नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा पर आज हम जानेंगे कि नमस्ते Instagram Page कैसे बनाये (how to make instagram page in hindi)
अगर आप भी इंस्टाग्राम पर अपनी बिजनेस को बढ़ाने के लिए Business Page Create करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप पेज बनाना बताएँगे।
आज इंस्टाग्राम बिजनेस का सबसे अच्छा माध्यम बन चुका है। जहां से आप अपने प्रोडक्ट को सेल करके व्यापार को सफलता की ओर ले जा सकते हैं।आज इस प्लेटफार्म पर बड़ी-बड़ी कंपनियां ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी भी विज्ञापन करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।
अगर आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर हैं तो आप एक बिजनेस पेज क्रिएट करके अपने व्यापार के उत्पाद को लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।
बिजनेस पेज बनाने के लिए आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट होना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो पहले अकाउंट बनाएं और यदि आपके पास पहले से खाता है तो चलिए Instagram par Page Kaise Banaye को जान लेते हैं।
आपको Instagram पर किसने Block किया है कैसे देखें
instagram पर business page create कैसे करें
दोस्तों यहाँ बताई गई स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से पेज बना सकते हैं तो चलिए नीचे बताये निर्देशों का पालन करके एक instagram page create करें।
- सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम एप को ओपन करें।
- इसके बाद नीचे अपनी profile photo पर क्लिक करें।
- अब उपर राईट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Setting या Setting and privacy पर जाना हैं।
- अब यहाँ कुछ आप्शन दिखाई देंगे, इसमें आपको Account का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद सबसे नीचे Switch to Professional Account मिलेगा नहीं मिले तो Account type and tools पर क्लिक करें।
- अब आपको Continue पर क्लिक करते जाना हैं जब तक कि Category के page में नहीं पहुँच जाते हैं।
- Category के पेज में आने के बाद यहाँ आपको अपनी रूचि या Business के हिसाब से Category को select करना है।
- इसके बाद यदि आप पेज की Display Profile दिखाना चाहते हैं तो उपर दिए बटन को इनेबल कर दीजिये और फिर Done पर क्लिक करें।
- अब यहाँ आपको दो आप्शन मिलेंगे Business /Creator अगर आप कोई व्यापार करते हैं तो Business और यदि आप कुछ बनाते हैं या लिखते हैं तो Creator चुने। इसके बाद Next पर क्लिक करें।
- इसके आपको प्रोफाइल Complete करने के लिए कहा जाएगा तो आप Email I’d और Mobile Number डालकर जरुर रजिस्टर करें।
- इसके बाद अपनी प्रोफाइल में “नाम, अबाउट, आपके गोल्स” आदि चीजें Set कर लेनी है।
- अगले पेज में प्रोफेसनल डेसबोर्ड मिलेगा। जिसके द्वारा आप अकाउंट, पोस्ट, स्टोरी की Reach, likes, comments और Audience को ट्रैक कर सकते हैं।
- बधाई हो आपका पेज बनकर तैयार हो गया हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप इंस्टाग्राम अकाउंट पर पेज क्रिएट कर सकते हैं। अपना बिज़नस पेज बनाकर व्यापार को ग्रो कर सकते हैं।
Private Instagram Account Ki Profile, Photo View Karne Ke Best Tarike
आज क्या सीखा
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान सी स्टेप्स में जाना कि इंस्टाग्राम आईडी पर पेज कैसे बनाएं, अपना बिजनेस पेज कैसे बनाते हैं।
अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोफेशनल बिजनेस पेज बनाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Instagram Page कैसे बनाये को जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत
ये भी पढ़ें