Samsung Mobile Ki Screen Capture Kaise Karen नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम जानेंगे कि Samsung Mobile से Screen कैसे ले
अगर आपके पास भी सैमसंग मोबाइल है तो ये आर्टिकल खास आपके लिए लिखा गया है। दोस्तों स्क्रीनशॉट कि हमें कई बार बहुत जरूरत पड़ती है। जैसे कुछ जानकारी जो हम टाइप नहीं कर सकते है। बैंक की डिटेल या स्टेटमेंट, Document, व्हाट्सएप की चैट आदि।
आजकल payment करने के बाद हर कोई Whatsapp पर स्क्रीन शॉट जरुर मांगता है लेकिन अगर हमे इस बारे में जानकारी नहीं होती है तो हम स्क्रीन कैप्चर करके नहीं भेज पाते है इसलिए हमे पता होना चाहिए कि Mobile Se Screen Shot Kaise Le
Key/Button से Samsung Phone से ScreenShot कैसे ले
आज की इस पोस्ट में मुख्य रूप से सैमसंग में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका क्या है कि जानकारी लेंगे। अगर आपके पास किसी दूसरी कंपनी का मोबाइल है तो उसमें स्क्रीन कैसे ले तो यह भी जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिल जाएगी।
दोस्त पहले के मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के एप्लीकेशन बहुत ही कम होते थे पर आजकल यह सभी मोबाइल में पहले से ही इंस्टॉल होता है लेकिन स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं, कौन-कौन से बटन हमें दबाने होते हैं इसकी जानकारी नहीं होती है।
हम आपको इस पोस्ट में स्क्रीनशॉट लेने की सभी तरीके और जिस मोबाइल में Snapshot लेने का ऐप नहीं है, उसमें कैसे इन स्क्रीनशॉट लेते हैं। ये सभी जानकारी दी जाएगी तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं सैमसंग मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले
Samsung Phone से Screen Shot लेने का तरीका
samsung mobile में Key से snapshot लेने का जो मैं तरीका बताऊंगा वो इन सभी samsung mobiles में Work करेगा। यहाँ हम Key/Button से स्क्रीन शॉट लेना सीखेंगे।
- Samsung Galaxy S7
- Galaxy S7 Edge
- Galaxy Note 5
- Galaxy Core Prime
- Galaxy S6
- Galaxy S5
- Galaxy S4
- Galaxy S3
- Galaxy J7
- Galaxy J5
- Galaxy J2
- a50
- a30s
- a50
- a51
- a30
- M10
पहला तरीका
दोस्तों जैसा कि मैंने नीचे फोटो में बताया है। उसको देखने की बात शायद आपको कुछ पढ़ने की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी मैं आपको बता देता हूं।
सबसे पहले आप जिस भी स्क्रीन का snapshot लेना चाहते है। जैसे whatsapp chat, facebook की स्क्रीन में चले जाएँ। निचे जो मैंने फोटो बताया है वो Home button और बिना Home button दोनों phone का है।
अगर आपके home button वाला है तो ऐसे फोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप home button और Power button से आप अपना फोन स्विच या ऑफ या बंद करते है। Power + Home इन दोनों बटन को एक साथ दबाएँ। इसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसका मतलब है कि आपकी स्क्रीन कैप्चर हो गयी है।
बिना home button के Phone में Screen Capture कैसे करें
अगर आपका फ़ोन latest है तो इसमें होम बटन नहीं मिलेगा। इसमें आपको केवल तीन बटन मोबाइल की बॉडी पर मिलते हैं। एक पावर बटन और दूसरा वॉल्यूम बटन
दोस्तों इन फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको Power + Volume Down key को एक था दबाएँ आपकी स्क्रीन कैप्चर होकर Mobile की gallary में save हो जायेगी।
ये भी पढ़े
Computer /Laptop/Pc में Screenshot कैसे लेते है
Best Screen Shot लेने वाला App
दोस्तों वैसे तो प्ले स्टोर पर काफी सारे स्क्रीन शॉट लेने वाले ऐप है लेकिन यहां पर मैं आपको बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा। जिससे आप स्क्रीन कैप्चर कर सकते हैं। इसके अलावा और भी जो एप्लीकेशन है, उनके लिंक मैं आपको नीचे दे दूंगा वहां से आप उसे इंस्टॉल कर सकते है।
दोस्तों आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाना है और टाइप करना है Screenshot easy या फिर यहाँ click करें Screenshot easy यहां से आप इसे डायरेक्ट इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके बाद आपको इसे ओपन करना है।
जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपसे कुछ परमिशन मांगेगा। आपको Allow कर देना है। इसके बाद आपको Start Now पर क्लिक करना है। कुछ समय आपको वेट करना है।
अब आपको उपर Start Capture पर क्लिक कर देना है। अब आपको Allow display over other Apps पर click करके Enable कर देना है। इसके बाद आपको back आना है।
आप जिस जगह या स्क्रीन का स्क्रीन शॉट लेना चाहते है, उस जगह जाए आपको camera का Icon दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। आपके मोबाइल के Screenshot easy App में save हो जाएगा।
आपके द्वारा लिए गये screen की image को देखने के लिए easy App ओपन करें और Setting के पास Gallary के icon पर click करें। इसमें आपके द्वारा लिया हुआ snapshot मिल जाएगा।
इसे share करने के लिए या internal storage में send करने के लिए Screenshot की फोटो पर क्लिक करें और कोने में दी हुई तीन बिंदु पर क्लिक करें और save as पर क्लिक करें फिर Save पर क्लिक करें आपका snapshot सेव हो जायेगा।
दोस्त अब आपको पता चल गया होगा कि सैमसंग फोन से स्क्रीन कैप्चर कैसे की जाती है। अगर आपको इसमें किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं मैं आपकी पूरी सहायता करूंगा।
आशा करता हूं आपको मेरी पोस्ट Samsung Phone से Screenshot कैसे ले जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि जिन लोगों के पास सैमसंग का फोन है वह भी स्क्रीनशॉट लेने की जानकारी ले सकें।
ये भी जाने
Android Mobile के लिए best screen recorder कौनसा download करें In Hindi