Train का Status कैसे Check करें
Mobile से Train की Current Location कैसे पता करें
- यहाँ आप Train, Flight, Buses और Hotels लाइव स्टेटस पता लगा सकते है और Book भी सकते है।
- आप किस भी ट्रेन का नंबर या स्टेशन का नाम डालकर ये पता लगा सकते है कि गाड़ी कहाँ है और किस स्टेशन पर खड़ी है।
- इसमें आप Station का अलार्म लगा सकते है। जिस स्टेशन का अपने अलार्म set किया है। उस स्टेशन पर गाड़ी आते ही आपका अलार्म बज उठेगा।
- इसमें आपको Refund calculator, Coach Position और Platform Locator की शानदार सुविधा मिलती है।
- अगर आपको नहीं पता है की आपकी गाड़ी किस प्लेटफार्म पर आएगी तो आप Platform Locator से पता लगा सकते है।
- आप अपने PNR का Status भी Check कर सकते है।
- आप गाड़ी नंबर डालकर Seat availability और कौनसे रूट से जाएगी ये भी देख सकते हैं।
- App install करे और open करें
- इसके बाद मोबाइल नंबर डालें नहीं तो X पर क्लिक करके क्लोज करें।
- अब आपसे कुछ परमिशन मांगेगा इसमें आपको Allow कर देना है।
- इसके बाद आप डैशबोर्ड में आ जायेंगे।
- यहाँ आपको Running Status (Where’s My Train ) पर क्लिक करना है।
- अगर आप सभी की लाइव लोकेशन निकालना चाहते है तो दोनों स्टेशन का नाम डालें और Search Train पर क्लिक करें।
- आपके सामने सभी गाड़ी की लिस्ट आ जाएगी। किसी भी एक ट्रेन पर क्लिक करके लाइव लोकेशन देख सकते है।
- अगर किसी एक गाड़ी की Running या Live location का Status पता करना कहते है अपनी गाड़ी का नंबर डालें और Proceed पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने Map आ जायेगा। जिसमे सभी स्टेशन दिखाई देंगे और इस समय कहाँ पर है कितने स्टेशन पार कर चुकी है सभी आपको जानकारी देख सकते है।
Mobile train live location
Website पर Google Map से Train की live Location कैसे देखें
दोस्तों यदि आप मोबाइल में app इनस्टॉल नहीं करना चाहते है तो आप वेबसाइट के जरिये भी रेल गाड़ी को track कर सकते है। जिसका link मेने निचे दिया है। इस पर क्लिक करके आप वेबसाइट पर जा सकते है। इसमें आप Gps के द्वारा Radar से Google Map में अपनी रेलगाड़ी देख सकते है। इसमें आपको और भी ढेरो सुविधाएँ मिलती है।
- https://railyatri.in/ इस वेबसाइट पर गाड़ी सर्च कर सकते है।
- https://railradar.railyatri.in/ ये रेल राडार है। इस पर नंबर डालकर आप Google map पर अपनी गाड़ी की पूरी जानकारी निकल सकते है।
दोस्तों प्ले स्टोर पर rail की लोकेशन पता करने के और भी कई सारे एप्लीकेशन है। मगर मुझे जो पसंद आया उसकी जानकारी मेने आपको दी है।
इसके आलावा मैंने निचे जो Location App दिए है वो भी बहुत अच्छे App है। डाउनलोड करने के लिए निचे सभी App के लिंक दिए गए है। इन्हें आप playstore से डाउनलोड कर सकते है।
- Where is my Train
- Live Locate My Rail
- minits: Status & Tickets
- RailYatri App: Book Tickets, PNR
- NTES
conclusion
तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा की रेल की लाइन लोकेशन गूगल मैप पर कैसे पता की जाती है और Location का Status कैसे निकालते हैं और ये जानकारी आपको बहुत आसानी से समझ आ गई होगी।
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Train की Live Location कैसे देखे – Rail Ka Running Status Kaise Pata Kare) जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ अपने परिवार के लोगों को जरूर शेयर करें ताकि वे भी इस जानकारी का फायदा उठा सकें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में धन्यवाद