samsung Phone को कैसे Reset करें – Samsung format kaise kare

samsung Phone format कैसे करे

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट हम जानेंगे कि samsung Phone को कैसे Reset करें – samsung format kaise kare

अगर आप भी सैमसंग का फ़ोन इस्तेमाल करते हैं तो ये पोस्ट खास आपके लिए लिखी गई हैं। क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको किसी भी सैमसंग फोन को Hard reset/Format कैसे करें के बारें में बताएँगे।

दोस्तों सभी Samsung restore करने का तरीका एक जैसा ही होता हैं। मगर महंगे सैमसंग में फीचर और User Interface के कारण थोडा बहुत फर्क आ जाता हैं। जैसे अधिकतर मोबाइल में अबाउट के सेक्शन रिसेट करने का फीचर होता हैं तो कुछ में आपको मैंने सेटिंग में मिल जाता हैं। जहाँ से आप रिबूट कर सकते हैं।


samsung Phone कैसे Reset करें


इस Company के Galaxy Series के Smartphones सबसे ज्यादा Famous है. लेकिन काफी लम्बे समय तक फ़ोन को इस्तेमाल करने पर उसमे Hang होने जैसी प्रोबेल्म आ जाती हैं तो कई बार इन्टरनेट से गलत वेबसाइट से फाइल डाउनलोड करने से वायरस आ जाते हैं।

ऐसे में हमें android ko क्लीन करना ही पड़ता हैं ताकि फोन में होने वाली प्रोबेल्म को ठीक किया जा सकें मगर सबसे बड़ी बात Samsung phone format Kaise Karen इसका हमे पता नहीं होता हैं।

इसलिए आपको यहाँ कुछ Easy और best स्टेप बताएँगे। जिससे फोन Reboot कर सकते हैं तो चलिए बिना समय गंवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं samsung Phone Reset कैसे करें।


Samsung को factory या Reboot कैसे करें


इस कम्पनी के सभी मोबाइल में आपको Power Off button, Volume Key up – Down और Home जरुर मिलेगा, जिसकी मदद से आप phone format या Restore कर सकते हैं।

अगर आपके पास सैमसंग कंपनी का किसी भी मॉडल का फोन हैं जिसे आप रिसेट,फॉर्मेट,रिबूट या रिस्टोर करना चाहते हैं तो नीचे बताये स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से रिसेट या फॉर्मेट कर सकते हैं।

 Key Button से कैसे रिसेट करें

दोस्तों यदि आप पुराना सैमसंग का इस्तेमाल करते हैं, जिसमे होम बटन दिया हुआ हैं तो इसके के लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

key button reset

  • सबसे पहले सैमसंग फोन को हाथ में लें।
  • सबसे पहले अपने फोन को Switch off या बंद करें।
  • फोन बंद होने के बाद Power+Vol down+Home बटन को एक साथ दबाएँ रखें जब तक Samsung लिखा ना आ जाएँ।

select reset format option

  • अब एक काले रंग की स्क्रीन ओपन होगी, जिसमे आपको कुछ आप्शन मिलेंगे।
  • आपको  Volume button का Use करते हुए Wipe Data/ Factory reset Option Select करना होता है।
  • इसके बाद Home Button को दबाकर ओके कर देना हैं।

delete data

  • जब आप Wipe Data/ Factory Reset option को Confirm करेंगे तो आपके सामने Yes/No Select करने का आप्शन आयेंगा, इसमें आपको Yes option Select कर लेना हैं।

अब आपका Phone reboot हो जाएगा। इसके बाद नॉर्मली जैसे नया फोन चालू होता हैं उसी तरह चालू होगा। आपका मोबाइल completely restore हो चूका है.।


Setting से Old Samsung Phone Format कैसे करे?


अपने पुराने मोबाइल को रिसेट करने के लिए नीचे दिए स्टेस को फॉलो करें।

open main menu

सबसे पहले मोबाइल के App menu को खोलें।

सेटिंग में जाएँ

इसके बाद मोबाइल की सेटिंग में जाएँ।

backup and reset

सेटिंग में आने के बाद पेज स्क्रॉल करें और backup and reset के आप्शन पर क्लिक करें।

factory data reset

Backup and Reset के मेनू में factory data reset पर क्लिक करें।

reset device

factory data rese पर क्लिक करने के बाद अगली विंडो में Reset Device पर क्लिक करें।

erase everything

अब यहाँ आपको Erase everything का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। आपका मोबाइल format या reset होना स्टार्ट हो जायेंगा।


Phone को hard reset कैसे करें


पहला तरीका

  • सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएँ।
  • इसके बाद Backup & Reset पर क्लिक करें।
  • अब आपको Factory data reset पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपको कौन कौन सा डाटा हटाना हैं उसके विकल्प मिलेंगे।
  • आखरी में आपको Delete All Data पर क्लिक कर देना हैं। आपका मोबाइल रिसेट या रिस्टोर हो जाएगा।

दूसरा तरीका

  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएँ।
  • इसके बाद General Management पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Reset पर जाएँ।
  • अब यहाँ आपको Factory Data Reset का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब थोडा नीचे की और जाएँ यहाँ आपको Reset का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने डिवाइस में पिन डालें और Next पर क्लिक करें।
  • आखरी में Delete All पर क्लिक करें। आपका फोन रिसेट हो जायेगा।

तीसरा तरीका

  • सबसे पहले सैमसंग की मेन स्क्रीन में जाएँ।
  • इसके बाद Setting खोलें।
  • सेटिंग में आपको Factory data reset में जाना हैं।
  • इसके बाद Reset Phone पर टैप करना हैं।
  • अब यहाँ आपको Reset Phone पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद Erase Everything पर क्लिक करें। आपका मोबाइल फॉर्मेट हो जाएगा।

चौथा तरीका

  • मोबाइल की सेटिंग को ओपन करें।
  • इसके बाद Additional Setting पर जाएँ और उसे ओपन करें।
  • अब यहाँ आपको Backup & Reset का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अगली स्टेप में Erase All Data (factory Reset) पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Erase All Data पर क्लिक करें।
  • अब का पिन डालें और Next पर जाएँ।
  • अब Erase everything पर क्लिक करें। आपका मोबाइल Restore होना चालू हो जाएगा।

तो दोस्तों इन सभी बताएं हुए तरीकों को अपनाकर आप के किसी भी मोबाइल को रिस्टोर/रिबूट,फॉर्मेट या हार्ड रिसेट कर सकते हैं।


आज क्या सीखा


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने विभिन्न तरीकों से किसी भी सैमसंग मोबाइल को कैसे रिसेट करें के बारें में जाना और मुझे आशा हैं कि अपने भी अपना मोबाइल फॉर्मेट कर लिया होगा।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट samsung Phone को कैसे Reset करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment