नमस्ते दोस्तों कैसे हैं आप सब लोग आशा करता हूं आप सभी अच्छे होंगे। दोस्तों आज हम जानेंगे रेडमी, ओप्पो, विवो और रियलमी मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं।
दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि स्नैपशॉट का प्रयोग Live चैट, बैंक स्टेटमेंट या कोई डॉक्यूमेंट भेजने के लिए करते हैं। यह सिस्टम लगभग सभी मोबाइल में आता है लेकिन हमें उसका यूज़ करना नहीं आता है।
दोस्तों अगर आपका मोबाइल भी रेडमी का है तो आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया जाएगा कि आप अपने रेडमी फोन से स्नैपशॉट कैसे लें।
इस आर्टिकल के साथ ही आपको अन्य कंपनी के मोबाइल जैसे: ओप्पो, वीवो, रियलमी इन सभी से स्क्रीनशॉट लेने का क्या तरीका है तो वो भी आपको इस पोस्ट में पता चल जाएगा मेरा निवेदन है कि Mobile Phone Se Screeen Shot Kaise Le पोस्ट को पूरा पढ़े।
Phone से Screen Shot कैसे लें
दोस्तों snapshot कई तरीके से लिए जाते हैं मगर सभी Mobile में Key से snapshot लेने का feature common है। आज के समय में शायद ही ऐसा कोई फ़ोन है जिसमे ये Feature नहीं हो।
आपको एप्लीकेशन इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। मैं यहाँ आपको सभी पोपुलर मोबाइल से screen capture करने की जानकारी स्टेप by step बताऊंगा तो चलिए शुरू करें।
Xiaomi Readmi Mobile से Screen Shot कैसे लें
दोस्तों रेडमी मोबाइल में दो बड़े आसान तरीके से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। एक Key के द्वारा दूसरा Without Key
- सबसे पहले उस जगह पर चले जाइए, जिस जगह का स्क्रीन शॉट लेना चाहता है।
- अपने मोबाइल के वॉल्यूम और Power key यानी फोन स्विच ऑफ करने वाले बटन के पास जाए।
- अब वॉल्यूम कम करने वाले बटन और फोन स्विच ऑफ करने वाले बटन इन दोनों को एक साथ दबाएँ।
- Power + Volume Down
- अब एक नोटिफिकेशन आएगा, इसका मतलब स्क्रीनशॉट लिया जा चुका है।
Without Key Screen Shot लेने का तरीका
दोस्तों इसमें आपको कुछ नहीं करना है। जिस जगह का screen capture करना चाहते है उस जगह पर जाना है।
- Phone के Notification Panel को खोले।
- Panel में screen shot का Icon मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- मोबाइल का snapshot आ जायेगा।
ज्यादा सहायता के लिए आप निचे फोटो में भी देख सकते है कुछ इस तरह से
Vivo Mobile से स्क्रीन शॉट कैसे लेते है
- दोस्तों सबसे पहले वीवो फोन के नोटिफिकेशन बार को ओपन करें।
- अब Home बटन के पास दिए हुए 3 लाइन के मेनू पर क्लिक करें। जिससे नोटिफिकेशन बार खुल जाएगा।
- यहां पर आपको कोई ऑप्शन ही मिलेंगे जैसे Eye Protection, Flashlight थोड़ा नीचे आना है यहाँ S-Capture का option मिलेगा।
- अगर नहीं मिलता है तो सबसे आखरी में तीन बिंदुओं के Menu पर क्लिक करें S-Capture को Drag drop करके add करें।
- S-Capture मिल जाने पर उस पर क्लिक करें।
- अब S-Capture का बॉक्स खुलेगा। जिसमें आप अलग अलग तरीके से स्क्रीन शॉट ले सकते है।
- अगर आप अपने अनुसार Capture करने के लिए Rectangular Screenshot पर click करें।
- अगर आप full Screen में लेना चाहते है तो Long पर क्लिक करें।
- इसके बाद कैप्चर की गयी स्क्रीन लेने के बाद निचे Save पर क्लिक करें।
Oppo Phone से Screen Shot कैसे ले
दोस्तों ओप्पो मोबाइल में भी स्क्रीनशॉट लेने के लिए Key वाला ही तरीका अपना है जो कि नॉर्मल है। वॉल्यूम कम करने वाला बटन को और फोन स्विच ऑफ करने वाले बटन यानी Power Key + Volume Down Key इन दोनों को एक साथ दबाना है। इसके बाद आप का उस जगह का इमेज मोबाइल पर आ जाएगा जो की गैलरी में सेव हो जाएगा।
- दूसरा तरीका है
अगर आपका ओप्पो मोबाइल Reno 8 5g, Oppo reno 8 का use कर रहे है तो जिस जगह का स्क्रीनशॉट लेने के लिए उस जगह पर जाएँ और अपनी तीन उंगलियों को स्क्रीन पर एक साथ चलाए।
- तीसरा तरीका
- जिस जगह का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, उस जगह पर जाएं।
- अपने ओप्पो मोबाइल की नोटिफिकेशन बार को ओपन करें। यहां पर आपको स्क्रीन कैप्चर का ऑप्शन मिलेगा।
- उस पर क्लिक कर देना है। इमेज आपके मोबाइल में सेव हो जाएगा।
Realme Mobile से Screen Shot कैसे लें
- पहला तरीका
दोस्तों जैसा की अपने देखा Key वाला फंक्शन सभी फोन में एक जैसा रहता है तो आपका काम लगभग पहली बार में ही हो जाएगा तो इसमें भी आपको वही तरीका अपनाना है Power + Volume Down Key को एक साथ दबाना है। आपका स्क्रीनशॉट आ जाएगा।
- दूसरा तरीका
सबसे पहले जिस जगह का snapshot लेना चाहते है उस जगह पर जाए अब मोबाइल पर नोटिफिकेशन बार को ओपन करें। यहां पर आपको स्नैपशॉट का ऑप्शन मिल जाएगा। इस पर आपको क्लिक कर देना है। स्नैपशॉट आ जाएगा।
आज हमने सीखा
तो आज हमने सीखा कि Screen shot कैसे लेते है। आपने यहां पर ज्यादातर दो तरीके एक जैसे देखे होंगे। सभी फोन में एक power Key और Volume Down Key तो दूसरा तरीका Notification Bar का था।
दोस्तों यह फीचर आपको लगभग सभी फोन में मिलेगा इसलिए आपको किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है ना कोई अन्य तरीका लगाने की जरूरत है क्योंकि यह दोनों तरीके नॉर्मल सभी में मिल जाएंगे।
उम्मीद करता हूं अब आपको पता चल गया होगा कि Redmi, Oppo, Vivo, Realme में Screen Shot कैसे लें अगर आपको मेरी एक पोस्ट पसंद आई है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें तो मिलते हैं, अगली पोस्ट है धन्यवाद