Gmail Se Mail Kaise Bheje नमस्ते दोस्तों फिर से स्वागत है आपका टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की जीमेल में मेल कैसे भेजें ? Google Se Email Send Kaise Kare
दोस्तों जीमेल अकाउंट एक बहुत ही यूज़फुल सर्विस है, इसके माध्यम से हम किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं, लाइव चैट कर सकते हैं, फाइल या डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं।
आज इसका का उपयोग सरकारी दफ्तरों से लेकर प्राइवेट सेक्टर में बढ़ता ही जा रहा है क्योंकि ईमेल चला बहुत आसान है और ये सर्विस बिल्कुल मुफ्त है।
दोस्तों यदि आप भी अपना अधिकतर काम गूगल से मेल भेजने के लिए करते डॉक्यूमेंट भेजने का करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत काम क्यों ने वाली है आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि किसी को भी Gmail पर Mail कैसे भेजते हैं।
मेल भेजने के लिए क्या चाहिए
दोस्तों जीमेल से मेल भेजने के लिए आपके आपके गूगल खाता होना चाहिए अगर नहीं है तो gmail account कैसे बनाये पढ़े और दूसरा आपके पास mail भेजने वाले का ईमेल एड्रेस का पता होना चाहिए।
जैसे हमारे पास मोबाइल पर कॉल करने के लिए मोबाइल नंबर होना जरूरी होता है। ठीक वैसे ही mail करने के लिए mail address होना जरुरी है।
Gmail से Email कैसे Send करें
दोस्तों जीमेल की तरह याहू मेल भी है लेकिन गूगल में जो बात है, वो याहू में नहीं है। गूगल में आपको कई सारी मुफ्त सर्विस मिलती है जो आपको याहू में नहीं मिलती हैं।
आज इस पोस्ट में हम आपको मेल भेजना ही नहीं बल्कि मेल भेजने का सही तरीका बताएँगे और कोई भी फाइल या फोल्डर को कैसे भेजते हैं, इसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप जानेंगे तो चली बिना समय शुरू करते हैं
Computer /Pc से Gmail पर Email कैसे भेजें
gmail account open करने के बाद नीचे दी गयी steps को फॉलो करें।
>> जीमेल के डैशबोर्ड में आने के बाद लेफ्ट साइड में ऊपर Compose पर क्लिक करें।
>> अब आपके सामने मेल करने के लिए एक बॉक्स खुलेगा।
>> सबसे पहले जिसे आप मेल भेज रहे हैं उसका ईमेल एड्रेस डाले जैसे starsonxxxxx@gmail.com
>> इसके बाद आपको Sub डालना है। आप किस लिए मेल कर रहे है वो Reseaon डालना है।
>> इसके बाद Discription में detail में पूरी जनकारी लिख सकते है
>> अगर कोई file या folder भेजना चाहते है तो नीचे दिए Tool से file attached कर सकते है।
>> एक प्रोफेशनल भेजने के लिए आखरी में thanks, regard और अपना Name जरुर लिखे।
>> जब आप सब कुछ हो जाए तो बस Send के बटन पर क्लिक कर देना है।
>> आपकी मेल sent हो जायेगी
Short Process of Send Email
- Email Id
- Sub
- Summary
- Send
Mobile से Gmail पर Email कैसे भेजें
दोस्तों मोबाइल से ईमेल करने के लिए नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने Mobile में Gmail App को खोलें।
- अब निचे + के आइकॉन पर क्लिक करें।
- To में Email id enter करें।
- Subject डालें।
- file attached करें।
- अब उपर बने ⩥ icon पर क्लिक करें।
- आपकी मेल सेंड हो गई है।
तो दोस्तों इस तरीके से आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों से ईमेल भेज सकते हैं। जब भी आप ईमेल भेजें तो यह कंफर्म कर ले कि आप जो ईमेल एड्रेस डाल रहे हैं, वह सही है।
अगर आप गलत ईमेल आईडी डालेंगे तो आपकी मेल गलत ऐड्रेस पर Send हो जाएगी और हो सकता है जो भी मेल आप भेज रहे है उसमे आपकी निजी जानकारी हो इसलिए सावधानी से ईमेल एड्रेस डालें।
एक बात का ध्यान जरुर रखें किसी भी प्रकार का फाइल फोल्डर भेजने से पहले फाइल Size को जरूर चेक कर ले। क्योंकि इसमें 20 एमबी से ज्यादा बड़ी फाइल, फोटो या डॉक्यूमेंट नहीं भेज सकते हैं।कुछ लोगो को इसकी जानकारी नहीं होती है इसलिए उन्हें समझ नहीं आता है कि मेल सेंड क्यों नहीं हुई। जिससे समय भी ख़राब होता है।
Conclusion
आशा करता हूं आज की पोस्ट से आपको पता चल गया होगा कि जीमेल से ईमेल कैसे भेजते हैं और ईमेल भेजने से पहले थैंक्यू, रेगार्ड्स और सिग्नेचर जरूर डालना चाहिए।
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Gmail से Email कैसे भेजे, Email Kaise Karen , Mail कैसे करें, जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत