About Me

नमस्कार पाठकों,

स्वागत है आपका हमारे Technolakhera पर इस ब्लॉग का में संस्थापक हूँ मैं राजस्थान जिले का रहने वाला हूँ पढाई में मैंने ज्यादा कुछ नहीं बस बी.ए. किया हैं क्योंकि शरू से ही मेरी रूचि टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक जैसी चीजों में रही हैं इसलिए इसके लिए मेने इस ब्लॉग को बनाया हैं

भारत में काफी सारे ब्लॉग हैं मगर सभी इंग्लिश या हिंगलिश में जिसे पढने में प्रोबलम आती हैं मगर हमारा ब्लॉग पूरी तरह हिंदी को समर्पित हैं यहाँ आपको Android App, Mobile, Computer, Social Media, Internet जैसे विषयों पर पोस्ट लिखी गयी हैं ताकि आपको अपनी समस्यां के अनुसार समाधान मिल सकें

आपको यहाँ हर छोटी सी छोटी जानकारी मिलेगी जिसकी आपको जरूरत हैं और सभी का समाधान बहुत ही आसान और सरल भाषा में बताया गया ताकि कोई भी इस समझ सकें

हमारा उदेश्य आपको टेक्नोलॉजी में आने वाली सभी समस्याओं का समाधान करना हैं ताकि आपको किसी दूसरे से सहायता लेने की जरूरत नहीं पड़े हालंकि हमारा ब्लॉग नया हैं मगर आपका साथ रहा तो यहाँ भारत का सबसे बड़ा ब्लॉग बन जाएगा

स्थापना का दिन

इस ब्लॉग  की शुरुआत अप्रैल, 2022 में बनाया था एक व्यक्ति द्वारा इस पर काम किया जा रहा हैं इसलिए इसे बढ़ने में थोडा समय लगेगा अगर आप चाहे तो अपनी पोस्ट को यहाँ शेयर कर सकते हैं इसके लिए आपका भी पोस्ट के साथ बताया जाएगा

(CONTACT US)

अगर आपको अपनी समस्यां सुलझाने में कोई दिक्कत आती हैं या हमारी इस वेबसाइट से जुड़ा कोई प्रश्न, सुझाव और शिकायत है तो आप कमेंट करें या फिर हमे ईमेल करें सकते हैं

technolakhera@gmail.com

हमें सोशल मिडिया पर फॉलो करें

आप  अपना प्यार इस तरह हमारे साथ बनाये रखे और ब्लॉग पर विजिट करते रहे धन्यवाद!