नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Facebook Business Page का Name कैसे Change करें आशा करते है आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। अभी हमारा ब्लॉग नया है इसलिए इसमें लेख कम हैं। मगर धीर धीरे आपको सभी प्रकार की टेक जानकारी उपलब्ध करने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा।
फेसबुक एक पोपुलर प्लेटफार्म हैं। आज इसका उपयोग सभी लोग करते हैं। कुछ मनोरंजन के लिए तो कुछ व्यपार बढ़ने के लिए करते हैं। दोस्तों अगर आपका भी कोई फेसबुक पर पेज है लेकिन अब उसका आप नाम बदलना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
फेसबुक के माध्यम से आप अपने उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा कर अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं लेकिन कई बार पेज में कुछ बदलाव करते है तो नाम में भी बदलाव करना पड़ता है।
दोस्तों अगर आपको नहीं पता कि फेसबुक का नाम कैसे चेंज करते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही आसान तरीके से बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
Facbook Page Name Change Kaise Karen
दोस्तों Fb के पेज का नाम बदलने के लिए नीचे बताये स्टेप को फॉलो करना करें।
- सबसे पहले अपने Android Facebook Account खाते में प्रवेश करें।
- इसके बाद राईट साइड में उपर अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
- इसके बाद Page के विकल्प पर जाएँ।
- अब यहाँ अपने पेज पर टैप करें और Switch करें।
- अब आप अपने पेज में login हो जायेंगे।
- अब अपने Page की profile photo पर क्लिक करें।
- इसके बाद उपर बनी Setting की चकरी पर क्लिक करें।
- अब Page Setting के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब Personal Information में के नीच Name पर क्लिक करें।
- अब यहाँ आप नाम बदले और Review Change पर क्लिक करें।
कृपया ध्यान दे
फेसबुक बिज़नस पेज का नाम एक बार बदलने के बाद आप दुबारा तुरंत नाम नहीं बदल पायेंगे। अगर एक बार बदलने के बाद आपको इसके लिए कम से कम 7 दिन यानि एक सप्ताह का इंतजार करना होगा। इसके बाद ही दुबारा Fb Page Username को Rename कर पायेंगे।
तो दोस्तों इस तरह से Mobile नाम बदल सकते हैं। अब हम जानेंगे कि Computer /desktop या laptop में fb पेज का नाम कैसे बदले करें।
Facebook Group कैसे Delete करें – Admin अपना Group कैसे Delete करें
Laptop Computer से Fb Page name कैसे बदलें
यदि आप Computer या laptop इस्तेमाल करते हैं तो नीचे बताई स्टेप्स फॉलो करके आसानी से नाम बदल सकते हैं।
- सबसे पहले अपने Facebook Account में login करें।
- इसके बाद बाई और See All पर क्लिक करें।
- इसके बाद Page पर टैप करें।
- अब आपको Pages you manage के नीचे अपने सभी Pages दिखाई देंगे। इसके सामने बनी . . . तीन बिंदियों पर क्लिक करें।
- इसमें Switch Now पर क्लिक करने पर एक बॉक्स खुलेगा, इसमें Switch पर टैप करें।
- अब आप अपने Page में आ जायेंगे। यहाँ आपको उपर राईट साइड में अपने पेज की प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद Setting & Privacy पर क्लिक करें।
- अब Setting पर क्लिक करें।
- अब आपको General Page settings के नीचे Edit के विकल्प पर क्लिक करके नाम बदल सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने computer या Laptop से का नाम Update कर सकते हैं।
conclusion
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप और बहुत ही आसान तरीके से जाना कि अपनी फेसबुक पेज का नाम कैसे बदलते हैं या कैसे चेंज करते हैं।
अगर आपको कंप्यूटर के माध्यम से नाम में बदलाव करने में दिक्कत आ रही है तो इसे आप अपने एंड्राइड मोबाइल की फेसबुक से बदल सकते हैं जो कि सबसे ज्यादा आसान है।
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Facebook Page का नाम कैसे बदलें जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत
ये भी पढ़े
- Google में Gmail Account Name Change कैसे करें (Change Email id Name)
- Facebook, Gmail, Instagram में Date of Birth कैसे Change करें (Account Birthday Change In Hindi)
- Instagram पर Profile Picture कैसे Change करें (how to change profile picture on instagram)
- Private Instagram Account Ki Profile, Photo View Karne Ke Best Tarike
आप इस आर्टिकल को पढ़कर आपने बहुत ही सराहनीय और उपयुक्त जानकारी प्रदान की है। नाम बदलना सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर अपनी पहचान को अद्यतित करने का महत्वपूर्ण कदम है, और आपने इस प्रक्रिया को स्पष्ट और सहज भाषा में समझाया है। मुझे खुशी है कि आपने इस विषय पर उपयुक्त और स्पष्ट जानकारी प्रदान की है, जिससे पाठकों को इस प्रक्रिया को सरलता से समझने में मदद मिलेगी। धन्यवाद!