नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे अपने Android Phone की Screen को Laptop में कैसे देखें
अगर आप भी मोबाइल की स्क्रीन को लैपटॉप में चलाकर Movie, Youtube, Gameका आनंद लेना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मजेदार होने वाली है।
मोबाइल की डिस्प्ले को कंप्यूटर या लैपटॉप में चलाने के फीचर को cast कहते हैं। अगर आप Mobile Screen को computer या laptop पर देखना चाहते हैं तो आप ये कर सकते हैं।
आजकल लगभग सभी Android Device में Cast नाम से Feature होता हैं तो संभव हैं कि यहाँ आपके मोबाइल में भी जरुर मिलेगा। इसलिए आपको थर्ड पार्टी एप को इनस्टॉल करने कि जरूरत नहीं हैं।
आप बिना एप के अपने फोन की डिस्प्ले हो दूसरे डिवाइस में देख सकते हैं यानि Movie या youtube जैसे प्लेटफार्म को आसानी से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर चला देख पायेंगे। आज भी कई लोगो को नहीं पता हैं कि mobile ki screen Laptop me kaise chalaye
Casting क्या है ?
स्क्रीन कास्टिंग (Mirror या Screen Casting) एक प्रक्रिया है, जिसमें डिवाइस की डिस्प्ले को दूसरे डिवाइस पर स्ट्रीम किया जाता है। जिसके माध्यम से आप जो भी मोबाइल में देखते हैं वो सभी बड़ी डिस्प्ले में दिखाई देता हैं।
मोबाइल की डिस्प्ले को वायरलेस और USB कनेक्शन के द्वारा दूसरे डिवाइस जैसे प्रोजेक्टर, टीवी में चलाया जा सकता हैं। Casting फीचर छोटी स्क्रीन को बड़ी Display पर चलाने की सुविधा देता हैं।
Mirror या Display Casting के कई device उपलब्ध हैं। जैसे Google Chromecast, Microsoft Wireless Display Adapter, Apple AirPlay, OBS Studio आदि। ये उपकरण आपको अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर, टैबलेट आदि को एक बड़े डिस्प्ले पर चलने की सुविधा देते हैं।
Mobile screen को Computer / Laptop पर Cast करके कैसे देखे ?
मोबाइल की डिस्प्ले को आप दो माध्यम से Share कर सकते हैं USB और Wireless Connection के माध्यम से जो आजकल सभी मोबाइल में मिलना आम हैं। वैसे जिन लोगो को अपने में Youtube, Movie, Game, App को बड़ी स्क्रीन में चलाने की इच्छा रखते वों Cast के द्वारा पूरी कर सकते हैं।
अगर आपके मोबाइल मोबाइल में Cast system नहीं तो चिंता नहीं करें इन्टरनेट और प्ले स्टोर पर ढेरों ऐसी एप्लीकेशन और सॉफ्टवेर मिल जाते हैं जो आपकी मोबाइल की स्क्रीन को बड़ी डिस्प्ले जैसे led tv, computer और laptop पर दिखाने की सुविधा देते हैं। चलिए अब आपको बताते है की मोबाइल की स्क्रीन कंप्यूटर और लैपटॉप पर कैसे चलायें।
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर की स्क्रीन में लेफ्ट साइड में बने विंडोज आइकॉन पर क्लिक करे और Setting पर क्लिक करे।
- यहां पर आपको System, Device, Phone, Network & Internet, personalisation जैसे कई ऑप्शन दिखेगे, इसमें Devices वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद यहां पर Connected Device पर क्लिक करे, यहां पर आपको add A Device वाला ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करके फ़ोन को कंप्यूटर को कनेक्ट कर देना है।
- इसके बाद अपने फोन के Hotspot से कंप्यूटर के Wifi को Connect कर देना हैं।
- अब कंप्यूटर मे राइट साइड में नीचे नोटिफिकेशन वाला आइकॉन दिखेगा, जिस पर क्लिक करने पर कुछ ऑप्शन दिखेगे, उसमें Project का का आप्शन मिलेगा, उस क्लिक करे।
- उसके बाद आपको Pc Screen Only, Duplicate आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमे Connect to A Wireless Display वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद कनेक्ट किये हुए डिवाइस का नाम कंप्यूटर में दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके मोबाइल में नोटिफिकेशन में Screen Cast नाम से ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके चालू करें। ऐसा करते ही फोन की डिस्कोप्ले कंप्यूटर पर दिखाई देने लगेगी।
कृपया ध्यान दें – Window 10 में Cast और Project वाला ऑप्शन मिलता है, अगर आपके कंप्यूटर में Windows 10 है तभी इस फीचर का उपयोग कर सकते है, अगर आपके कंप्यूटर में Windows 7 या Windows 8 आदि है तो उसमे यह फीचर नही मिलेगा लेकिन चिंता नहीं करें यदि आप computer में Windows 7 में PC Casting करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारें एप्लीकेशन मिले जायेंगे।
फोन की डिस्प्ले को कंप्यूटर में कैसे चलाये ?
जैसा की आपको मेने पहले बताया स्क्रीन कास्ट का विकल्प आपको लगभग सभी फोन में मिल जाता हैं लेकिन अगर फिर भी ये विकल्प आपके फोन में नहीं मिलता हैं तो भी आपके लिए कई विकल्प मौजूद हैं।
यहाँ बताये गए तरीके से आप Screen Mirroring के साथ में Broadcasting और Recording भी कर सकते है। यहाँ पर आपको best Display mirror phone to laptop app के बारें में बताऊंगा, जिससे आप अपने फोन को बड़ी डिस्प्ले में देख पाएंगे।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Screen Stream Mirroring एप इनस्टॉल करें और ओपन करे।
- इसके बाद USB Debugging के माध्यम से कंप्यूटर से कनेक्ट करे।
- मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के बाद एप्प में Screen Mirroring का एक Url मिलेगा।
- अब इस यूआरएल को अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र खोलें, आपको Mobile Display को Computer में देख सकते है।
Short Process Cast Display
-
Select Start > Settings > System > Projecting to this PC .
- Under Add the “Wireless Display” optional feature to project to this PC, select Optional features.
- Select Add a feature, then enter “wireless display.”
- Select the check box next to Wireless Display from the list of results, then select Install.
- After “Wireless Display” is installed, manage your projecting preferences on the Projecting to this PC page in Settings.
- On the PC you’re projecting to, launch the Connect app by entering “Connect app” in the search box on the taskbar, and selecting Connect in the list of results.
- On the device you’re projecting from, go to the screen mirroring settings (sometimes called cast settings), and select your PC to connect to it. If you’re projecting from a PC, you can also select Windows logo key + K and select the PC you’d like to connect to.
Best Display mirror Computer और Mobile software
Computer/ Laptop
- AirDroid (Windows & Mac)
- Mobizen (Windows)
- Vysor (Windows & Mac)
- ApowerMirror (Windows & Mac)
Android Mobile
- AirDroid Cast
- ApowerMirror
- Mirroring360
- TeamViewer
- Google Home
- MirrorTo
- WonderShare MirrorGo
- AnyDesk
- LetsView
- VNC Viewer
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम जाना की अपने Mobile screen को Laptop में कैसे देखे, mobile Display ko Laptop me kaise dekhe इसके साथ Computer और Laptop में Display mirror वाले Best Application और software कौनसे हैं
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट अपने Android Phone की Screen को Laptop में कैसे देखें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें