Mobile से Facebook की Video और Story की Search History Delete कैसे करें –

Facebook history clean Kaise Karen 

नमस्ते दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे ब्लॉक पर और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Mobile से Facebook History Delete कैसे करें – Android Se Video, Search And Stories Clear kare

दोस्तों फेसबुक सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया एप्लीकेशन है। आज इस पर करोड़ों से भी ज्यादा लोग अकाउंट बना चुके हैं और हर दिन लाखों अकाउंट बनाए जाते हैं।

FB केवल चैटिंग या वीडियो कॉलिंग तक ही सीमित नहीं रहा है। फेसबुक व्यापार के साथ सूचनाओ का भंडार बन गया है जहाँ से कई जरुरी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

आज यूट्यूब की तरह फेसबुक पर आप कॉमेडी, न्यूज़ और कई प्रकार मनोरंजक वीडियो देख सकते हैं। लेकिन फेसबुक पर आपके द्वारा की जाने वाली गतिविधियाँ दर्ज होती है।

अगर आप फेसबुक पर वीडियो देखते हैं, कमेंट करते हैं। यहां तक कि किसी दोस्त को ढूंढने के लिए सर्च भी करते हैं तो वो सभी जानकरी fb में जुड़ जाती है।

वैसे तो हिस्ट्री हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण नहीं होती है लेकिन कई इसे दिखाना नहीं चाहते हैं इसलिए वे इसे Remove या Clear करने की सोचते है।

लेकिन अधिकतर लोगों को पता नहीं होता है कि इसे delete karne ka tarika क्या है तो आज की पोस्ट पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा Facebook Search history Delete Kaise Karen

Computer और Mobile से Youtube की History Clean कैसे करें


Facebook History कैसे Delete करें


दोस्तों इस पोस्ट में आपको FB की हिस्ट्री ही नहीं बल्कि Videos , Search , Groups Search, Comments, Group posts and comments, Stories activity Pages. Page likes and interests, Added friends, Active sessions और Relationship इन सभी को Clear कर सकेंगे तो चलिए शुरू करते हैं

Android में Facebook App की History Remove कैसे करें 

  • दोस्तों सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की के फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • इसके बाद Home बटन के नीचे बनी अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  • अब Edit Profile के पास में बनी हुई . . . तीन बिंदुओं पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Activity Log पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Category Video, Stories, Post सभी की All Search History आ जाएगी।
  • History Delete करने के लिए सामने बनी . . . तीन बिंदुओं पर क्लिक करें और Delete पर क्लिक करें।
  • अगर आप अलग-अलग कैटेगरी डिलीट करना चाहते हैं तो ऊपर Filters के ऑप्शन पर जाएं।
  • अपनी कैटेगरी चुनें। इसके बाद आपके द्वारा चुनी गई कैटेगरी की हिस्ट्री सामने आ जाएगी। जिसे आप Clear कर सकते हैं।

Computer या Laptop से Clear कैसे करें 

दोस्तों यदि आप Computer, pc, Laptop का इस्तेमाल करते हैं तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले अपनी fb ID लॉगिन करें।
  • यदि फेसबुक लॉगआउट करने वाली प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करते हैं तो Setting And Privacy पर जाएँ।
  • यदि आप Home के नीचे बनी Profile Photo पर क्लिक करते है तो Edit Profile के नीचे बने . . . तीन बिंदुओं पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Activity Log  पर क्लिक करें।
  • Activity Log पर क्लिक करने के बाद सभी कैटेगरी की Search History आपके सामने आ जाएगी।
  • डिलीट करने के लिए किसी एक कैटेगरी पर क्लिक करें और कैटेगरी के हिसाब से ऊपर दिए हुए विकल्प Clear पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपने जिस कैटेगरी को चुना है उसकी हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।

तो इस तरह से आप एफबी अकाउंट की सर्च हिस्ट्री को रिमूव कर सकते हैं।

Google Chrome से History Delete कैसे करें


conclusion


तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की किस तरह हम अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से फेसबुक अकाउंट से सर्च हिस्ट्री Completely और Permanent हटायें। यदि इसमें कोई दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। हमे आपकी सहयता करने में बेहद  ख़ुशी होगी।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Mobile से Facebook Video, Story की Search History Delete कैसे करें जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें तो मिलते हैं अगले पोस्ट में जय हिंद जय भारत।

 

Leave a Comment