दोस्तों काफी समय पहले की बात की जाए तो हम हर बार ईमेल आईडी के पासवर्ड डालकर अकाउंट लॉग इन करते थे लेकिन जब से एंड्रॉयड मोबाइल आया है हमें यह प्रक्रिया बार-बार दोहराने की जरूरत नहीं पड़ती है। एक बार लॉग इन डिटेल डालने के बाद वह परमानेंटली उसमें सेट हो जाता है।
लेकिन अब सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि जब एक बार हम जीमेल के पासवर्ड एंड्राइड मोबाइल में लॉगिन कर देते हैं तो कई सालों तक हम इनका इस्तेमाल नहीं करते हैं।
ऐसे में हम इन्हें भूल जाते हैं लेकिन जब कभी हम दूसरे अकाउंट में लॉग इन करते हैं तब गलत पासवर्ड डालने के बाद हमें याद आता है कि हम लॉगिन आईडी की डिटेल भूल गए हैं।
ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती हमारे लिए यही होती है कि अब गूगल आईडी के पासवर्ड रिकवरी या फ़ॉरगोट कैसे करें अगर आपको भी इस बारे में जानकारी नहीं है तो इसके लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां पर हमने बहुत ही आसान स्टेप में आपको बताएंगे Email id का Password भूल जाए तो Reset कैसे करें
Gmail id का Password Reset करें
प्रिय मित्रो यहाँ हम 2 सीखेंगे जिसमें हम OTP और Without के Recover कर सकते है ताकि जिन ने आईडी में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं किया हैं वे भी अकाउंट वापस रिकवर कर सकें बिन फोन नंबर के गूगल फॉरगॉट करने के के लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।
जीमेल खाते को लॉग इन करें:- सबसे पहले मोबाइल के क्रोम से Gmail.com पेज में आये और यूजर नेम डालें और next पर क्लिक करें है।
फॉरगॉट पर क्लिक करें:- इसके बाद आगे पेज में Forgot password पर click करना है।
यहाँ आपको Tap Yes on your phone or tablet पर click करें आपकी स्क्रीन पर Notification ओपन होगा इसमें आपको Yes Its Me पर Click कर देना हैं।
मोबाइल पर आये नोटिफिकेशन में Yes पर click करते ही अगले पेज में आप अपना Password Change करें और Save पर click करें और इसके बाद अपने ईमेल खाते को लॉग इन करें।
दोस्तों ये था पहला तरीका without mobile phone number और बिना email id चलिए अब हम आपको दूसरा तरीका सीखेंगे।
Mobile Number से Google Account Forgot कैसे करें
अगर अपने नंबर रजिस्टर किया हुआ हैं तो नंबर के माध्यम से भी आप अकाउंट की रिकवरी कर सकते हैं बस नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।
दोस्तों आपको वही तरीका अपनाना है सबसे पहले आईडी डालें और next पर click करें।
अगले पेज में आपको forgot Password पर click करना हैं।
इसके बाद Account को verify करने के लिए कुछ option मिलेंगे, इसमें आपको mobile number दिखाई देंगे, जो भी नंबर आपके पास मोबाइल में लगा हो उस पर click करके OTP send करें।
अब आपके register mobile number पर एक verfication code आया है। उसे यहाँ दिए गये box में enter करें और Next पर click करें।
इसके बाद अगले पेज में आप अपने password डाले और save पर click करें। आप अपना account login करके देख सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको पता चल गया होगा की gmail id ka password bhul jaaye to kya karen, मोबाइल नंबर और बिन मोबाइल नंबर से लॉग इन डिटेल कैसे निकले।
तो दोस्तों आज हमने सिखा Gmail का password reset कैसे करे अगर ये लेख आपको पसंद आया है तो हमे कमेंट करके जरुर बताएं और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे तो मिलते अगले लेख में जय हिन्द जय भारत
Google please my gmail id password reset
kya problem aa rahi hain