Iphone पर किसी भी Apps को कैसे Hide करें ?

IphoneApps Hide कैसे करें

आईफोन पर ऐप्स कैसे छुपाएं नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में जानेंगे कि Iphone पर किसी भी Apps को कैसे Hide करें ?

दोस्तों अपने नया एप्पल का आईफोन लिया हैं, मगर आपको नहीं पता है कि आईफोन पर एप्स कैसे हाईड करें तो इसे पोस्ट में आपको स्टेप्स बाय स्टेप्स एप्स छुपाने तरीका बताएँगे।

एंड्राइड में तो लोग apps आसानी से छुपा लेते हैं मगर जिनके पास एप्पल का फोन हैं वो लोग कैसे apps छुपायें तो इसके लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं यहाँ हम आपको ऐसे कई तरीके बताएँगे जिसकी मदद से आप Iphone App Hide कर सकते हैं।

अगर आप भी आईफोन की एप्लीकेशन को छुपाना चाहते हैं मगर आपको नहीं पता है कि आईफोन में एप कैसे छुपाते हैं तो इस पोस्ट को पढने के बाद आपको पता चल जाएगा कि Apple Iphone mein Apps Kaise Hide karen


Iphone पर Apps कैसे Hide करें


 एप्स छुपाने के लिए नीचे बताई स्टेप्स को फॉलो करें।

Default App Hide कैसे करें

hide apps in iphone

  • सबसे पहले Apple की Setting में जाएँ।
  • सेटिंग में आने के बाद आपको Screen Time के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद content and privacy restrictions पर क्लिक करें।
  • अगली विंडो में content and privacy restrictions के सामने दिए बटन को on कर देना हैं।
  • इसके बाद Allowed Apps पर क्लिक करें।  
  • अब आपको फोन में इनस्टॉल सभी डिफ़ॉल्ट एप्स दिखाई देंगी।
  • जिस भी एप को छुपाना चाहते हैं, उसे एप के सामने बने हुए बटन को ऑन कर दें। आपकी एप होम स्क्रीन से हाईड हो जायेगी।

Store Se Download Apps Kaise Chupayen


Download और Install की हुई एप्स छुपाने के लिए नीचे बताई स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Apple की Setting में जाएँ।
  • सेटिंग में आने के बाद आपको Screen Time के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद content and privacy restrictions पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको content restrictions पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद Apps पर क्लिक करें।
  • यहाँ आप Don’t Allowed Apps पर क्लिक करके सभी Install Download app hide कर सकते हैं।

iphone App Library में Home Screen से App कैसे छुपायें


यदि आपका आईफोन वर्शन iOS 14 या इससे बाद का हैं तो उसमे आपको ऐप लाइब्रेरी जरुर मिलेगी। लाइब्रेरी से एप छुपाने के लिए नीचे बताई स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपनी होम स्क्रीन पर जाएँ और जिस ऐप को छुपाना चाहते हैं, उस ऐप पर अपनी ऊँगली को दबाएँ रखें।
  • अब एक मेनू खुलेगा, इसमें आपको Remove App पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद कुछ विकल्प दिखाई देंगे। इसमें आपको Remove from Home Screen के विकल्प पर क्लिक करना हैं।

अब आपकी एप हाईड हो चुकी है। इसे देखने या वापस लाने के लिए आप पिछली होम स्क्रीन को स्वाइप करें और ऐप लाइब्रेरी तक पहुंचने के लिए एक बार और स्वाइप करें। अब अपने एप का नाम डालकर सर्च करें। इसके बाद आपकी एप दिखाई देंगी। यहाँ से आप फिर से एप को होम स्क्रीन में सेट कर सकते हैं।


Siri & Search से ऐप कैसे हाईड करें


दोस्तों यदि आप होम स्क्रीन में बने एप्लीकेशन के पुरे पेज को या एक से ज्यादा एप्लीकेशन को  छुपाना चाहते हैं तो नीचे बताई स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने आईफोन की सेटिंग ऐप खोलें और सिरी एंड सर्च पर टैप करें।
  • अब यहाँ आपको आईफोन की सभी एप दिखाई देगी
  • ऐप सेक्शन तक नीचे स्क्रॉल करें और उस ऐप पर क्लिक करें जिसे आप छिपाना चाहते हैं।
  • अब यहाँ आपको Show App in Search, Show Content in Search. दो आप्शन मिलेंगे। इनके सामने बने दोनों बटन को ऑफ करें।
  •  इसके बाद Learn from this App, Show on Home Screen, Suggest App, and Suggestion Notifications इन सभी के सामने बने हुए बटन को भी ऑफ कर दें।

ऐसा करने के बाद आपकी एप्लीकेशन से सम्बंधित सभी जानकारी हाईड हो जायेगी। अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा छुपाई हुई एप्लीकेशन को सर्च भी करना चाहेगा तो वो शो नहीं होगी।


App Store Purchase History से App कैसे  छुपाएं


एप स्टोर से एप्लीकेशन हाईड करने के लिए नीचे दिए चरणों का पालन करें।

hide app in store

  • सबसे पहले आईफोन का ऐप स्टोर ऐप खोलें और ऊपरी-दाएँ कोने में अपने प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सभी App देखने के लिए Purchased पर क्लिक करें।
  • अब My Purchases पर क्लिक करें।

app chupayen

  • यहाँ जिस App को हाईड करना चाहते हैं, उस App को left swipe कीजिये।
  • ऐसा करने से आपको Hide का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें और Done पर टैप करें।
  • इसके बाद आपकी एप हाईड हो जायेगी।

तो दोस्तों इस तरह से आप एप स्टोर से एप्लीकेशन को छुपा सकते हैं।


आज क्या सीखा


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने 3 अलग अलग तरीके से जाना कि किसी भी Apple iphone से App कैसे छुपाते हैं, Apple App Hide karne Ka Best tarika कौन कौनसा हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Iphone पर किसी भी Apps को कैसे Hide करें ? जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

 

Leave a Comment