Laptop, Computer की Ram कितनी है कैसे Check करें

Laptop, Computer की Ram कितनी है कैसे Check करें (Computer Ram Check )

Computer me Ram Kaise Dekhe नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपकाहमारे Techno Lakhera पर आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि windows 10, 8, 7 Laptop, Computer की Ram कितनी है कैसे देखें 

दोस्तों सभी कंप्यूटर और लैपटॉप में Feature के हिसाब से अलग-अलग ram डाली जाती है अगर आप चाहे तो इसे बढ़ा भी सकते है क्योंकि यह जिस pc या laptop में जितनी ज्यादा होगी वो उतना ही कंप्यूटर अच्छे से वर्क करता।

इसकी फुल फोरम रेंडम एक्सेस मेमोरी होती है जो प्रोग्राम को चलाने में मदद करती है। अगर आपको नहीं पता है कि Computer Me Ram Kaise Check Kareतो इस पोस्ट में आपको 2 से भी ज्यादा तरीके बताएँगे जो आपको पता होना चाहिए।

Desktop /Laptop/Pc में Screenshot कैसे लेते है (how to screenshot on pc)


Computer में Ram Check कैसे करें 


दोस्तों अगर आप नया डेस्कटॉप या लैपटॉप लेकर आए हैं या फिर आपने उसमें नई रैम डाली है और आप पता करना चाहते है कि ठीक से लगी है या नहीं लगी है तो इसका पता आप चुटकियों में लगा सकते हैं।

इस पोस्ट में हम Dell, Lenovo, HP, Asus, samsung सभी में कंपनियो के लैपटॉप में  random access memory, check Karne ka tarika बताएंगे तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते है और जानते है Laptop/Pc Ka Ram Kitna hain Kaise Pata Karen in hindi

Mobile से Pdf File Merge कैसे करे (How to Merge Pdf in Hindi)


Laptop Window 8 में Ram Size कैसे पता करें 


दोस्तों अगर आपको विंडो 8 यूज में ले रहे हैं तो आप 3 तरीके से रैम चेक कर सकते हैं वह तरीके क्या है चलिए जान लेते हैं।

पहला तरीका

  • सबसे पहले आप This Pc (My Computer) में जाएँ।
  • अब यहां पर आपको हार्ड डिस्क के स्टोरेज दिखाई देंगे।
  • अब आपको स्टोरेज के नीचे खाली जगह पर राइट क्लिक करना है। अब एक बॉक्स खुलेगा। इसमें सबसे नीचे आपको Properties पर क्लिक कर देना है। यहां पर अपनी रैम की Detail देख सकते हैं।

दूसरा तरीका 

  • विंडो 8 में अपने keyboard से Window + X press करें
  • अब एक बॉक्स खुलेगा इसमें Control Panel पर क्लिक करें
  • अब आपको System and Security क्लिक करना है
  • यहाँ आपको System पर click कर देना है
  • आपके pc में कितनी रैम लगी हुई है वो Processor के निचे दिखाई देगी

तीसरा तरीका

ये तरीका भी बहुत आसान है इसमें आपको निचे दिए कुछ स्टेप follow करना है

  • अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड से short key Window + R press करें
  • अब एक बॉक्स खुलेगा, इसमें type करें Control Panel और ओपन करें
  • यहाँ पर भी आपको वही करना है System and Security पर क्लिक करना है
  • अब System पर क्लिक कर देना है
  • अब आपको अपने laptop या computer में कितनी रैम लगी हुई है इसके डिटेल दिखाई देगी

तो दोस्तों ये थे सबसे आसान 3 तरीके जिससे हम ये पता लगा सकते है कि हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में कितनी gb की रैम लगी हुई है और इसकी detail आप यहाँ हमारे बताये हुए तरीके को देख कर check कर सकते है

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको मेरी पोस्ट Laptop /Computer /pc की Ram कैसे check करें की जानकारी जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मिडिया पर भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सकें

ये भी पढ़े 

Leave a Comment