नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे iPhone में Apple id का Password कैसे Reset या forgot करें ?
आईफोन में एप स्टोर, डाटा और फोटो बैकअप, फोन ट्रैक, आई क्लाउड, डिवाइस लॉग इन और आईट्यून्स और म्यूजिक जैसे कई सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए एप्पल आईडी होना जरुरी हैं।
जीमेल आईडी हो या एप्पल आईडी इन्हें एक बार डिवाइस में लॉग इन करने के बार बार लॉग इन करने की जरूरत नहीं पड़ती हैं, जिसे वजह से हम पासवर्ड भूल जाते हैं।
लेकिन जब हम नया Macbook, iPad या iPhone खरीद कर लाते हैं, तो उसमें Username और Password डालते हैं तब हमे पता चलता हैं कि हमPassword भूल गये हैं तो ऐसे में क्या करें।
अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत आती रहती हैं तो आपको आईफोन की आईडी रिसेट कैसे करते हैं के बारें में जानकारी देंगे तो चलिए बिना समय गंवाएं शुरू करते हैंऔर जानते हैं Apple id Password kaise Change Karen
Apple id Password कैसे Reset करें ?
apple account के password forgot या unlock करने के कई तरीके हैं, जिसे हम आपको एक एक एक स्टेप by स्टेप के माध्यम से बताएँगे तो चलिए शुरू करते हैं।
स्क्रीन लॉक से एप्पल आईडी कैसे रिसेट करें ।
- सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग को खोलें।
- इसके बाद सेटिंग में सबसे उपर अपनी प्रोफाइल के नाम पर क्लिक करें।
- अब यहाँ सबसे नीचे Sign Out पर क्लिक करें।
- अगली स्क्रीन में पासवर्ड डालने हैं, जिसमे दो से तीन पर गलत पासवर्ड डालें और Turn off पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर एक पॉपअप बॉक्स ओपन होगा, जिसमें आपको Reset पासवर्ड पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको फोन स्क्रीन पर लगाये लॉक के पासवर्ड एंटर करना हैं।
- जब स्क्रीन लॉक का पासवर्ड डालेंगे तो अगली स्क्रीन में Password और Verify पासवर्ड का आप्शन मिल जाएगा।
- अब आप new id के पासवर्ड डालें Next पर जाएँ और Done करें
- बधाई हो अपने सफलतापूर्वक आईडी के पासवर्ड resetting कर लिए हैं।
cloud से password कैसे recover करें ?
अब हम आपको क्लाउड स्टोरेज के माध्यम से एप स्टोर आईडी को फॉरगॉट करने का तरीका बताएँगे
- सबसे पहले अपने फोन के सफारी या क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें।
- इसके बाद गूगल में टाइप करें icloud या इस यूआरएल https://www.icloud.com/ पर क्लिक करें।
- icloud वेबसाइट पर आने के बाद Sign in पर क्लिक करें।
- अब यहाँ लॉग इन पेज में कुछ नहीं करे बस नीचे दिए Forgotten Your Password पर क्लिक करें।
- अब सबसे पहले Email id या Apple id डालें फिर कैप्त्चा कोड डालकर Continue करें।
- अगली स्क्रीन में आपको रजिस्टर मोबाइल के आखरी के दो नंबर दिखाई देंगे, अगर आप जान चुके हैं की ये कौनसा नंबर हैं तो पूरा नंबर डालें और Continue करें।
- अब आपके द्वारा डालें गये नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेजने के लिए कहेगा, इसके लिए Send Code पर क्लिक करें।
- इसके आपके मोबाइल पर छ अंको का वेरिफिकेशन कोड आएगा। उन्हें इन छ डिब्बो में डालें और Continue करें।
- इसके बाद आपके आईफोन में लॉग इन मेल आईडी या एप्पल आयडी पर otp सेंड करने हो कहेगा यहाँ भी आप Send Code पर क्लिक करें।
- अब आपके आईफोन में लॉग इन एप्पल आईडी या जीमेल आईडी पर एक मेल में प्राप्त होगा, जिसमें आपको OTp दिखाई देगा, उसे कॉपी करें और डिब्बो में enter करें।
अब अगली स्क्रीन में आप पासवर्ड चेंज कर सकते हैं। दोनों डिब्बो में एक जैसे पासवर्ड डालें और पासवर्ड बनाते समय पहला Capital और फिर Small letter और Number का इस्तेमाल करें। उदहारण Shyam5550 या Shyam@5550 और फिर Continue करें।
बधाई हो अपने सफलतापूर्वक पासवर्ड रिसेट कर लिए हैं। अब आप अपने नये पासवर्ड के साथ अकाउंट को लॉग इन करें।
मैक या मैकबुक पर अपना ऐपल आईडी पासवर्ड कैसे रीसेट करें
- आप मैक पीसी या मैकबुक लैपटॉप है का इस्तेमाल करते हैं तो उससे भी ऐपल आईडी रीसेट कर सकते हैं।
- सबसे पहले टॉप पर ऐपल मेनू चुनें।
- इसके बाद, System Preferences पर जाएं और फिर Apple ID विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद, पासवर्ड और security option पर क्लिक करें।
- यदि आपको अपना ऐपल आईडी पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाता है, तो ” forget apple id या Password” विकल्प पर क्लिक करें और ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
- अब,change password विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद मैक को अनलॉक करने वाले पासवर्ड लगायें इसके बाद new password change कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको पता चल गया होगा कि एप्पल अकाउंट के Password find and retrieve या Recover करने का तरीका क्या हैं ।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Apple id Reset करके Password change कैसे करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंदी जय भारत