी आप ये करना चाहते हैं तो System App Remover (Root neede) app का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको प्ले स्टोर से मिल जाएगा।  लेकिन फिर भी ये हटाया जा सकता हैं इसका हम दावा नहीं करते हैं।

इसके लिए आपको यहाँ दूसरा तरीका बताएँगे, जिससे आपके फ़ोन में Youtube App यातो दिखाई नहीं देगा या उसे खोल नहीं पायेगा। ऐसे में बच्चे को यूट्यूब चलाने से रोकना संभव होगा।

दोस्तों ये सब पता करने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं और जानते हैं Youtube App Delete Kaise Kare


Youtube को कैसे हटायें


यूट्यूब एप फोन से हटाने के लिए नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें।

search hidden app

  • सबसे पहले अपने Phone की Setting setting में जाएँ।
  • अब ऊपर Setting में बने Search box में Hidden App टाइप करें।

search apps

  • इसके बाद सर्च में आपके सामने Hidden App का आप्शन आ जाएगा।
  • इसमें आपको Hidden App पर क्लिक कर देना हैं।

hide apps

  • इसके बाद आपके सामने सभी एप्लीकेशन की लिस्ट आ जायेगी।
  • इसमें आपको यूट्यूब एप पर जाएँ और सामने बने बटन पर क्लिक करके चालू करें।
  • इसके बाद यूट्यूब एप मोबाइल की स्क्रीन से गायब यानि हाईड हो जायेगी।

iphone पर Apps कैसे Lock करें ? (how to lock apps on iphone)


यूट्यूब  एप लॉक कैसे करें


  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग open करे।
  • इसके बाद setting App में जाएँ।
  • अब यहाँ आपको App Lock में जाएँ और लॉक Turn On पर करें।
  • इसके बाद लॉक खोले।
  • अब App Lock के सेक्शन पर जाने के बाद यूट्यूब पर जाएँ और सामने बने बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके यूट्यूब एप लॉक हो जाएगा।
  • अब कोई भी यूट्यूब खोलेगा तो उसे पासवर्ड लगाना पड़ेगा, उसके बाद ही यूट्यूब चलेगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप बच्चों को यूट्यूब एप के इस्तेमाल से रोक सकते हैं बाकि आप youtube app delete या remove नहीं कर सकते हैं।


आज क्या सीखा


दोस्तों आज कि इस पोस्ट के माध्यम से हमने youtube ko Remove karne tarika सीखा जो आपको जरुर पसंद आया होगा अगर पसंद आये तो हमे कमेंट करके बताएं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट एंड्राइड फ़ोन में Youtube App कैसे Delete करें ? Youtube App uninstall kaise kare जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें

मेरा नाम अंकित लखेरा है। मैं जोबनेर में रहता हूं। मैंने ग्रेजुएशन की हैं और मुझे digital marketing में 4 साल का experience है। मुझे टेक्नोलॉजी में भी बहुत इंटरेस्ट है। मुझे सीखना और सिखाना बहुत ज्यादा पसंद है। इस ब्लॉग में आपको हिंदी में आर्टिकल मिलेगें ताकि सभी को पोस्ट पढ़ने में आसानी हो। यहां में टेक्नोलॉजी और डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड पोस्ट करता हूँ इस आर्टिकल पर आने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment