Facebook पर Live Video Stream कैसे करें ? अपनाये ये तरीका

Facebook पर Live Stream कैसे करें how to go live on facebook

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा पर और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Facebook पर Live Streaming कैसे करें 

दोस्तों अगर भी जानना चाहते है की fb par live kaise jayen इस पोस्ट के अंत तक हमारे साथ बने रहिये क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको fb पर लाइव होने का तरीका बताएँगे ताकि आप अपने दोस्तों से जुड़ सकें।

फेसबुक पहले मैसेजिंग और पोस्ट शेयर करने का माध्यम था। लेकिन अब यह मैसेजिंग का प्लेटफार्म नहीं रह गया। अब आपVoice Call और Video Call भी कर सकते हैं।

हर बार फेसबुक अपने यूजर को अच्छी-अच्छी सुविधाएं देने के लिए कोई ना कोई फीचर लॉन्च करता रहता है, जिसमे एक नया फीचर लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग का जोड़ दिया गया है जो सभी को पसंद आ रहा हैं। इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि स्ट्रीम विडियो न्यूजफीड में भी दिखाई देता है जो आपके यूजर को प्रभावित करने के साथ अच्छा फीडबैक भी देगा।

वीडियो स्ट्रीम करने का सबसे अच्छा फायदा तभी मिलता है, जब आप काफी संख्या में आपके follower हो और उनसे आपका अच्छा रिलेशन होता हैं। तब ही आपकी लाइव स्ट्रीमिंग को देखते हैं और कमेंट करते हैं।

fb Message Delete कैसे करें (How to Delete Message On messenger in Computer and Mobile in Hindi)


Facebook पर Live कैसे जाएँ 


अगर आप कोई व्यापार करते हैं और आपकी सर्विस लोगों को बहुत पसंद आती है और वो आपसे बात करना चाहते हैं तो आप लाइव स्ट्रीमिंग करके लोगो से जुड़ सकते हैं। उनकी जरूरत जान सकते हैं। जिससे उनका आपसे अच्छा रिलेशन बनता है जो आपके व्यापार को नयी ऊँचाइयों तक ले जाता हैं।

अगर आपके follower या फ्रेंड्स बहुत कम है और कोई खास जुडाव नहीं हैं तो ये आपके उपयोगी नहीं होगा। लेकिन अगर आपके बहुत follower है और उनका आपसे अच्छा जुड़ाव हैं तो आपके लिए बहुत ही यूज़फुल हो सकता  है।

अब सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि कई लोगों को पता नहीं होता है कि फेसबुक पर लाइव वीडियो कैसे देखें, facebook par apna video kaise chalayeतो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप और बहुत ही आसान तरीके से बताएंगे लाइव स्ट्रीमिंग करने का तरीका क्या है। तो चलिए शुरु करते हैं और जानते हैं online stream kaise kare

fb Group कैसे Delete करें – Admin अपना Group कैसे Delete करें


Facebook पर Video Live कैसे करें


Android Mobile में fb app से Online Video Streaming कैसे करें 
  • सबसे पहले अपने Facebook App को ओपन करें।
facebook app live video streaming
  • अब यहाँ Whats on you mind ? जिसमे पोस्ट लिखते हैं उस पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Live Video पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपके मोबाइल का कैमरा चालू हो जाएगा। बस आपको Go Live पर क्लिक करना हैं।
  • अब आप लाइव हो चुके हैं।
  • Online Recording समाप्त करने के लिए Finish पर क्लिक करें।
  • इस Recording को शेयर करने के लिए बस Post To Profile पर क्लिक करें।
  • आपका विडियो पब्लिश हो जाएगा जिसे आपके सभी दोस्तों देख सकेंगे।

Group और Page में अपना Video कैसे चलायें 


दोस्तों इसमें भी आपको कुछ नहीं करना बस अपने group या पेज में जाएँ और पोस्ट करने वाले डब्बे पर क्लिक करें। उसमे आपको Live Video का विकल्प मिल जाएगा। उस पर आपको क्लिक कर देना हैं।

Computer से Facebook पर live कैसे आते हैं


दोस्तों कंप्यूटर से फेसबुक पर लाइव जाने के लिए आपके कंप्यूटर में web camera होना जरुरी हैं, तभी आप लाइव जा पाएंगे। बाकि लैपटॉप में कैमरा पहले से मौजूद होता हैं तो उसमे आपको कुछ करने की जरूरत नहीं हैं तो चलिए जानते हैं।
  • सबसे पहले अपनी id को लॉग इन करें।
  • अब homepage में पोस्ट लिखने वाले विकल्प के नीचे live video पर विकल्प मिल जाएगा। नहीं तो Whats on you mind पर क्लिक करें साइड में दी हुई 3 बिंदियों पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको Live Video का विकल्प मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में Go Live के सेक्शन में Select पर क्लिक करें
  • यहाँ आप Web camera Select करें अगर Streaming software का इस्तेमाल करते हैं तो Streaming software को सेलेक्ट करें
  • इसके बाद mic और video की सेटिंग कर लें
  • अब लेफ्ट साइड में Go Live पर क्लिक कर दीजिये आप लाइव हो जायेंगे

conclusion


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान और सरल भाषा में जाना कि facebook par online kaise aate hain  Computer, desktop और Laptop से facebook par live kaise dekhe जो आपको पता चल गया होगा
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Facebook पर Live Streaming कैसे करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें

Leave a Comment