sbi netbanking की profile password को forgot या reset करें ?

sbi profile password forgot कैसे करें ?

नमस्ते दोस्तों स्वगत है आपका हमारे ब्लॉग पर और आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की अपने sbi netbanking की profile password को forgot या reset करें ?

Yono App या Web Portal पर आवश्यक लेन देन करने के लिए आपको profile में password डालने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता हैं, इसके बिना आप edit, beneficiary Add और money Transfer जैसी क्रिया नहीं कर पायेंगे।

बैंकिंग में ये पासवर्ड सुरक्षा बेहद जरुरी हैं क्योंकि अगर कोई व्यक्ति आपके लॉग इन पासवर्ड डिटेल चुरा भी लेता हैं तो प्रोफाइल में password डाले बिना वो पैसे ट्रान्सफर नहीं कर पायेगा।

ये तो बात रही किसी दूसरे के गलत इस्तेमाल की लेकिन यदि हम प्रोफाइल पासवर्ड भूल जाए तो फिर हमारे लिए ये सिरदर्द बंद जाता है क्योंकि पैसे की जरूरत हमे कभी भी पड़ सकती हैं इसलिए प्रोफाइल पासवर्ड याद रखना बहुत जरुरी हैं।

अगर आप अपने एसबीआई के प्रोफाइल पासवर्ड भूल गये तो चिंता नहीं यहाँ आपको प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट करने का तरीका बताएँगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं netbanking  password kaise reset kare


sbi में profile password कैसे reset करें


अगर आप Password Forgot या Recover कर रहे हैं तो आपको Account Number, Atm Card और Date of Birth की जरूरत पड़ेगी। अगर नहीं हैं तो क्या करना हैं वो भी बताएँगे तो चलिए आपको बताते हैं profile Password kaise kaise badle या banaye

FORGOT USERNAME and LOGIN password

सबसे पहले https://retail.onlinesbi.sbi/retail/login.htm पेज पर जाएँ फिर CONTIUNUE TO LOGIN करें इसके बाद अकाउंट लॉग इन करें।

go to profile

अकाउंट लॉग इन होने के बाद डैशबोर्ड में उपर लेफ साइड में कोने में My Account and Profile पर क्लिक करें, इसके बाद Change Password पर क्लिक करें।

recover forgot profile

इसके बाद अगले पेज में profile password पर क्लिक करें और  फिर Forgot profile Password पर क्लिक करें।

enter otp

इसके बाद bank में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा, उसे खाली डब्बे में इंटर करें।

select via branch

अब यहाँ आपको तीन विकल्प दिए जायेंगे Using Hint Question Answer, By Visiting Branch और Approval Through ATM Debit Card

  • Using Hint Question Answer

अगर आपने पहली बार प्रोफाइल पासवर्ड क्रिएट करते समय सिक्यूरिटी क्वेश्चन और आंसर बनाया हैं तो आप इसकी मदद से पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं लेकिन अगर याद नहीं हैं तो कुछ भी नहीं करें क्योंकि गलत जानकारी से एक दिन के लिए प्रोफाइल पासवर्ड लॉक हो जाता हैं।

  • By Visiting Branch

इस विकल्प में आपको रिफरेन्स कोड मिलेगा, जिसे लेकर आपको ब्रांच जाना होगा और वहा प्रोफाइल पासवर्ड फोरम भरना होगा, जिसमें आपको मिले रिफरेन्स कोड और अन्य जानकारी भरनी हैं।

  • Approval Through ATM Debit Card

अगर आपके पास डेबिट कार्ड हैं तो अपने डेबिट कार्ड की डिटेल डालकर आसानी से पासवर्ड चेंज कर सकते हैं। अगर ये भी आपके पास नहीं हैं तो फिर ब्रांच पर ही जाना पड़ेगा।

दोस्तों Using Hint Question Answer और Approval Through ATM Debit Card इन दोनों की मदद से आप घर बैठे ही पासवर्ड चेंज कर सकते हैं। अगर ये दोनों नहीं हैं तो फिर ब्रांच में जाने के लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

Approval Through ATM Debit Card

दोस्तों By Visiting Branch को चुनने के बाद अगली स्क्रीन में आपको ब्रांच कोड डालना हैं। अगर आपको नहीं पता हैं तो गूगल में अपने पास के bank का नाम और address डालने से brach code मिल जाएगा। ब्रांच कोड मिलने के बाद उसे एटर करें और फिर Get branch Name पर क्लिक करें और फिर Submit पर क्लिक करें।

note your reference-code

अगले पेज में आपको आपका रिफरेन्स कोड दिखाई देगा, उसे कागज में लिख लीजिये। अब इसे लेकर ब्रांच जाएँ या here पर क्लिक करें। इससे पासवर्ड रिसेट करने का फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।

जिसमें आपके रिफरेन्स कोड पहले से सेट किये हुए मिलेगे, इस फॉर्म की फाइल का इमित्र से प्रिंट निकलवा लें और ब्रांच लेकर चले जाएँ साथ ही अपने जरुरी दस्तावेज आधार कार्ड, अकाउंट नंबर, फोन नंबर आदि साथ लेकर जाएँ।

ब्रांच में बैंक के कर्मचारी से प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट करने का form मांगे, उसमें बैंक का नाम, फोन नंबर, अकाउंट नंबर, नाम और सिग्नेचर और रिफरेन्स नंबर डालें सारी जानकारी देने के बाद फॉर्म कर्मचारी को सौप दें।

इसके बाद आपकी दी गयी जानकारी के बाद आपकी प्रोफाइल के पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपको one time password दिया जाएगा, जिसे आप आपको प्रोफाइल लॉग इन करने वाली जगह में डालना हैं,  इसके बाद आप पासवर्ड चेंज कर सकते हैं तो इस तरह से एसबीआई बैंक के प्रोफाइल के पासवर्ड बदलें


निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके स सीखा की netbanking ke password change kaise karen, profile password recover kaise karen

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट State bank की profile password को recover या reset करें ? जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते है अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

 

Leave a Comment