Online Train का Ticket कैसे Book करें ? Mobile Se Seat Booking Kaise Kare

train की ticket book कैसे करें - railway की ticket booking कैसे करें

Train Ticket Book Kaise Karen नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Online Train का Ticket कैसे Book करें ? Mobile Se Rail Ki Seat Booking Kaise Kare In Hindi)

दोस्तों रेलगाड़ी जैसी बात किसी और यातायात साधन के साधन में नहीं है जो आनंद रेलगाड़ी में मिलता है वह शायद हमें हवाई जहाज में भी नहीं मिल सकता है। 

अगर आप रेलगाड़ी में बैठने की शौकीन हैं तो आप अधिकतर अपना टिकट, टिकट घर से खरीदते होंगे। जहाँ  काफी लंबी लाइन लगी रहती है और लंबी लाइन में से हम परेशान हो जाते हैं। 

रेलगाड़ी का टिकट खरीदने करने के लिए हम उसी दिन स्टेशन पर जाते है जिस दिन की रेलगाड़ी होती है इसलिए हमे स्टेशन पर कुछ घंटे पहले पहुंचना पड़ता है क्योंकि हमे लाइन में लग्न होता है ताकि समय से टिकेट खरीद सकें।   

अगर आप इन सभी परेशानी से बचना चाहते हैं तो आप खुद टिकट बुकिंग कर सकते हैं और इसके लिए आपको railway station या किसी दुकान पर भी जाना नहीं पड़ेगा। 

train local हो या superfast सभी की घर बैठे सीट का रिजर्वेशन करवा सकते हैं लेकिन अगर आपको ट्रेन टिकट बुक करने का तरीका नहीं पता है तो ये पोस्ट आपके लिए लिखी गई है।  


Railway Ticket Booking के लिए क्या जरुरी 


टिकट बुकिंग के लिए  Indian railway यानि आईआरसीटीसी पर अपना अकाउंट बनाना होता और इसके लिए आपके पास  मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए है। इसके बाद ही आप रेलगाड़ी में अपनी सीट का  करवा सकते हैं।  यदि आपने अपना अकाउंट बना लिया है तो आप टिकट बुक कर सकते हैं। 

इंडियन रेलवे की वेबसाइट और आईआरसीटीसी एप्लीकेशन के माध्यम से लोग ऑनलाइन अपना टिकट तुरंत रिजर्वेशनकरवा सकते हैं।  इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। 

अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करा सकते हैं। अगर आप मोबाइल से करना चाहते तो मोबाइल ऐप के थ्रू भी कर सकते हैं। 

जिससे आपको ज्यादा सहूलियत मिलती है तो चलिए बिना समय गंवाएं शुरू करते है और जानते है ट्रेन टिकट बुक कैसे करते हैं। 


Online Train का Ticket Online कैसे Book करें


दोस्तों ट्रेन बुक करने के लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा।  इसके लिए यह क्लिक करें IRCTC WEBSITE

यहां से आप आईआरसीटीसी ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।  आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा।  यहाँ आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी है जो इस प्रकार है।  

IRCTC WEBSITE SE TRAIN BOOK KAISE KAREN

  • FROM: यहाँ आपको उस शहर के station का नाम डालना है।  जहाँ से ट्रेन पकड़ी है।
  • To: यहाँ आपको उस शहर के station का नाम डालना है।  जहाँ आप उतरेंगे या जिस जगह आप जाना चाहते है।
  • DD/MM/YYYY:- जिस दिन आप जायेंगे उस दिन की तारीख, महीना और साल डालें।
  • ALL CLASSES: इसमें डिब्बा की क्लास चुन सकते है।  जैसे AC में जाना है या बिना AC में या General Setting जिसे जनरल डिब्बा कहते है को चुन सकते है।
  • GENERAL: कौनसे कोटे से यात्रा कर रहे है।  उसे चुन सकते है।  जैसे महिला, विकलांग या तत्काल।
  • SEARCH:- सारी जानकारी भरने के बाद आपको Search पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने इस तरह तरीके का पेज ओपन होगा। जिसमे आपके द्वारा चुने गये स्थान पर जाने वाली सभी रेलगाड़ी की लिस्ट आ जायेगी।

अब जिस train की Ticket book करना चाहते है।  उस train के डिब्बे के Class के नाम दिखाई देंगे जैसा आप photo में देख सकते है।

train class name


कैसे पता करें सीट खली है या book है 


दोस्तों जब हम पहली बार सीट बुक करते है पता नहीं होता है कि कौनसी सीट ले । इसी वजह कई बार हम गलत सीट का रिजर्वेशन कर लेते है।  जिसका हमे पता ही नहीं चलता है।  ये गलती आप नहीं करे इसलिए आपको पता होना seat availability check कैसे करते है।

  • AVAILABLE: अगर इस तरह से हरे रंग में लिखा आये तो इसका मतलब है। सीट खाली है इसे आप book कर सकते है। लेकिन आपको ये भी देखना होगा सीट कितनी तारीख को खाली  है।    
  • Not Available: इसका मतलब है की सीट नहीं है यानि सभी सीट खरीदी जा चुकी है।
  • WL – Waiting List :- इसका मतलब है कि ये सीट पहले से book है।  यदि ऐसी सीट को आप book करते है तो ये WL सीट कहलाती है और ये आपको तब ही मिलती है जब बुक करने वाला व्यक्ति ticket cancel कर देता है। तो इसका आपको ध्यान रखना चहिये।
  • CURR_AVBL :- अगर ट्रेन की सभी सीट बुक नहीं होती है तो उन्हें आप train चलने के 30 मिनट पहले भी कर सकते है चाहे ट्रेन का चार्ट बनकर क्यों ना तैयार हो गया हो इसलिए आप CURR_AVBL  में भी सीट ले सकते है।    

Ticket Book कैसे करें


ticket का रिजर्वेशन करने के लिए निचे दी गई स्टेप फॉलो करें।

  • अपनी class वाले  डिब्बे पर click करें जैसे आपका डिब्बा general यानि
  • इसके बाद AVAILABLE पर click करें और फिर Book Now पर click करें
  • अब एक box खुलेगा इसमें आपको I Agree पर click करें और Yes पर click करें।

train booking reservation

Passenger Details

  • Passenger Name: यहाँ train में बैठने वाले व्यक्ति का यानि अपना नाम डालें।
  • Age: train में बैठने वाले व्यक्ति की उम्र डालें।
  • Gender: train में बैठने वाला व्यक्ति पुरुष /स्त्री का चुनाव करें।
  • No Preference: यहाँ अपनी मनपसंद सीट चुन सकते है जैसे निचे बैठेने वाली, सबसे उपर लेटने की या खिड़की के पास वाली सीट।
  • अगर एक से ज्यादा व्यक्ति है तो Add Passenger करें।

fill reservation chart detail

  • Contact Detail: यहाँ उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालें जिसका टिकेट बुक किया है। ताकि उसे टिकेट बुकिंग की पूरी डिटेल का message प्राप्त हो सकें।
  • Payment Mode: यहाँ से आप payment का method चुन सकते है।  जैसे Bhim, UPI, Net Banking, Wallet आदि।
  • Payment Method चुनने के बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है।

payment method

  • Continue पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको वो सभी जानकारी दिखाई देगी जो अपने भरी थी इसलिए उसे एक बार ध्यान से पढ़े लें।
  • इसके बाद Captcha कोड भरें और Continue पर क्लिक करें।

cheack your passenger detail

  • इसके बाद आपको पेमेंट करने के अलग अलग method दिखाई देंगे।  इसमें जो आपके पास है उसके जरिये कर सकते है।  जैसे ATM Debit Card, Credit Card, Net Banking आदि
  • अब आपको Book & Pay पर क्लिक कर देना है।

pay your and book your train ticket

  • Pay & Book पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा Select किया हुआ Payment Method आएगा।  जैसे यदि आप नेट बैंकिंग का चुनाव करते है लॉग इन आईडी मांगेगा।  Card पर क्लिक किया है तो Card detail मांगेगा।
  • अपनी सभी डिटेल डालने के बाद आपको Pay पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपका पेमेंट का प्रोसेस चालू होगा payment करने के लिए आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे यहाँ इंटर कर देना है।
  • इसके बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना है।

ticket booking payment complete

  • Submit पर क्लिक करते ही आपका Payment हो जाएगा और आपकी Train की Ticket Book हो जायेगी।
  • अगले पेज में आपकी सारी डिटेल दिखाई देगी साथ ही सीट बुकिंग का मेसेज भी आपको मोबाइल मिल जाएगा।
  • अगर आप Ticket का Print निकलना चाहते है या download करना चाहते है।  PNR Number के पास बने Print के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके Mobile में Ticket की पीडीऍफ़ file डाउनलोड हो जायेगी।  जिसे ओपन करके आप अपनी सारी डिटेल देख सकते है।

तो दोस्तों इस तरह से आप रेलगाड़ी में सीट का reservation कर सकते है।  आपको टीटी को आधार कार्ड या कोई आईडी प्रूफ दिखने की जरूरत नहीं है।  आप मेसेज भी देखा सकते है।


IRCTC App से Train की Ticket Book कैसे करें


दोस्तों जैसा की मैंने आपको बताया अगर आप irctc app में भी आपको अकाउंट की जरूरत होती है।  आप चाहे तो ऑनलाइन भी बना सकते है।  या इस app के माध्यम से भी अकाउंट बना सकते है।  यदि आपका अकाउंट बना हुआ है तो रेलगाड़ी की बुकिंग के लिए निचे दिए गई स्टेप को फॉलो करें।

  • Dashboard में आने के बाद Train पर क्लिक करें।
  • From में जिस Station से बैठ रहे है उसका नाम डालें।
  • To  में जिस जगह जाना चाहते है उस station उस का नाम डालें।
  • अपनी classic और Quota चुने।
  • जाने की तारीख चुने।
  • Search Trains पर click करें।
  • अपनी class का डिब्बा चुने जैसे General, Ac आदि।
  • AVL खाली सीट पर click करें।
  • Passenger Detail पर click करें।
  • Add New पर click करें।
  • अपनी detail enter करें।
  • Review Journey detail पर click करें।
  • आपके मोबाइल पर आये otp को इंटर करें।
  • Proceed to Pay पर click करें।
  • Payment Mathod select करें।
  • payement complete करें।
  • हो गई आपकी train ticket book।

irctc ticket booking app steps

 


Tatkal Ticket Book कैसे करें


tatkal seat महँगी होती है इसलिए इसे premium भी बोल सकते है। तत्काल टिकट Online booked करने के लिए के लिए भी आपको वही तरीका अपनाना है जो आपको General Ticket में करना होता है। बस इसमें आपको तत्काल का चुनाव करना होता है और IRCT App में भी सब कुछ वही रहेगा। बस कोटा तत्काल करना है। तो अब आपको पता चल गया होगा कि tatkal ticket reservation  Online And App 

tatkal ticket book kaise karen


conclusion


तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की Online FAST ticket booking कैसे करते है,Online Train Ticket बुक कैसे करते है

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कैसे करें (How to Book Train Ticket Online In Hindi) जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें धन्यवाद

 

Leave a Comment